आखिर क्यों ये खिलाडी विराट कोहली को स्टंप घोंपकर मारना चाहता था और क्यों कोहली ने माफ़ी माँगा ?

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और आक्रामक खिलाडी विराट कोहली ने अपने बैटिंग के दम पर पूरी दुनिया में अपना एक अलग ही मुकाम बनाया है| उनके इस प्रदर्शन के चलते मैदान पर उनके आक्रामक रवैये को उनके फैंस और साथी उनका व्यवहार मान लेते है| पिछले दिनों विराट कोहली का नाम कप्तानी और बीसीसीआई के साथ विवाद में सामने आता रहा।

महत्वपूर्ण लाइनें

  • विराट कोहली का गौतम गंभीर के साथ तू तू मैं मैं होना
  • कोहली का सूर्य कुमार का यादव के साथ बहस होना
  • विराट कोहली का एड कॉवन से माफी मांगना

क्या आप जानते है इस दिग्गज का कैरियर अब खतरे में आ गया है और क्यूँ ?

साथ ही अब वो भारतीय टीम के तीनों क्रिकेट फॉर्मेट में एक खिलाड़ी की तरह नजर आयेंगे, ये भी तय हो चुका है। लेकिन इसी बीच हम आपको 2013 में ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी के इंटरव्यू के अनुसार एक घटना बताते हैं, जिसमे विराट कोहली को स्टंप से मारना चाहता विरोधी टीम का ये खिलाड़ी |

विराट कोहली के अग्ग्रेसन

ऋषभ पंत ने अच्छी पारी खेलने के बाद दिए कई खास बयान जो आपको जरूर जानने चाहिए

आपने विराट कोहली को ऐसे मैदान पर काफी बार खिलाड़ियों से तू तू मैं मैं में देखा होगा अगर आप आई पी एल देखते होंगे तो आपको जरूर पता होगा विराट कोहली और गौतम गंभीर का बहस या फिर अभी सूर्य कुमार यादव के साथ देखा होगा आपने ये तो रही भारतीय खिलाड़ियों की बात काफी बार विराट कोहली को विदेशी खिलाड़ियों से भी तू तू मैं मैं होते देखा गया है| और अब एक ऑस्ट्रेलियन खिलाडी ने अपने इंटरव्यू में एक घटना को याद करते हुआ बताया की 2013 में जब विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के साथ गए हुए थे तब बीच मैच में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी से सीमा से बाहर अपशब्द कहे थे। हालंकि अंपायर द्वारा निर्देश देने के बाद विराट कोहली ने माफी मांग ली थी।

Cricket News In Hindi

जब विराट कोहली के अग्ग्रेसन ने पार कर दी थी सारी हदें

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एड कॉवन भारतीय टीम के साथ 2013 सीरीज का मैच खेल रहे है। मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि विराट कोहली ने एड कॉवन के खिलाफ अपशब्द कहने शुरू कर दिए। उनकी बातों से एड कॉवन काफी आहत हुए क्योंकि उस दौरान उनकी मां कलगी बीमार थी। इस बात की शिकायत अंपायर से करने के बाद, अंपायर में विराट कोहली को वार्निंग दी। जिसके बाद उन्होंने एड कॉवन से माफी मांगी। ऐसा एड कॉवन ने अपने फॉक्स स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में बताया।

उन्होंने कहा

शार्दुल ठाकुर का निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाज़ी करना सकारात्मक पहलू – Rishab Pant

कोवान ने तब कहा कि यह “अनुवाद में खो जाने” की बात है

क्योंकि “अंग्रेजी उनकी पहली भाषा नहीं है।“”हम भूल जाते हैं कि अंग्रेजी उनकी पहली भाषा नहीं है। यह कहना बहुत आसान है कि एक खिलाड़ी के रूप में वे मुझ पर कुछ ऐसा भौंक रहे हैं जो अनुचित है जब हम उनके साथ हिंदी में बात करने की कोशिश नहीं करते हैं। मैदान पर क्या कहा गया और क्या नहीं कहा गया, इसकी गलत व्याख्या के बारे में हमेशा उलझन होती है, ”कोवान को यह कहते हुए उद्धृत किया गया था।

पढ़ें क्यों हुआ हुआ था बुमराह और मार्को जेन्सेन के साथ नोकझोंक

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह कोहली की बल्लेबाजी के प्रशंसक हैं। “मैं उनके क्रिकेट का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मुझे गलत मत समझो वह एक असाधारण क्रिकेटर है,” कोवान ने कहा

हमारे फेसबुक पेज पर जाने के लिए क्लिक करे

“भारतीय टीम के साथ उस सीरीज के समय मेरी मां काफी बीमार थी। विराट कोहली ने काफी निजी बात कह दी, जोकि बहुत अनुचित थी। विराट कोहली को या वक्त अंदाजा नहीं हुआ की उन्होंने अपनी सीमा लांघ दी है। लेकिन जब अंपायर ने बीच में आकर विराट कोहली से कहा, तब विराट कोहली पीछे हट गए और माफी मांगी। मैं भारतीय टीम का काफी बड़ा फैन हूं, मेरी बात को गलत मत समझिए लेकिन उस वक्त ऐसा समय था कि मुझे लग रहा था मैं स्टंप उठाकर विराट कोहली को उसे घोंपकर मार दू।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *