Champions Trophy 2025: ये तीन भारतीय बल्लेबाज़ फाइनल में बना सकते है सबसे ज्यादा रन

Champions Trophy 2025: ये तीन भारतीय बल्लेबाज़ फाइनल में बना सकते है सबसे ज्यादा रन

Champions Trophy 2025 टूर्नामेंट अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच चुका है। इस टूर्नामेंट में दुनिया की 8 सबसे बड़ी टीमों ने हिस्सा लिया और उसमे से अब 2 टीम फाइनल में पहुंच चुकी है जिसका मुकाबला कल दुबई में होने जा रहा है।

इस में हम उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बात करने वाले है जो कल के मैच में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाते हुए दिखाई पड़ सकते है और इस बार फिर से भारतीय टीम को चैंपियन बना सकते है।

विराट कोहली – बड़े टूर्नामेंट का खिलाडी

जैसा की हम सभी को ही पता है की विराट कोहली सभी बड़े टूर्नामेंट में काफी अच्छा परफॉर्म करते है। और उनका ICC टूर्नामेंट में बेहद ही शानदार रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने हमेशा ही बड़े टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी वजह से उनसे इस टूर्नामेंट के फाइनल में भी सबसे बड़ी उम्मीद है।

विराट कोहली का ICC टूर्नामेंट में कुछ इस तरह का प्रदर्शन रहा है।

वर्ष 

मैच 

रन 

औसत 

स्ट्राइक रेट

2023

29

1584

63.36

102.50

2024

10

605

60.50

98.40

Shubman Gill – टीम इंडिया के नए रन मशीन

Champions Trophy 2025 – जैसा की हम सबने पिछले कुछ सीरीज में देखा की शुभमन एक युवा प्रतिभाशाली होनहार खिलाड़ी है। उन्हें इसलिए क्रिकेट वर्ल्ड में प्रिंस के नाम से भी जाना जाता है वो फ़िलहाल टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में ओपनिंग करते है और नई गेंद को बेहद ही शानदार तरीके से फेस करते है और उसपे रन भी बनाते है। और इस वजह से वो इस मंच के लिए पूरी तरह से तैयार है।

आइये देखते है शुभमन गिल के आंकड़े

वर्ष 

मैच 

रन 

औसत 

स्ट्राइक रेट

2023

29

1584

63.36

102.50

2024

10

605

60.50

98.40

KL Rahul – भारतीय टीम के मजबूत स्तम्भ

के एल राहुल भारतीय टीम के उन खिलाड़ियों में से एक है जिनके ऊपर सबसे ज्यादा भरोसा किया जाता है। के एल राहुल ने पिछले कुछ समय में भारतीय टीम के लिए मध्यक्रम में शानदार प्रदर्शन किया है और इसके साथ साथ वो विकेटकीपर – बल्लेबाज़ के रूप में बेहद ही बड़ी भूमिका निभाते है। के एल भारतीय टीम को कई ऐसे बड़े मुकाबले जिता चुके है जिसमे भारतीय टीम हार के कगार पर थी। इसलिए ये कह सकते है की के एल राहुल Champions Trophy 2025 फाइनल मैच में भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बना सकते है।

आइये देखते है KL Rahul का ICC टूर्नामेंट में प्रदर्शन

टूर्नामेंट 

मैच 

रन 

औसत 

हाई स्कोर

वर्ल्ड कप 2019

9

361

45.12

111

वर्ल्ड कप 2023

11

452

75.33

97*

ऐसे ही क्रिकेट अपडेट के लिए ज्वाइन करे हमारा व्हाट्सप्प ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *