इन दिग्गज खिलाड़ियों ने चुनी आल टाइम IPL प्लेइंग XI देखें पूरी लिस्ट

स्पिन के जादूगर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट आईपीएल प्लेइंग इलेवन में साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मिस्टर 360 डिग्री एबी डिविलियर्स को टीम में शामिल नहीं किया। और उन्होंने जिक्र किया कि क्यों कूल कैप्टन और आईपीएल ट्रॉफी के चार बार विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को टीम में शामिल किया है।

जितेश शर्मा ने बताया कैसे हुआ उनका टीम इंडिया में सिलेक्शन पढ़ें पूरी खबर

जैसा कि आप जानते हैं एम एस धोनी और एबी डी विलियर्स क्रिकेट दुनिया के बहुत ही जाने-माने खिलाड़ी हैं। जो देखते-देखते कुछ ही पलों में पूरे गेम का पासा पलट दिया करते थे। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के चर्चे पूरी दुनिया में है उनको कूल कैप्टन और मैच फिनिशर के नाम से भी जाना जाता है और वहीं दूसरी तरफ एबी डिविलियर्स की शानदार बल्लेबाजी की वजह से उसको मिस्टर 360 डिग्री के नाम से जाना जाता है।

इन दिग्गज खिलाड़ियों ने बताई आल टाइम IPL की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

जिओसिनेमा का बहुत ही चर्चित शो लीजेंड लाउंज में इन दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी बेस्ट आईपीएल प्लेइंग इलेवन चुनी जिसमें सुरेश रैना, पार्थिव पटेल, क्रिस गेल, रोबिन उथप्पा और अनिल कुंबले शामिल थे। गौरतलब बात यह है कि अनिल कुंबले को छोड़कर सभी दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 में एबी डिविलियर्स को टीम में शामिल किया पर अनिल कुंबले ने एबी डी विलियर्स को अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया।

अनिल कुंबले ने कहा

अनिल कुंबले ने इस बात को अहम् भूमिका देते हुए कहा की “प्लेइंग इलेवन में एबी डी विलियर्स को चुनना बहुत ही कठिन है। महेंद्र सिंह धोनी पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं। और वो टीम के कप्तान और विकेटकीपर हैं और छठे नंबर पर मैं कायरन पोलार्ड को देखता हूं। और इस पोजीशन के लिए मैं एक ऐसे खिलाड़ी को देखता हूं जिसका प्रभाव मैच जिताने में कितना अच्छा है और उसने अतीत में कितने टाइटल जीते हैं।”

शुभमन गिल की बहन किसी हीरोइन से कम नहीं है, तस्वीरों से बढ़ा रही है इंटरनेट का पारा

हालांकि अनिल कुंबले की बेस्ट प्लेइंग इलेवन को छोड़कर सभी दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन की लिस्ट निकाली जो आपको जानकर खुशी होगी कि दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल में एबी डिविलियर्स ने कुल 184 मैचों में भाग लिया जिसमें उन्होंने 5162 रन बनाए हैं।

देखें दिग्गज खिलाड़ियों की बेस्ट ऑल टाइम प्लेइंग XI

सुरेश रैना, क्रिस गेल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, रोहित शर्मा, एम एस धोनी (कप्तान व विकेटकीपर), सुनील नारायन, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और लसिथ मलिंगा।

ऐसे ही हिंदी क्रिकेट खबरों के लिए बने रहे क्रिकेटवाला डॉट इन वेबसाइट पर। आप हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर भी जुड़ सकते हैं वहां पर आप क्रिकेट कॉन्टेस्ट में भाग लेकर एक बड़ा अमाउंट भी जीत सकते हैं क्रिकेट कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए कोई भी रजिस्ट्रेशन फीस या किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं लिया जाता है। आपको बस कुछ प्रश्नों के जवाब देने होते हैं अगर आपका जवाब सही होता है तो आप इनाम जीतने के हकदार होते हैं। अगर आप क्रिकेट से रिलेटेड कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमें टि्वटर पर Cricketwala22 टैग करके पूछ सकते हैं। या आप हमे डायरेक्ट DM और कमेंट भी कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *