IPL 2023 DC के टॉप खिलाड़ी जिन्होंने बैटिंग बोलिंग में किये है शानदार प्रदर्शन
ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में Delhi Capitals IPL के इस सीजन में कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई प्लेऑफ की तो दूर की बात है इस साल Delhi Capitals अंक तालिका में नीचे से दूसरे नंबर पर आई है IPL 2023 में Delhi Capitals द्वारा खेले गए 14 मैचों में से सिर्फ है 5 मैचों में ही जीत हासिल कर पाए और 9 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसी प्रदर्शन के साथ वह पॉइंट्स टेबल में सिर्फ 10 पॉइंट्स ही अपने नाम कर पाए और उनका नेट रन रेट -0.808 रहा इस प्रदर्शन से वह IPL 2023 की अंक तालिका में नौवें नंबर पर अपना स्थान ग्रहण कर पाई।
आज की इस रिपोर्ट में हम उन टॉप 5 खिलाड़ियों की बात करेंगे जिन्होंने Delhi Capitals के लिए IPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और सबसे अधिक विकेट चटकाए हैं –
Delhi Capitals के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
David Warner (डेविड वार्नर)
Delhi Capitals टीम की कप्तानी करने वाले David Warne ने अपनी टीम के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। David Warne ने IPL 2023 में 14 मैचों में कुल 392 गेंदें खेली जिनमें उन्होंने 131 . 63 के स्ट्राइक रेट से 516 रन बनाए जिनमें उनका हाईएस्ट स्कोर 86 रहा। इस सीजन में डेविड वॉर्नर के 10 छक्के और 16 चौके शामिल है और उन्होंने इस सीजन में 6 अर्धशतक लगाए हैं।
Axar Patel (अक्षर पटेल)
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं Axar Patel जिन्होंने IPL 2023 में 203 गेंदों पर बल्लेबाजी की जिनमें अक्षर पटेल ने 139.40 के स्ट्राइक रेट से 283 रन बनाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 54 रहा। इस स्कोर में अक्षर पटेल के 15 छक्के और 21 चौके शामिल है और इस सीजन में Axar Patel ने एक अर्थ शतकीय पारी खेली।
Phil Salt (फिल साल्ट)
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं Phil Salt जिन्होंने IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए 133 गेंद खेले जिसमें उन्होंने 163.90 के स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाए इस स्कोर में फिल साल्ट के 10 छक्के और 24 चौके शामिल हैं और 2 अर्ध शतकीय पारी भी शामिल है।
शुभमन गिल की बहन को गाली देने वालों पर कड़ी करवाई – केजरीवाल सरकार ने लिया यह एक्शन
Rilee Rossouw (राइली रूसो)
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं राइली रूसो जिन्होंने IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कुल 141 गेंदें खेली जिसमें उन्होंने 209 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 148.22 कर रहा इस स्कोर में राइली रूसो के 11 छक्के और 17 चौके शामिल हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 82* का रहा।
Manish Pandey (मनीष पांडे)
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं मनीष पांडे जिन्होंने IPL में दिल्ली कैपिटल की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कुल 146 गेंदें खेली जिसमें उन्होंने 109.58 के स्ट्राइक रेट से 160 रन बनाए और इस सफर में उनके 3 छक्के और 15 चौके शामिल हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
Mitchell Mars (मिचेल मार्श)
IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सबसे अधिक लेने वाली लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं Mitchell Mars जिन्होंने पूरे सीजन में 12 विकेट चटकाए हैं उनका एवरेज रेट 14.16 रहा और इकोनामिक रेट 8.42 रहा है।
Axar Patel (अक्षर पटेल)
दूसरे नंबर पर आते हैं अक्षर पटेल जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए पूरे सीजन में 11 विकेट चटकाए हैं।
इन 4 बल्लेबाज़ों ने IPL इतिहास के डेथ ओवर में बनाये है सबसे ज्यादा रन
Kuldeep Yadav (कुलदीप यादव)
तीसरे नंबर पर आते हैं कुलदीप यादव जिन्होंने पूरे सीजन में सभी मैचों में गेंदबाजी की जिनमें उन्होंने Delhi Capitals के लिए 10 विकेट चटकाए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 29.40 और इको रेट 7.36 रहा।
Ishant Sharma (इशांत शर्मा)
चौथे नंबर पर आते हैं Ishant Sharma जिन्होंने पूरे सीजन में 8 मैचों में गेंदबाजी की जिनमें उन्होंने 10 विकेट चटकाए इस सीजन में इशांत शर्मा का स्ट्राइक रेट 15.00 का रहा और इकोनामिक रेट 8.24 रहा
Vivrant Sharma क्रिकेटर के बारे में जाने ये कुछ मत्वपूर्ण चीज़े
Anrich Nortje (एनरिच नोर्टजे)
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं Anrich Nortje जिन्होने दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2023 में 10 विकेट चटकाए हैं इस सीजन में Anrich Nortje का स्ट्राइक रेट 24.00 का रहा और उनका इकोनामिक रेट 9.10 कर रहा है।