हार्दिक पांड्या ने पूर्व दिग्गज क्रिकेटर को बुरी तरह लताड़ा Cricket News In Hindi

जैसा कि आपको पता है भारतीय क्रिकेट टीम T20 World Cup 2022 में इंग्लैंड से सेमीफाइनल में 10 विकटों से बुरी तरह हारकर बाहर हो गई थी। इस हार के बाद से इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन लगातार टीम इंडिया को निशाने पर रखकर आलोचना करते हुए आ रहे थे। हालांकि अब भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने माइकल वान को बिल्कुल सीधा सा जवाब दे दिया है हार्दिक पांड्या ने अपने बयान में कहा है कि भारतीय टीम को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है।

INDvsNZ Series से पहले भारतीय टीम को मिली बड़ी राहत देखें रिपोर्ट

माइकल वॉन का बार-बार भारतीय टीम की आलोचना :-

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन ने टेलीग्राफ के जरिए अपने कॉलम में भारतीय टीम की बार-बार आलोचना करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। T20 World Cup 2022 के सेमीफाइनल में भारत इंग्लैंड से 10 विकटों से बुरी तरह हार कर बाहर हो गया था। इसके बाद से लगातार माइकल वॉन भारतीय टीम की आलोचना करते हुए आ रहे हैं इस पर भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या ने जवाब देते हुए कहा कि भारतीय टीम को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है।

INDvsNZ 2022 Series में ये दो खिलाड़ी मचाएंगे कहर इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी

माइकल वॉन ने लिखा :-

माइकल वॉन ने लिखा था कि “भारतीय क्रिकेट टीम अगर पिछले वर्ल्ड कप की बात करें तो भारतीय टीम ने 2011 में घरेलू जमीन पर वनडे विश्व कप जीता था। इसके बाद से भारतीय टीम कुछ भी नहीं हासिल कर पाया है।” माइकल वॉन ने ये भी लिखा कि भारतीय टीम T20 क्रिकेट और वनडे क्रिकेट के इतिहास में अपनी क्षमता के अनुसार विश्व की सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम है। माइकल वॉन के अनुसार “भारतीय क्रिकेट के पास हमेशा बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद रहे हैं लेकिन भारतीय टीम अपनी क्षमता के अनुसार कभी भी नतीजे नहीं हासिल कर पाती है।”

हार्दिक पांड्या का माइकल वॉन को जवाब :-

हमारे यूट्यूब पे जाने के लिए क्लिक करे

हार्दिक पांड्या माइकल वॉन को जवाब देते हुए कहते हैं कि बेशक भारतीय टीम में सुधार की काफी ज्यादा गुंजाइश है। लेकिन भारतीय टीम को किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है हार्दिक पांड्या वेलिंगटन में कहते हैं साफ तौर पर जाहिर है जब आप अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो लोग अपनी अपनी राय रखते हैं। जिसका हम और भारतीय क्रिकेट टीम काफी सम्मान करती है। मैं यह अच्छी तरह से समझता हूं कि लोगों का अलग-अलग नजरिया होता है।

और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने के नाते हमें नहीं लगता कि भारतीय टीम को किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत है क्रिकेट एक खेल है और खेल में आप हमेशा बेहतर बनने की कोशिश करते रहते हैं। और जब आपको नतीजा मिलना होगा तो मिलने लगेगा हां कई ऐसी चीजें जरूर है जिस पर हमें काम करने की बहुत ज्यादा जरूरत है और हम आगे चलकर उन पर सुधार करेंगे और उन सभी चीजों पर काम करेंगे।

क्या यही है भारत के हार का सबसे बड़ा विलेन सोशल मीडिया पर उठी रिटायरमेंट की मांग

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम T20 World Cup 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेटों से बुरी तरह हार गई थी। वही पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश की थी जिसके बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर T20 World Cup 2022 की विश्व विजेता बनी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *