INDvsNZ नरेंद्र मोदी ने विराट कोहली के तारीफ में कह दी ये बड़ी बात

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में आज सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 397 रन बनाए। इस मुकाबले को भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने शानदार शतक से और भी खास बना दिया।

दरअसल, विराट कोहली का यह वनडे फॉर्मेट का 50वां शतक था। इस शतक के साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर के सबसे अधिक 49 वनडे शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं विराट कोहली के इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी उनकी जमकर तारीफ की है।

विराट कोहली को उनके 50वें वनडे शतक पर बधाते देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से कहा कि, ‘आज विराट कोहली ने अपना 50वां वनडे शतक बनाया। उन्होंने उत्कृष्टता और दृढ़ता का आज शानदार उदाहरण दिया जो उनके शानदार कौशल को परिभाषित करता है। उनकी यह बड़ी उपलब्धि उनके स्थायी समर्पण और असाधारण प्रतिभा का प्रमाण है। मैं उन्हें आज हार्दिक बधाई देता हूं। वह इसी तरह भविष्य के जेनरेशन्स के लिए बेंचमार्क स्थापित करते रहे।’

मोहम्मद शमी को मिला इस एक्टेस से शादी का प्रपोजल। लेकिन रखी एक बड़ी शर्त

Most five-fors in World Cups
4 – Mohammed Shami
3 – Mitchell Starc
Shami also became the first bowler to bag three five-fors in a single World Cup edition.

Most sixes in a World Cup edition
28 – Rohit Sharma (2023)
26 – Chris Gayle (2015)
24 – Shreyas Iyer (2023)
22 – Eoin Morgan (2019)
22 – Glenn Maxwell (2023)
22 – Daryl Mitchell (2023)

IPL 2024 में कोहली इस खिलाड़ी पर लगाएंगे दांव 16 साल के बाद RCB को जिताएगा पहली ट्रॉफी

प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ कई क्रिकेट दिग्गजों ने भी विराट कोहली को उनके इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। आज के मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला भी जमकर चला था। कोहली शुरुआत से ही मुकाबले में शानदार लय में नजर आए थे। आज न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने 113 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 117 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। कोहली अपनी पारी के दौरान क्रैम्प से भी जूझते नजर आए हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी बल्लेबाजी जारी रखी। विराट कोहली के लिए यह लम्हा इसलिए भी खास रहा क्योंकि उनका यह शतक खुद सचिन तेंदुलकर के सामने आया।

Most wins in a single World Cup edition
11 – Australia (2003)
11 – Australia (2007)
10* – India (2023)
9 – India (2003)
8 – Sri Lanka (2007)
8 – New Zealand (2015)

Highest Score for India in Semis/Finals of World Cup
117 – Virat Kohli (2023)*
111 – Sourav Ganguly (2003)
105 – Shreyas Iyer (2023)*
97 – Gautam Gambhir (2011)
91 – MS Dhoni (2011)

INDvsNZ विराट कोहली ने एक दो नहीं बल्कि इतने सारे रिकॉर्ड किये ध्वस्त
क्रिकेट रील्स के लिए विजिट करे हमारे यूट्यूब चैनल पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *