England में Sri Lanka की हार, अब टीम India कर रही है श्रीलंकाई टीम का इंतजार

England में वनडे और T-20 सीरीज हारने के बाद अब Sri Lanka की टीम वापस अपने देश लौटेगी जहाँ टीम India 3 वनडे और 3 T-20 मेचो की सीरीज के लिए उनका वेसबरी से इंतज़ार कर रही है| श्रीलंका की टीम अब अपने देश में भारत के खिलाफ 3 वनडे और T-20 मैचो की सीरीज खेलेगी इस दौरे की शुरुआत 13 जुलाई को होगी इस दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन को सौपी गयी है| जबकि कोचिंग का जिम्मा राहुल द्रविड़ संभालेंगे भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज की शुरुआत पहले वनडे सीरीज से होगी और पहला वनडे मैच 13 जुलाई को खेला जायेगा|

इसके बाद दूसरा वनडे मैच 16 जुलाई को होगा और वनडे सीरीज का आखिरी मैच 18 जुलाई को कोलम्बो में खेला जायेगा ये सभी मुकाबले कोलम्बो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जायेगे वनडे सीरीज के बाद बारी होगी T-20 सीरीज की T-20 का पहला मुकवाला 21 जुलाई को होगा T-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 जून को होगा जबकि सीरीज का आखिरी मैच 25 जुलाई को कोलम्बो में खेला जायेगा|

England ने गँवाया क्लीन स्वीप करने का मौका –

टॉम करन की अगवाई में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया और तीसरे और आखिरी वन डे मैच में श्री लंका की टीम को 166 रनों पर समेट दिया लेकिन इसके बाद लगातार बारिश की वजह से इस तीसरे वनडे मैच को रद्द करना पड़ा मैच के रद्द होने के साथ ही इंग्लैंड ने T-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने का मौका गवा दिया l

इंग्लैंड की टीम ने T-20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था l जबकि वनडे सीरीज उन्होनो 2-0 से जीती इंग्लैंड में वनडे सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया श्रीलंका में श्री लंकाई टीम का इंतज़ार कर रही है भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका में है और 13 जुलाई से शुरू होने वाली वनडे सीरीज की लिए तैयारी कर रही है| श्रीलंका के इस दौरेके लिए टीम India में कई सारे युवा खिलाडिओं को मौका दिया गया है l अब देखना दिलचस्प होगा कि श्रीलंका के इस दौरे पर भारत के कितने नए चेहरे डेब्यू करने में कामयाब हो पाते हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *