Arshdeep Singh or Umran Malik Who is best Bowler

Arshdeep Or Umran Malik इस पूर्व खिलाड़ी ने बताया अपना बेस्ट गेंदबाज़ और वजह भी

जैसा कि आपको पता ही होगा IPL 2022 के बाद काफी भारतीय तेज गेंदबाज अपनी तेजतर्रार गेंदबाजी और अपनी स्किल से सारे क्रिकेटरों को और सिलेक्टर्स को काफी सोच-विचार करने पर मजबूर कर दिया है और इसीलिए पिछले  कुछ टाइम से क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व क्रिकेटर भारतीय बॉलरों को एक दूसरे से कंपेयर करते हुए दिखाई दे रहे हैं लोग अभी से ही Bumrah और Shami का रिप्लेसमेंट ढूंढने में लग गए हैं। और इसी में एक पूर्व क्रिकेटर मौजूदा कमेंटेटर क्रिकेट एक्सपर्ट Arshdeep Or Umran Malik में से अपना फेवरेट बॉलर और वजह भी बताया है।

Umran Malik (Video Source :- Umran Malik Instagram)

बाबा का बुलडोजर वाला फैन पंहुचा ओवल, स्टेडियम में मची खलबली देखें वीडियो

2022 IPL में शानदार प्रदर्शन करने की वजह से Arshdeep Singh और Umran Malik को टीम इंडिया में शामिल किया गया है और यह दोनों प्लेयर टीम इंडिया में डेब्यू भी कर चुके हैं। इन दोनों खिलाड़ियों की उम्र भले ही काफी कम है लेकिन इनके कारनामे काफी बड़े हैं। यह दोनों खिलाड़ी इतनी कम उम्र में ही टीम इंडिया की नीली जर्सी तक सफर तय कर लिए है।और टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने Arshdeep Or Umran Malik में अपना बेस्ट गेंदबाज भी बताया है आकाश चोपड़ा ने यह भी बताया कि Arshdeep Singh Or Umran Malik में से कौन सा गेंदबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी ज्यादा किफायती और विकेट टेकर हो सकता है।

Indian Team (Video Source :- Umran Malik Instagram)

Kl Rahul Surgery के बाद दी बड़ी खुशखबरी शेट्टी के कमेंट के बाद वायरल हुआ वीडियो  – Cricket News In Hindi

आकाश चोपड़ा ने बताया Arshdeep Or Umran Malik में से अपना बेस्ट गेंदबाज़ :-

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और मौजूदा कमेंटेटर Akash Chopra का मानना है कि Arshdeep Or Umran Malik में से Arshdeep Singh Akash Chopra के बेस्ट गेंदबाज है Akash Chopra ने Arshdeep Singh को अपना बेस्ट गेंदबाज बताते हुए कहा कि –

“Arshdeep Singh इंटरनेशनल मैचों में काफी अच्छा कर सकते हैं और वह इंटरनेशनल मैचों के लिए ही बने है Arshdeep Singh लेफ्टआर्म गेंदबाज है Arshdeep Singh लगातार यॉर्कर डाल सकते हैं। और अभी टीम इंडिया में  तेज लेफ्ट आर्म गेंदबाज की जरूरत भी है, Arshdeep के पास ज्यादा अच्छी स्किल भी है डेथ ओवर्स में बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए तरसा देते हैं। मेरी राय में Arshdeep Singh Umran Malik से ज्यादा स्किलफुल है और इसीलिए मैं Arshdeep Singh को अपना बेस्ट गेंदबाज मानता हूं।”

Akash Chopra (Video Source :- Akash Chopra Instagram)

क्रिकेट Reels और शॉर्ट्स देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर जाएं

आंकड़े भी आकाश चोपड़ा को सही बता रहे है :-

Arshdeep Singh डेव्यू :-

Arshdeep Singh ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में डेब्यू किया उन्होंने डेब्यू के दौरान ही 21 गेंदों में 2 विकेट झटकते हुए 18 रन खर्च किए इसके दौरान दौरान Arshdeep Singh का इकोनामी रेट 5.14 का था अगर बात करें आईपीएल मैचों की तो Arshdeep Singh 37 मुकाबलों में 40 विकेट अपने नाम किए हैं और वही इकोनामी रेट 8.35 का रहा है

बेताब Dhawan नहीं कर सकते अब और इंतजार वीडियो में साफ़ पता चल रहा है

Arshdeep Singh (Video Source :- Arshdeep Singh Instagram)

Umran Malik डेव्यू :-

Umran Malik 3 T20I मुकाबले में 54 गेंदों पर 12.44 के इकॉनमी रेट से 122 रन दिए है और 2 विकेट झटके है ऐसे में साफतौर पर जाहिर हो रहा है की कौन सा गेंदबाज़ ज्यादा किफायती है। और इसीलिए Arshdeep Or Umran Malik में से Akash Chopra ने Arshdeep Singh को अपना बेस्ट गेंदबाज़ बताया है।

और पढ़ें :-

बाबा का बुलडोजर वाला फैन पंहुचा ओवल, स्टेडियम में मची खलबली देखें वीडियो – Cricket News In Hindi

बेताब Dhawan नहीं कर सकते अब और इंतजार वीडियो में साफ़ पता चल रहा है – Cricket News In Hindi

Kl Rahul Surgery के बाद दी बड़ी खुशखबरी शेट्टी के कमेंट के बाद वायरल हुआ वीडियो  – Cricket News In Hindi

Top 5 Beautiful Women Cricketer जो अपनी सुंदरता से किसी भी एक्ट्रेस को दे सकती है मात – Cricket News In Hindi

T20 World Cup 2022 के लिए सहवाग ने बताया टॉप 3 बैट्समैन कोहली को किया बाहर – Cricket News In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *