Cameron Bencroft के बयान से Australia में आया भूचाल
Cameron Bencroft के बयान से एक बार फिर Cricket Australia में तीन साल पुराना घाव ताजा हो गया है |
Because “Cameron Bencroft” ने अपने बयान में बताये है की बॉल टेम्परिंग में कुछ बोलर्स भी शामिल थे and इसी बयान से ही Cricket Australia में तूफान सा आ गया है | Cricket Australia की एक जांच टीम ने कैमरन बेनक्राफ्ट से पूछ ताछ करने गयी ताकि पता चल सके की Camron Bencroft के पास 2018 में हुए बॉल टेम्परिंग मामले को लेकर कोई नयी सूचना है या नहीं | And ऐसी ही घटना के बाद ही Cricket Australia ने मौजूदा कप्तान Stive Smith And Voice Captain David Warner को एक एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया था | And वहीं कैमरन बेनक्राफ्ट के पास Sand Paper ( रेगमाल ball को छेड़छाड़ करने के लिए ) मिला था इसलिए Bencroft को 9 महीने के लिए निलंबित किया गया हुआ था |
Cameron Bencroft बेन ओलिवर रे
Cricket Australia के National Team के हेड बेन ओलिवर रे सोमवार को कहा की ” Moral Unit ने Camron Bencroft से Contact किया था की So चल सके की वह अपने पिछले बयान में और कुछ जोड़ना चाहते है या नहीं
“espncricinfo” ने ओलिवर के हवाले से कहा, ‘‘बेशक उस घटना की विस्तृत जांच हुई थी। इसके बाद कार्रवाई की गई थी।’’
उन्होंने कहा,‘‘मुझे लगता है कि हमने हर समय यही रुख अपनाया कि if किसी के पास उस घटना के संदर्भ में कोई नई सूचना है तो हम लोगों को आगे आने और नैतिक इकाई के साथ इस पर बात करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।’’
ओलिवर ने कहा,
‘‘हमारी नैतिक इकाई ने Camron Bancroft से दोबारा बात करते हुए उन्हें आमंत्रित किया है कि अगर उसके पास कोई नई सूचना है तो बताए। हम इस पर उसके जवाब का इंतजार करेंगे, हमें अब तक जवाब नहीं मिला है।’’
ये भी पढ़े