World Cricket के कुछ ऐसे फैक्ट्स और रिकार्ड्स जो आपको 99 प्रतिशत नहीं पता होगा लेकिन आपको जानना जरुरी है

क्रिकेट के बारे में बेहतरीन रोचक तथ्य (Interesting facts about Cricket)

क्या आपको पता है की पहले एक ओवर में कितने गेंदे होती थी, अगर नहीं पता है तो आइये मैं बताता हूँ –

पहले क्रिकेट के एक ओवर में चार गेंद हुआ करते थे लेकिन 1889 में एक ओवर में 4 गेंद से बढ़ाकर 5 गेंद कर दिया गया और 1922 में 1 ओवर 8 गेंद का कर दिया गया लेकिन 1947 के बाद एक ओवर में 6 गेंद कर दिया गया |

आखिर क्यों ये खिलाडी विराट कोहली को स्टंप घोंपकर मारना चाहता था और क्यों कोहली ने माफ़ी माँगा ?

LBW का नियम पहली बार कब लागू किया गया ?

पहली बार 1779 में LBW का नियम लाया गया |

पहले और कुछ साल खेलने दो फिर विराट या स्मिथ से तुलना करना – मोहम्मद शमी

  • क्रिकेट को हिंदी में क्या कहा जाता है

क्रिकेट को हिंदी में लंबे दंड ,गोल पिंड, फेक मार, घर प्रतियोगिता कहा जाता है

क्या आप जानते है इस दिग्गज का कैरियर अब खतरे में आ गया है और क्यूँ ?

  • वह कौन सा भारतीय ओपनर बल्लेबाज़ है जो वर्ल्ड कप में 174 बॉल में मात्र 36 रन बनाये थे ?

वर्ल्ड कप मैच में भारत को 335 रन बनाने थे और सुनील गावस्कर ने ओपनिंग पर आकर 174 बाल में मात्र 36 रन बनाए थे |

  • वह कौन सा भारतीय खिलाड़ी है जिन्होंने लगातार चार बार “मैन ऑफ दा मैच” खिताब जीता है

सौरभ गांगुली अकेले भारतीय हैं जिन्होंने लगातार चार बार “मैन ऑफ दा मैच” खिताब जीता है |

हमारे फेसबुक पेज पर जाने के लिए क्लिक करे

  • वीरेंद्र सहवाग का सबसे बड़ा स्कोर क्या है ?

वीरेंद्र सहवाग का T-20 में सबसे बड़ा स्कोर 119, वनडे में 219, टेस्ट में 319 है |

  • वह कौन सा खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट में पहली गेंद पर छक्का मारा था ?

क्रिस गेल अकेले ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट में पहली ही गेंद पर छक्का मारा था |

  • किस खिलाड़ी ने लगातार 96 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया है ?

एडम गिलक्रिस्ट एकमात्र ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने लगातार 96 टेस्ट मैच खेले है |

शार्दुल ठाकुर का निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाज़ी करना सकारात्मक पहलू – Rishab Pant

  • वह कौन सा भारतीय ओपनर है जो टेस्ट मैच में अपनी पहली ही गेंद पर 3 बार आउट हुआ है ?

सुनील गावस्कर अपने कैरियर में टेस्ट मैच की पहली बॉल पर 3 बार आउट हुए थे |

  • वह कौन सा एकलौता गेंदबाज़ है जिन्होंने डॉन ब्रैडमैन को हिट विकेट आउट किया था ?

भारतीय क्रिकेटर लाला अमरनाथ एक मात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट मैच में डॉन ब्रैडमैन को हिट विकेट किया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *