Suryakumar Yadav ने किये 25 बड़े खुलासे Virat, Rohit, Hardik सबके खोले पोल

भारतीय बल्लेबाज Suryakumar Yadav ने अभी हाल ही में ईएसपीएनक्रिकइंफो को दिए गए इंटरव्यू में 25 प्रश्नों के जवाब दिए हैं, जिसमें उन्होंने कई सारे भारतीय खिलाड़ियों के पोल खोले हैं। Rohit Sharma, KL Rahul, Shreyas Iyer, Virat Kohli इन सबके बारे में बताया है। आइये देखते हैं कि वह 25 प्रश्न कौन से हैं और Suryakumar Yadav उनके जवाब क्या देते है।

1. यदि आप किसी दूसरे बैट्समैन का एक शॉट सीखना चाहे तो किसका और कौन सा शॉट सीखना चाहोगे ?
उत्तर :- Rohit Sharma का पुल शॉट।

2. आपका पसंदीदा शॉट कौन सा है
उत्तर :- स्वीप शॉट

3. आप और Virat Kohli ने जो T20 World Cup में साझेदारी की थी अगर उस साझेदारी का कोई फोटो फ्रेम करवा कर दे तो आप उसे कहाँ रखेंगे ?
उत्तर :- ट्रॉफी रैक में सबसे सामने रखना चाहूंगा।

4. अगर आपका एक कोचिंग सेशन हो एबी डी विलियर्स के साथ तो उनसे क्या सीखना चाहेंगे ?
उत्तर :- मैं ये सीखना चाहूंगा की अब तक उन्होंने अब तक अपना बैक इन्टैक्ट कैसे मैनेज किया हुआ है।

5. आपको विकेट के सामने रन बनाने में मज़ा आता है या विकेट के पीछे की तरफ ?
उत्तर :- विकेट के पीछे की तरफ

6. अगर आपको पहले के किसी एक बॉलर के सामने बैटिंग करने का मौका मिले तो किस बॉलर के सामने बैटिंग करना चाहेंगे ?
उत्तर ;- मैं वसीम अकरम के सामने खेलना चाहूंगा।

7. आपके अनुसार आपकी बेस्ट T20 इनिंग कौन सी है ?
उत्तर :- मेरा International T20 डेब्यू अगेंस्ट England 57 रन 31 गेंदों में।

Cricket News In Hindi 25 Quesions with Suryakumar Yadav

8. आपका फेवरेट खिलाड़ी कौन है क्रिकेट को छोड़ कर ?
उत्तर :- मैं बहुत सारे स्पोर्ट्स देखता हूँ जैसे की फुटबॉल, टेनिस और भी लेकिन मेरे फेवरेट स्पोर्ट्स पर्सन क्रिस्टिआनो रोनाल्डो और रोजर फेडरर है लेकिन दुःख की बात है की रोजर फेडरर अब रिटायरमेंट ले चुके है।

9. अगर आपको अपने परिवार के साथ किसी शाम को अपने कैरियर में से किसी एक मैच को चुनने का मौका मिले जिसे आप पूरी फैमिली देख सके तो आप कौन सा चुनना चाहेंगे ?
उत्तर :- मैं 2019 IPL क्वालीफ़ायर 1 अगेंस्ट CSK का मैच देखना चाहूंगा, जिसमे मैंने 70 रन नाबाद बनाये थे। ये मेरे लिए बहुत ही स्पेशल पारी है।

10. किस क्रिकेटर को सबसे ज्यादा टेक्स्ट मैसेज करते हो ?
उत्तर :- ईशान किशन और ऋषभ पंत।

IPL 2023 ऋतुराज गायकवाड़ ने MS Dhoni के बारे में किया बड़ा खुलासा

11. आज कल आप कौन सा गाना सबसे ज्यादा सुन रहे है ?
उत्तर :- मैं आजकल केसरिया सॉन्ग ज्यादा सुन रहा हूँ जो कि ब्रम्हास्त्रा मूवी की है।

12. यदि आपके ऊपर फिल्म बने तो कौन से एक्टर को चुनना चाहोगे आप जो आपका रोल करे ?
उत्तर :- श्रेयस तलपड़े।

13. मुंबई स्ट्रीट का ऐसा कोई स्नैक्स जिसे सबको एक बार जरूर खाना चाहिए ?
उत्तर :- मेरे अनुसार मुंबई का स्ट्रीट पाव भाजी सबको एक बार जरूर खाना चाहिए।

14. अगर आपको “अंदाज़ अपना अपना” फिल्म में अपने किसी दो साथी खिलाड़ी को मेन रोल देना हो तो किसे देना चाहेंगे ?
उत्तर :- मैं Ishan Kishan और Rishabh Pant को देना चाहूँगा।

25 Questions With Suryakumar Yadav ESPNcricinfo

15. आपके, हार्दिक पंड्या और विराट कोहली में 100 मीटर का रेस हो तो कौन जीतेगा
उत्तर :- हमें लगता है की Virat Kohli जीतेंगे क्यों कि विराट कोहली विकटों के बीच में काफी तेज भागते हैं।

16. हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल में से ज्यादा फैशनी कौन है ?
उत्तर :- मेरे अनुसार केएल राहुल।

17. भारतीय क्रिकेट टीम में बेस्ट Beach बॉडी किसकी है ?
उत्तर :- विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह

18. किसके लम्बे बाल ज्यादा अच्छे है ईशान किशन या इशांत शर्मा ?
उत्तर :- इशांत शर्मा

19. इंडियन टीम में सबसे स्टाइलिश दाढ़ी किसकी है ?
उत्तर :- विराट कोहली।

20. जब आप अपने टीम के साथियों के साथ टीवी पर मैच देखते है तो सबसे ज्यादा कौन बोलता है ?
उत्तर :- ईशान किशन

21. अगर जसप्रीत बुमराह vs कीरोन पोलार्ड और तुम vs विराट कोहली के बीच घूरने की प्रतियोगिता हो तो कौन जीतेगा ?
उत्तर :- जसप्रीत बुमराह और मैं

22. अभी तक जितने भी दूसरे देश के खिलाड़ियों के साथ खेले उनमें से सबसे टफ एक्सेंट किसका है ?
उत्तर :- कीरोन पोलार्ड।

हमारे यूट्यूब पे जाने के लिए क्लिक करे

23. किस क्रिकेटर के पास सबसे स्टाइलिश डॉग है ?
उत्तर :- मेरे अनुसार श्रेयस अय्यर और दिनेश कार्तिक के पास सबसे स्टाइलिश डॉग है।

24. क्या आपने कभी बाज़ीगर फिल्म (शाह रुख खान) के डायलॉग को बोलने की कोशिश की है ?
उत्तर :- नहीं मैंने कभी भी कोशिश नहीं किया है

25. कोई ऐसा मैदान जो छक्के मारने के लिए सबसे कठिन लगता हो ?
उत्तर :- चेपक स्टेडियम।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *