DC vs PBKS Shikhar Dhawan के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
IPL 2023 के 64वे मैच में DC vs PBKS मैच में Shikhar Dhawan के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वैसे तो Shikhar Dhawan का रिकॉर्ड IPL इतिहास में बेहद ही शानदार है लेकिन Delhi Capitals मैच के दौरान कुछ ऐसा रिकॉर्ड धवन के नाम दर्ज हुआ जो एक बल्लेबाज़ के तौर पर धवन कभी नहीं चाहेंगे की ये रिकॉर्ड उनके नाम हो।
DC vs PBKS मैच
DC vs PBKS मैच में Shikhar Dhawan ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया लेकिन गेंदबाज़ो के अच्छा प्रदर्शन न करने के कारण Delhi Capitals ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना डाले जिसमे Delhi Capitals के कप्तान डेविड वार्नर ने 31 गेंदों में 46 रन बनाये और वही युवा पृथ्वी शॉ ने मात्र 38 गेंदों में 54 रन बना डाले लेकिन Rilee Rossouw ने मात्र 37 गेंदों में 82 रन ठोंक डाले जिसमे 6 चौके और 6 छक्के शामिल है अगर हम इनके स्ट्राइक रेट की बात करे तो इस पारी में इनका 221.62 का स्ट्राइक रेट रहा है।
RCB कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
अगर वही हम DC vs PBKS मैच में Shikhar Dhawan के गेंदबाज़ो की बात करे तो उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा Shikhar Dhawan के गेंदबाज़ो ने 20 ओवर में मात्र 2 विकेट ही चटका पाए और 213 रन Delhi Capitals के बल्लेबाज़ों ने बना डाले।
अगर हम DC vs PBKS मैच में Shikhar Dhawan के शर्मनाक रिकॉर्ड की बात करे तो शिखर धवन अब दूसरे ऐसे बल्लेबाज़ बन गए है जो IPL इतिहास में ओपनिंग करते हुए सबसे ज्यादा बार 0 रन पर आउट हो चुके है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर आते है Parthiv Patel और दूसरे नंबर पर आते है। वही तीसरे नंबर पर Gautam Gambhir और चौथे नंबर पर Ajinkya Rahane आते है।
MS Dhoni ने बनाया IPL इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
ओपनर करते हुए IPL इतिहास में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाज़
- Parthiv Patel – 11
- Shikhar Dhawan – 10
- Gautam Gambhir – 10
- Ajinkya Rahane – 10
- David Warner – 9