Points Table में टीम इंडिया की हालत खराब ,जानिए कितने नंबर पर है
ICC वनडे इंटरनेशनल के सुपर लीग के ताज़ा पॉइंट टेबल में अब इंग्लैंड ने टॉप पोजीशन हासिल कर लिया है| इंग्लैंड ने बांग्लादेश को धकेल पहला स्थान हासिल किया दरअसल England ने हल ही में श्रीलंका को 3 मैच की वनडे सीरीज में हराया था| और आखिरी वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया था| वही टीम इंडिया की हालत इस पॉइंट टेबल में काफी खराब है टीम इंडिया इस वक़्त श्रीलंका में वनडे सीरीज खेलने वाली है जिससे वो अपने पॉइंट्स को सुधार कर रैंकिंग में ऊपर आ सकती है|
सबसे पहले आपको बताते है की वर्ल्ड कप 2023 सुपर लीग का पॉइंट टेबल क्या है कौन टॉप पर है और भारत किस स्थान पर-
- पहले स्थान पर इंग्लैंड की टीम है जिसने 12मैच खेले है 6 जीते है 5 हारे है एक का नतीजा नही निकला और उनके 65 पॉइंट है|
- बंगलादेश ने 9 मैच खेले है जिसमे 5 जीते 4 हरे है और उनके 50 पॉइंट है|
- पाकिस्तान ने 6 मैच खेले है जिसमे से 4 जीते है और 2 हारे और उनके 40 पॉइंट्स है .पाकिस्तान की टीम रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है|
- चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है जिसने 6 मैच खेले है जिसमे में 4 जीते और 2 हारे है और 40 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है|
- पांचवे स्थान पर न्यूज़ीलैण्ड है जिसने 3 मैच खेले और 3 ही हारे है उसके 30 अंक है|
- अफगानिस्तान टीम ने भी 3 मैच खेले 3 जीते और उसके भी 30 अंक है|
- वेस्ट इंडीज की टीम सातवे स्थान पर है जिसने 6 मैच में 3 जीते और 3 हारे उसके भी 30 अंक है|
- भारत आठवे स्थान पर है जिसने 6 मैच खेले जिसमे 3 जीते और 3 हारे और उसके 29 पॉइंट है भारत का एक अंक पेनालिटी ओवर के लिए काटा गया है|
- नीदरलैंड नौवे स्थान पर है जिसने 3 मैच खेले 2 जीते और 1 हारा उसके 20 पॉइंट्स है|
- दसवें स्थान पर आयरलैंड की टीम जिसने 9 मैच खेले है 2 मैच जीते 7 मैच हारे है उसके 20 पॉइंट्स है|
- ग्यारहवें स्थान पर श्रीलंका की टीम है जिसने 1 मैच जीता है 7 मैच हारे है एक मैच का नतीजा नहीं निकला है और उसके 13अंक है 2 अंक श्रीलंका के पेनालिटी ओवर के तहत काट लिए गये है|
- जिम्बाबे की टीम 12वें स्थान पर है जिसने 3 मैच खेले 1 जीता 2 हारे और उसके 10 अंक है|
- उसी के साथ साउथ अफ्रीका सबसे आखिरी यानि की 13 नंबर पर है जिसने 3 मैच खेले 1 मैच जीता है 2 मैच हारे है और उसके 9 पॉइंट्स है इसका भी एक अंक पेनालिटी ओवर के तहत काटा गया है
तो देखा अपने भारत इस वक़्त 8वे स्थान पर है लेकिन फिर भी वो हर कीमत पर वर्ल्ड कप खेलने वाली है ये टूर्नामेंट 13 टीमो के बीच खेला जाएगा जिसमे भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड, साऊथ अफ्रीका ,न्यूज़ीलैण्ड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, जिम्बाबे, नीदरलैंड, श्रीलंका शामिल है|
ये सीरीज होम-अवे आधार पर है 4 सीरीज घर पर और 4 विदेश में खेलनी है हर सीरीज के कुल 3-3 मैच है मैच जीतने पर 10 अंक मिलेगा और हारने पर कोई अंक नहीं मिलेगा मैच टाई रहता है या कोई रिजल्ट नही आता है तो टीमों को 5-5 अंक मिल जायेगे|
वर्ल्ड कप 2023 में 10 टीमे जिसमे टॉप पर रहने वाली 8 टीमे वर्ल्ड कप खेलने वाली है| इसके आलावा बची हुई दो टीमो का चयन 2023 ICC World Cup Qualifier के जरिये होगा इसमें ICC World Cup Super League के अंतिम 5 स्थान पर रहने वाली टीमो को भी मौका मिलेगा लीग स्टेज के बाद भारत के आलावा 7 और टीमे 2023 ICC World Cup के लिए सीधे क्वालीफाई कर जायेगी चुकि भारत वर्ल्ड कप 2023 का मेजबान है| इसलिए उसका खेलना तय है खैर अभी 2023 वर्ल्ड कप दो साल है और उससे पहले कई सारे मुकाबले देखने को मिलेगे अब देखना होगा कि पहले कौन सी टीम टॉप पर रहती है और किसको अंत में क्वालीफाई मैच खेलना पड़ेगा|