Dhoni, Rohit और Virat – किसने बनाए हैं Asia Cup में सबसे ज्यादा रन

वनडे एशिया कप के 16 वें एडिशन की शुरुआत होने ही वाली है जिसमें एशिया की बड़ी टीमें अपना योगदान देगी जिसमें India, Pakistan, Sri Lanka, Nepal, Afghanistan और Bangladesh होंगी। इस टूर्नामेंट को श्रीलंका और पाकिस्तान मिलकर हाइब्रिड मॉडल पर मिलकर होस्ट करेंगे और इसका आगमन हमको अगस्त और सितंबर में देखने को मिलेगा। World Test Championship के बाद क्रिकेट जगत में एक और बड़ा टूर्नामेंट वनडे एशिया कप 2023 ही होगा। जिसका सभी क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

लेकिन आज की इस चर्चा में हम बात कर रहे हैं सचिन, धोनी, रोहित और विराट के एशिया कप में किए गए कारनामों की.. कि किसने अपने एशिया कप करियर में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं तो देखते हैं कि वह कौन सा भारतीय खिलाड़ी है जिसने एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं

चेतेश्वर पुजारा के ड्राप होने के बाद पिता जी ने दिया बड़ा बयान

4. Virat Kohli (विराट कोहली)

इन चारों खिलाड़ियों में से Virat Kohli चौथे नंबर पर आते हैं जिन्होंने वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा रन लगाए हैं। Virat Kohli ने अपने वनडे एशिया कप करियर 2010 से लेकर 2014 तक कुल 10 पारियां खेली जिसमें उन्होंने 631 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 613 रन बनाए। Virat Kohli ने यह पारियां 97.14 के स्ट्राइक रेट और 61.30 के एवरेज से खेली। Virat Kohli वनडे एशिया कप करियर में अभी तक 1 अर्धशतक 3 शतक लगा चुके हैं जिसमें उनके 60 चौके और 4 छक्के भी शामिल हैं। 

Virat Kohli भले ही अभी इन 4 खिलाड़ियों में सबसे पीछे हो लेकिन हमे विश्वास हैं कि वह अपने पूरे वनडे एशिया कप में और बड़े रिकॉर्ड बनाकर इस लिस्ट में चारो खिलाडियों से आगे पहुंचेंगे

3. Mahendra Singh Dhoni (महेंद्र सिंह धोनी)

इस लिस्ट में Mahendra Singh Dhoni तीसरे नंबर पर आते हैं जिन्होंने अपने वनडे एशिया कप करियर में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने अपने वनडे एशिया कप करियर 2008 से लेकर 2018 तक 16 पारियां खेली जिसमें उन्होंने 739 गेंदों का सामना किया जिनमें उनका स्कोर 648 रहा। धोनी ने यह पारियां 87.68 के स्ट्राइक रेट और 64.80 के एवरेज रेट से खेली। 

भारतीय क्रिकेट टीम में इन 2 युवा और खतरनाक खिलाड़ी की हुई एंट्री

Mahendra Singh Dhoni अपने पूरे वनडे एशिया कप करियर में एक बार जीरो पर आउट हुए हैं और दूसरी तरफ उनका हाईएस्ट स्कोर 109* रन का भी रहा। धोनी के स्कोर में 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है और वहीं दूसरी तरफ बात की जाए उनकी बाउंड्रीज की तो उन्होंने इस करियर में 47 चौके और 12 छक्के लगाए हैं

2. Rohit Sharma (रोहित शर्मा)

Rohit Sharma ऐसे दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। Rohit Sharma ने अपने वनडे एशिया कप करियर में 2008 से लेकर 2018 तक कुल 21 पारियां खेली हैं जिसमें उन्होंने  877 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 745 रन बनाए हैं। इन पारियों में Rohit Sharma एक बार ज़ीरो पर आउट हुए और वह 5 बार नॉट आउट की पोजीशन में रहे।

ENGvsAUS इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ को इस हरकत के लिए मिली बड़ी वार्निंग

Rohit Sharma ने यह पारियां 84.94 के स्ट्राइक रेट और 46.56 के एवरेज रेट से खेली जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 111* रनों का रहा। Rohit Sharma ने अपने वनडे एशिया कप करियर में 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाया है जिसमें उनके 60 चौके और 17 छक्के शामिल हैं।

1 . Sachin Tendulkar (सचिन तेंदुलकर)

वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में सबसे पहले नंबर पर आते हैं Sachin TendulkarSachin Tendulkar ने अपने वनडे एशिया कप करियर 1990 से लेकर 2012 तक कुल 21 पारियां खेली जिसमें उन्होंने 1136 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 971 रन बनाए। सचिन ने यह पारियां 85.39 के स्ट्राइक रेट से और 51.10 के एवरेज रेट से के खेली, जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 114 का रहा। 

Sachin Tendulkar अपने वनडे एशिया कप में कभी भी जीरो पर आउट नहीं हुए और वह 2 बार नॉट आउट की पोजीशन में रहे। सचिन ने अपने इस करियर में 2 शतक और 7 अर्धशतक लगाए और बात की जाए उनकी बाउंड्रीज की तो उन्होंने 108 चौके और 8 छक्के लगाएं है।

हमारे यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए क्लिक करे 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *