World Cup जीतने के बाद डेविड वार्नर ने भारतीय लोगो से मांगी माफ़ी जानें वजह

जैसा की आपको होगा World Cup Final में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर जीत लिया है और इसकी चर्चा पूरे विश्व में हो रही है। जहाँ सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर रहे है वही भारतीय खिलाड़ी काफी उदास दिखाई पड़ रहे है।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत (IND vs AUS) को छह विकेट से हराकर ख़िताब पर कब्जा जमा लिया। इस बीच टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) का सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें वो भारतीय फैन से माफी मांगते नजर आ रहे हैं।

रोहित और गिल फाइनल मैच में बड़ा स्कोर न बनाने के बाद भी 24 साल पुराने इस रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस का दिल जीतने वाली भारतीय टीम को फाइनल में एकतरफा हार मिली। इससे करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूट गया। हालाँकि, इसके बावजूद ज्यादातर फैंस भारतीय टीम के टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन की सराहना करते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे हैं।

इस बीच सोमवार, 20 नवंबर को एक भारतीय फैन ने डेविड वॉर्नर को टैग करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘वॉर्नर आपने करोड़ों भारतीयों का दिल तोड़ दिया।’

इस ट्वीट के जवाब में बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने लिखा,

मैं माफी चाहता हूं, यह एक अच्छा मुकाबला था और वहां का माहौल देखने लायक था। भारत ने सच में कमाल का प्रदर्शन किया। आप सभी का धन्यवाद।

और इसके साथ साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल से शुक्रिया भी किया।

Most Finals between two Opponents in ICC events
3 – IND vs AUS*
3 – WI vs ENG
3 – IND vs SL

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया को छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने में वॉर्नर ने अहम योगदान निभाया। टूर्नामेंट में वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ने 11 मैचों में 48.63 की औसत से 535 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और दो अर्धशतक आये, जबकि 163 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा।

वहीं, फाइनल मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (54) और केएल राहुल (66) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से सभी विकेट खोकर 240 रन बनाये थे। जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवरों में ट्रैविस हेड (137) की शतकीय पारी की मदद से इस टारगेट को चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था। इस तरह भारतीय टीम का तीसरी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया।

INDvsNZ नरेंद्र मोदी ने विराट कोहली के तारीफ में कह दी ये बड़ी बात
विराट कोहली ने एक दो नहीं बल्कि इतने सारे रिकॉर्ड किये ध्वस्त
क्रिकेट रील्स के लिए विजिट करे हमारे यूट्यूब चैनल पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *