INDvsNZ 2022 Series सूर्यकुमार यादव शायद ही यह रिकॉर्ड तोड़ पाए देखें रिपोर्ट

जैसा कि आपको पता होगा भारतीय टीम न्यूजीलैंड का दौरा कर रही है जिसमें भारतीय टीम को तीन T20I मैच और तीन ODI मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसमें से पहला T20I मैच बारिश की वजह से बिना टॉस किए गए रद्द कर दिया गया है। दरअसल अगर तीनों T20I मैच होता तो सूर्यकुमार यादव के पास यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था लेकिन अब शायद ही सूर्यकुमार यादव यह रिकॉर्ड तोड़ पाए।

Suryakumar Yadav (Image Source : Getty Images)

आपको बता दें सूर्यकुमार यादव इस साल T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मात्र 29 मैचों में 1040 रन बना डाले हैं ऐसे में सूर्यकुमार यादव के पास एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है अगर सूर्यकुमार यादव अपनी इस 1040 रनों में 286 रन और जोड़ पाते हैं तो वह एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। यह रिकॉर्ड फिलहाल पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान के पास है।

मोहम्मद रिजवान ने 2021 में मात्र 29 मैचों में 73.66 की औसत और 134.89 की स्ट्राइक रेट से 1326 बनाए थे। ऐसे में सूर्यकुमार यादव को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अभी भी 286 रन बनाने पड़ेंगे लेकिन यह अब असंभव सा लग रहा है क्योंकि टीम इंडिया की ये 2022 की लास्ट T20I सीरीज है। जिसमें से पहला T20I मैच बारिश की वजह से धुल चुका है। अब सूर्यकुमार यादव को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए दो मैचों में 286 रन बनाने पड़ेंगे। अब देखने वाली बात यह होगी सूर्यकुमार यादव 286 रन बनाकर यह रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं या नहीं।

INDvsNZ 2022 Series में ये दो खिलाड़ी मचाएंगे कहर इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी

सूर्यकुमार यादव का शानदार फॉर्म :-

दुनिया के नंबर एक 20I बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस साल T20I क्रिकेट में खतरनाक तरीके से बल्लेबाजी कर रहे हैं। सूर्यकुमार यादव ने मात्र 29 मैचों में 1040 रन बना डाले हैं। इसके दौरान सूर्यकुमार यादव के स्ट्राइक रेट की बात करें तो 185.71 का है और औसत की बात करें तो 43.33 है। सूर्यकुमार यादव इस साल 1 शतक और कुल 9 अर्धशतक लगाए हैं सूर्यकुमार यादव का जो T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एकमात्र शतक आया है वह इंग्लैंड के खिलाफ आया है। वहीं इस साल सूर्यकुमार यादव T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से भी टॉप पर है।

Suryakumar Yadav (Image Source : Getty Images)

एक कैलेंडर वर्ष में हज़ार T20 रन बनाने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज :-

सूर्यकुमार यादव एक कैलेंडर वर्ष में T20I में 1000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने हैं। अगर सूर्यकुमार यादव के बाद इस साल T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की बात करें तो मोहम्मद रिजवान है मोहम्मद रिजवान ने इस साल 25 मैचों में 45.27 की औसत से और मात्र 122.96 की स्ट्राइक रेट से 996 रन बना डाले हैं। इस दौरान मोहम्मद रिजवान ने कुल 10 अर्धशतक भी लगाए हैं अगर इस लिस्ट में तीसरे नंबर की बात करें तो विराट कोहली आते हैं विराट कोहली ने इस साल T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 55.78 के औसत से और और 138.23 के स्ट्राइक रेट से कुल 781 रन बना डाले हैं जिसमें 8 अर्धशतक और एक शतक भी शामिल है।

हमारे यूट्यूब पे जाने के लिए क्लिक करे

एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा T20 इंटरनेशनल छक्के लगाने का रिकॉर्ड :-

सूर्यकुमार यादव विश्व के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक कैलेंडर वर्ष में T20I इंटरनेशनल क्रिकेट में 60 छक्के लगा चुके हैं। इससे पहले मोहम्मद रिजवान ने 2021 में 42 छक्के लगाए थे और वहीं 2021 में ही मार्टिन गुप्टिल ने 41 छक्के लगाए थे। लेकिन 2022 T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव ने 60 छक्के लगा चुके हैं अभी भी सूर्यकुमार यादव जो मैच खेलेंगे न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव अभी अपनी 60 छक्कों में और भी कुछ छक्के जोड़कर अपने रिकॉर्ड को और ज्यादा पुख्ता कर सकते हैं। अब देखने वाली बात यह होगी सूर्यकुमार यादव आने वाले दो टी20 मैचों में और कितने छक्के जोड़ सकते हैं फिलहाल सूर्यकुमार यादव 1 साल में सबसे ज्यादा T20 अंतरराष्ट्रीय अभी काफी दूर है। क्योंकि 2 T20I मैचों में मात्र 286 रन बना काफी मुश्किल काम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *