पाकिस्तान टीम का स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल हो सकता है T20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर
पाकिस्तान को अभी हाल ही में एक काफी खासा बड़ा झटका लगा है। और इस झटके की वजह से पाकिस्तान टीम का स्टार खिलाड़ी T20 World Cup 2022 से बाहर भी हो सकता है। आपको बता दें 14 अक्टूबर को क्राइस्टचर्च में पाकिस्तान न्यूजीलैंड के त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मैच खेला जा रहा था जिसमे पाकिस्तान ने मेजबान न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया है। अगर बात करें पाकिस्तान के बल्लेबाजों का तो पाकिस्तान की ओर से हैदर अली और मोहम्मद नवाज ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की जिसकी वजह से पाकिस्तान ने 3 गेंद शेष रहते ही न्यूजीलैंड के द्वारा दिए गए 164 के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर दिया।
पाकिस्तान टीम का त्रिकोणीय सीरीज जीतना :-
यह त्रिकोणीय सीरीज जीतने से जहाँ पाकिस्तान टीम और काफी तमाम पाकिस्तानी प्रशंसक इस जीत से काफी खुश दिखाई पड़ रहे हैं। वही अब पाकिस्तानी प्रशंसकों को एक चिंता भी सता रही है आसिफ अली के घुटने में लगी चोट कहीं ज्यादा गंभीर ना हो जाए। आपको बता दें इसी फाइनल मैच में जब पाकिस्तान टीम फील्डिंग कर रही थी तो बाउंड्री लाइन पर खड़े आसिफ अली गेंद को रोकने के चक्कर में घुटने के बल से काफी तेजी से गिरे और जिसके बाद आसिफ अली को मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा।
Shardul Thakur हुए गुस्सा तो हरभजन सिंह ने मांगी माफी जाने वजह
Asif Ali हुए इंजर्ड :-
आसिफ अली पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मैच में चोटिल हो गए। यह बात तब की है जब तीसरे ओवर में पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद वसीम जूनियर गेंदबाजी करने आए और ओवर की पहली ही गेंद पर Devon Conway ने एक बेहतरीन शॉट खेला जिसका पीछा करते हुए आसिफ अली काफी गलत तरीके से गिर गए। और उनके घुटने में काफी दर्द महसूस हुआ। आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं उनके दर्द का कि जब तक फिज़िओ मैदान पर नहीं आए तब तक वह बाउंड्री लाइन पर ही लेटे रहे। फिजियो आते ही उन्हें मैदान के बाहर लेकर गए उसके बाद उनका इलाज हुआ।
रिकॉर्डिंग सीरीज के फाइनल में जीती पाकिस्तानहालांकि वह अपनी टीम पाकिस्तान के लिए बल्लेबाजी करने उतरे तो पाकिस्तान के तमाम प्रशंसक खुश हुए। भले ही आसिफ अली ने इस फाइनल मैच में मात्र 1 रन का ही कंट्रीब्यूशन कर पाए हो लेकिन आसिफ अली पाकिस्तान टीम में T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं। और इसीलिए पाकिस्तान टीम और पाकिस्तान क्रिकेट फैंस जरूर चाहेंगे कि आसिफ अली जल्द से जल्द फिट हो जाए।
हमारे यूट्यूब पे जाने के लिए क्लिक करे
त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में जीती पाकिस्तान :-
त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने इस मैच को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया है। इस फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अपनी 38 गेंदों की पारी में 4 चौके और दो छक्कों की मदद से 59 रन बनाकर अपनी टीम को एक अच्छा स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाया था। अगर कप्तान केन विलियमसन के अलावा बात करें तो ग्लेन फिलिप्स ने मात्र 22 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाए थे। वही पाकिस्तान के गेंदबाजी की बात करें तो हैरिस रउफ और नसीम शाह ने दो-दो विकेट झटके।
न्यूजीलैंड के इस स्कोर के जवाब में पाकिस्तान टीम इस स्कोर को चेज़ करने के लिए उतरी तो मोहम्मद रिजवान 19 गेंदों में 34 और मोहम्मद नवाज ने मात्र 22 गेंदों में 3 छक्के और दो चौके की मदद से 38 रन बना डाले। और पाकिस्तान के फिनिशर हैदर अली ने भी मात्र 15 गेंदों में 31 रन की विस्फोटक पारी खेलकर पाकिस्तान टीम के जीत में अहम भूमिका निभाया। अगर न्यूजीलैंड के बॉलिंग की बात करें तो माइकल ब्रेसवेल ने 4 ओवर में मात्र 14 रन देकर दो विकेट भी झटके।