IPL 2023 अजिंक्य रहाणे ने सीजन के पहले ही मैच में बनाया शानदार रिकॉर्ड

IPL 2023 के पहले से निर्धारित मैचों के मुताबिक IPL का 12वां मैच Chennai Super Kings और Mumbai Indians के बीच खेला जा चुका है। जिसमें Chennai Super Kings ने जीत हासिल की है। इस मैच में CSK के तूफानी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अपनी शानदार बल्लेबाजी करते हुए कुछ रिकॉर्डो के ऊपर अपना नाम दर्ज कर लिया है।

अजिंक्य रहाणे की MI के खिलाफ तूफानी बल्लेबाज़ी

IPL टीम CSK की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव के कारण अजिंक्य रहाणे को आईपीएल सीजन 2023 में खेलने का मौका मिला जिससे दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस अवसर का फायदा बहुत अच्छे तरीके से उठाया। Mumbai Indians के 158 के स्कोर का पीछा करते हुए इस हैरतअंगेज खिलाड़ी ने मात्र 19 गेंदों पर ही 50 का स्कोर बना डाला। और पूरे मैच में उन्होंने 27 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली जिनमें उनके 3 छक्के और 7 चौके शामिल हैं। इस प्रकार अजिंक्य रहाणे इस सीजन के सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है।

IPL मैच के आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज़

इस रिकॉर्ड से अजिंक्य रहाणे ने शार्दुल ठाकुर और जोश बटलर को भी पीछे धकेल दिया है। जिन्होंने IPL 2023 सीजन  में सबसे तेज अर्थ शतक लगाने का रिकार्ड अपने नाम किया था। उन्होंने 20 – 20 गेंदों में यह अर्ध शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था । लेकिन इस मैच की तूफानी बल्लेबाजी से अजिंक्य रहाणे ने मात्र 19 गेंदों पर IPL 2023 सीजन का सबसे तेज शतक लगा दिया है जिससे वह इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आ गए हैं।

CSK के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बने दूसरे बल्लेबाज

इस मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बल्लेबाजी में अर्धशतक से वह चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल टीम के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ चुके हैं। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मोइन अली ने भी मुंबई में खेले गए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक मैच में उन्होंने भी 19 रनों में अर्धशतक जड़ा हुआ है।

IPL इतिहास में सबसे तेज औसत से रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

पर अब देखा जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अभी भी सुरेश रैना के ही पक्ष में है 2014 में खेले गए चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच के एक आईपीएल मैच में उन्होंने मात्र 16 गेंदों में अर्धशतक मार दिया था। और सुरेश रैना की 25 गेंदों की उस पारी में उन्होंने 87 रनो की बड़ी हैरतअंगेज और तूफानी बल्लेबाजी की थी।

हमारे यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *