INDvsNZ 2nd T20I Live Match भारत ने न्यूज़ीलैण्ड को 65 रनों से रौंदा देखें रिपोर्ट
स्वागत है आपका क्रिकेटवाला डॉट इन के लाइव ब्लॉग में – INDvsNZ 2nd T20I Live Match Update से रिलेटेड सारी खबरें आपको क्रिकेटवाला डॉट इन वेबसाइट पर सबसे पहले मिलेगा।
भारत के 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैण्ड टीम मात्र 126 रनों पर आल आउट हो गयी। NewZealand टीम के तरफ से कप्तान केन विलियम्सन ने सर्वाधिक 61 रन बनाये और वही भारतीय टीम के तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 111 रनों की शानदार पारी खेली और दीपक हुड्डा ने अपने 2.5 ओवर के स्पेल में 10 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके।
INDvsNZ Live चहल ने नीशाम को ईशान किशन के हाथों कैच आउट करा कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। चहल पहल की इस गुगली गेंद ने नीशाम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
INDvsNZ Live न्यूज़ीलैण्ड का चौथा विकेट गिर गया है 13 ओवरों में न्यूज़ीलैण्ड मात्र 89 रन बना पायी है। फ़िलहाल भारतीय टीम काफी मजबूत स्थिति में पहुँच गयी है। अगर यहाँ से न्यूज़ीलैण्ड को ये मैच जीतना है तो तेजी से रन बनाना होगा बिना विकेट गंवाए हुए।
ओवर No. 9 (63-2
W 4 1 1 1 0 9 ओवर के बाद NewZealand Team
ओवर No. 8 (56-1
2 1 1 1 1 1 8 ओवर के बाद NewZealand Team
INDvsNZ Live NewZealand का गिरा दूसरा विकेट :- वाशिंगटन सुन्दर के दूसरे ओवर के पहले ही गेंद पर डीप फील्डर के हाथों में कॉनवे का गेंद चला गया और अर्शदीप सिंह ने आसानी से कैच लपक लिया
ओवर No. 7 49 -1
4 1 2 4 6 0 7 ओवर के बाद NewZealand Team
ओवर No. 6 32 -1
4 0 1 0 1 1 6 ओवर के बाद NewZealand Team
ओवर No. 5 25-1
1 2 1 4 1 0 5 ओवर के बाद NewZealand Team
ओवर No. 4 16-1
0 0 1 0 1 1 4 ओवर के बाद NewZealand Team
ओवर No. 3 13-1
0 0 0 1 0 1 3 ओवर के बाद NewZealand Team
ओवर No. 2 11-1
0 0 0 4 Wd5 0 1 2 ओवर के बाद NewZealand Team
ओवर No. 1 1-1
0 W 0 1 0 0 1 ओवर के बाद NewZealand Team
192 पहाड़ जैसा स्कोर का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैण्ड की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही है पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर फिन एलन ने भुवी की गेंद पर अर्शदीप को कैच थमा बैठे
ओवर No. 20 191-6
2 2 W W W 1 20 ओवर के बाद भारतीय टीम
टिम साउदी अपने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट की ली दूसरी हैट्रिक
दीपक हुड्डा पहली ही गेंद पर 0 रन पर हुए आउट
हार्दिक पंड्या 20वे ओवर की तीसरी गेंद पर हुए आउट
ओवर No. 19 186-3
4 0 4 4 4 6 19 ओवर के बाद भारतीय टीम
INDvsNZ 2nd T20I Live Match Update टीम इंडिया 180 पार मात्र 3 विकेट के नुकसान पर सूर्यकुमार यादव ने खतरनाक पारी खेलते हुए टीम को 180 के पार पहुँचाया 19 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 186-3 है
ओवर No. 18 164-3
1 6 2 2 6 1 18 ओवर के बाद भारतीय टीम
ओवर No. 17 146-3
6 4 Wd 0 4 1 1 17 ओवर के बाद भारतीय टीम
ओवर No. 16 129-3
1 1 1 0 6 1 16 ओवर के बाद भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव ने अपने International Cricket कैरियर का 14वा अर्धशतक जड़ दिया है
ओवर No. 15 119-3
1 0 0 1 0 1 15 ओवर के बाद भारतीय टीम
ओवर No. 14 116-3
1 1 4 0 0 0 14 ओवर के बाद भारतीय टीम
ईशान किशन 9वें ओवर की पहली गेंद पर ईश सोढ़ी के गेंद पर हुए कैचआउट और श्रेयस अय्यर क्रीज़ पर मौजूद
बे ओवल स्टेडियम में बारिश रुकने के बाद एक बार फिर से मैच स्टार्ट हो गया है फ़िलहाल 27 मिनटों का खेल रुकने के बाद अच्छी बात ये है की ओवर की कोई कटौती नहीं हुई है।
बारिश की वजह से मैच को रोक दिया गया है फ़िलहाल टीम इंडिया का 6.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 50 का स्कोर है।
फ़िलहाल सूर्यकुमार यादव क्रीज़ पर आ गए है अब ये देखना होगा की सूर्यकुमार यादव टीम को कैसे संभालते है।
Cricket News In Hindi के लिए बने रहे क्रिकेटवाला डॉट इन पर
लौकी फर्ग्युसन ने 6वें ओवर के पहली ही गेंद पर बनाया ऋषभ पंत को बनाया अपना शिकार और टिम साउदी ने पीछे की तरफ भागते हुए लपका एक शानदार कैच।
चौथे ओवर में लौकी फर्ग्युसन के पहले ही गेंद पर ईशान किशन ने छक्का जड़कर किया स्वागत
टीम इंडिया फ़िलहाल 3 ओवर के बाद 21 रन पर है बिना कोई विकेट गंवाए हुए
आखिरी बार 2016 अंडर-19 वर्ल्ड कप में ईशान किशन और ऋषभ पंत ने ओपनिंग की थी उसके बाद आज ऋषभ पंत और ईशान किशन ओपनिंग के लिए आये हुए है।
ऋषभ पंत ने पहले ओवर के आखिरी गेंद पर चौका मारकर खाता खोला
ऋषभ पंत और ईशान किशन आये है टीम इंडिया के पारी की शुरुआत करने
नहीं मिला संजू, उमरान और गिल को मौका :- INDvsNZ 2nd T20I मैच में टीम इंडिया के उमरान मलिक, संजू सैमसन और शुभमन गिल को मौका नहीं मिला है।
Team India Playing XI :- ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद सिराज।
NewZealand Playing XI :- केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी।
न्यूज़ीलैण्ड ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला किया
NewZealand के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है
आज के मैच का पिच कुछ इस तरह है देखते है किस टीम को ये पिच रास आएगा।
दूसरे T20 में भी है बारिश की पूर्ण संभावनाएं
फ़िलहाल टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनल हारने के बाद अब एक नए मिशन पर है टीम India को अब NewZealand से तीन T20I Match और तीन ODI मैच खेला जाना है। T20I Series का पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया है और दूसरे मैच में भी बारिश का साया बना हुआ है। INDvsNZ 2nd T20I Live Match Update आपको Cricketwala वेबसाइट पर Cricket News In Hindi के रूप में दिया जायेगा।
INDvsNZ की सीरीज टीम India के लिए काफी अहम साबित होने वाली है क्यूकि एक तरफ जहाँ Newzealand टीम में जहाँ अनुभव मौजूद है वहीँ India टीम में युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिला है। Cricket News In Hindi
IND Vs NZ 2nd T2OI Live Streaming :- जानिए कब, कहाँ और कैसे देख सकते है भारत बनाम न्यूज़ीलैण्ड का लाइव मैच
भारत बनाम न्यूज़ीलैण्ड का लाइव मैच दोपहर 12 बजे से प्राइम वीडियो और DD Sport पर लाइव प्रसारण देख सकते है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला माउंट माउंगानुई के बे ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा
हमारे यूट्यूब पे जाने के लिए क्लिक करे
INDvsNZ 2nd T20I Team Squad :-
India Team Squad :-
शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुन्दर, उमरान मलिक, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
NewZealand Team Squad :-
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर