Kl Rahul Surgery के बाद दी बड़ी खुशखबरी शेट्टी के कमेंट के बाद वायरल हुआ वीडियो
Kl Rahul Surgery के बाद बल्ले के साथ पहली बार नजर आए हैं और ये फैंस देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। क्योंकि Kl Rahul ने अपना लास्ट इंटरनेशनल मैच फरवरी में खेला था। और Kl Rahul के पोस्ट के नीचे शेट्टी का कमेंट आने के बाद तो फैंस में कुछ अलग ही उत्साह बढ़ता हुआ नजर आया और शेट्टी ने अपने कमेंट से जीता फैंस का दिल।
Athiya Shetty KL Rahul के बिना नहीं रह सकती, दिख रहा तस्वीरों में साफ साफ
KL Rahul का टीम में वापसी का इंतजार अभी भी जारी है KL Rahul इंजरी के कारण South Africa से होने वाली सीरीज से बाहर हो गए थे। और सर्जरी के चलते एकमात्र Test Match England के खिलाफ भी वह नहीं खेल पाए टेस्ट के बाद भारत का मुकाबला England से England में ही टी20 और वनडे मैच होने वाला है इसमें भी KL Rahul टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे लेकिन हाल ही में KL Rahul ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वो जिम में बैटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं और इस वीडियो पे सुनील शेट्टी ने कमेंट किया है जो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।
Harshal Patel Ishan Kishan को हार्दिक पंड्या ने बीच मैदान पर दी गाली देखें वीडियो
Kl Rahul ने फरवरी में खेला था अपना आखिरी International Match :-
Kl Rahul को वेस्टइंडीज से होने वाले मैच की सीरीज में भी जगह नहीं मिली क्योंकिKl Rahul काफी वक्त से इंजरी और Surgery के कारण मैच से दूर है। अगर देखा जाए तो फरवरी 2022 से Kl Rahul ने एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है आखरी बार एल राहुल ने आईपीएल में खेला था। और वह आईपीएल में लखनऊ सुपरजॉइंट की कप्तानी भी की थी। उन्होंने अपनी कप्तानी में लखनऊ को आईपीएल के सेमीफाइनल तक लेकर भी गए थे। लेकिन इसके बाद लखनऊ सुपरजाइंट्स सेमीफाइनल में बेंगलुरु से हारने के बाद IPL 2022 के सीजन से बाहर हो गई। और केएल राहुल इस सीजन में अपने सारे मैच भी खेले थे।
अगर इंटरनेशनल मैचों की बात करें तो वह आखरी बार टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था तो वहां पर उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। और अब Kl Rahul Surgery के चलते वेस्टइंडीज मैचों की सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।
क्रिकेट Reels और शॉर्ट्स देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर जाएं
Rahul के पोस्ट पर Kl की गर्लफ्रेंड आथिया शेट्टी के पिता सुनील शेट्टी ने किया कमेंट वायरल हो रहा वीडियो :-
Rahul Surgery से पहले South Africa के साथ खेली जाने वाली 5T20 मैचों की सीरीज के लिए कप्तानी दी गई हुई थी लेकिन Kl Rahul Surgery करवाने के कारण उस मैचों से बाहर हो गए और फिर उसकी कप्तानी ऋषभ पंत को दे दी गई Kl Rahul मैच से बस 1 दिन पहले इंजर्ड हुए थे।
Top 5 Beautiful Women Cricketer जो अपनी सुंदरता से किसी भी एक्ट्रेस को दे सकती है मात – Cricket News In Hindi
अगर बात करें उस टी20 मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों में टीम इंडिया दोनों मैच हार गई थी। और लास्ट के 2 मैचों में टीम इंडिया ने अच्छी वापसी करते हुए दो मैच जीत लिए, लेकिन आखिरी में बारिश के कारण धुल गया इसीलिए यह सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुआ। और Kl Rahul Surgery के लिए अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जर्मनी चले गए हालांकि केएल राहुल की सर्जरी सक्सेसफुल हो गई है।
और अब Kl Rahul Surgery के बाद टीम में वापसी के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। इसी तैयारी का एक वीडियो Kl Rahul ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। जिसपे Kl Rahul की गर्लफ्रेंड आथिया शेट्टी के पिता सुनील शेट्टी ने कमेंट किया, और फैन को यह कमेंट काफी ज्यादा अच्छा लगा। फैंस ने इसे काफी ज्यादा लाइक और शेयर किया इसीलिए यह वीडियो काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। ऐसे ही क्रिकेट खबरों के लिए क्रिकेटवाला डॉट इन पर बने रहे।
और पढ़ें :-
Athiya Shetty KL Rahul के बिना नहीं रह सकती, दिख रहा तस्वीरों में साफ साफ – Cricket News In Hindi
INDvsENG Shardul Thakur ने England के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में भरी हुंकार – Cricket News In Hindi
Harshal Patel Ishan Kishan को हार्दिक पंड्या ने बीच मैदान पर दी गाली देखें वीडियो – Cricket News In Hindi
INDvsIRE Umran Malik को क्यों दिया आखिरी ओवर हार्दिक ने बताया खास वजह – Cricket News In Hindi
Top 5 Beautiful Women Cricketer जो अपनी सुंदरता से किसी भी एक्ट्रेस को दे सकती है मात – Cricket News In Hindi
T20 World Cup 2022 के लिए सहवाग ने बताया टॉप 3 बैट्समैन कोहली को किया बाहर – Cricket News In Hindi