Hardik Pandya नॉकआउट Match से पहले क्यों डरे हुए हैं ? जानिए वजह
Hardik Pandya नॉकआउट Match हार्दिक पंड्या SRH से जीतने के बाद एक बड़ा खुलासा किया है। पंड्या की टीम गुजरात और SRH की टीम का एक बार फिर से घमासान मैच हुआ और मैच से पहले ही फैंस को इसकी आशा थी मैच में काफी रोमांच होने वाला है। आखिर मैच रोमांच क्यों हो न जब टेबल की टॉप दो टीमें भिड़े तो ये तो बनता ही था। लीग स्टेज की 44वें मुकाबले में आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के 22 रन चाहिए थे। और क्रीज़ पर रशीद खान राहुल तेवतिया थे। तेवतिया और राशिद ने मिलकर 22 रन बना डाले और पांच विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
Gujrat Titans : Hardik Pandya नॉकआउट Match :-
World Most Beautiful Women Cricketer
हार्दिक पंड्या ने कहा –“मैं ड्रेसिंग रूम में मजाक करता रहता हूं कि भगवान हमसे कह रहे हैं ‘तुम लोग अच्छे हो, मैं तुम्हारी मदद करूंगा’. यह इतनी बार हो रहा है कि मुझे डर है कि नॉकआउट मैचों में हमारी किस्मत खराब ना हो जाए. हम बहुत अच्छा वातावरण रखते हैं और हर कोई अच्छा करने की कोशिश कर रहा है.“
हार्दिक पंड्या ने अपने बयां में साफ़ तौर बताया की हमे इस बात का बहुत ज्यादा डर होता है की कही नॉकआउट Match में हमारी किस्मत न ख़राब हो जाये और हम जार जाएं।
Top 5 Beautiful Women Cricketer जो अपनी सुंदरता से किसी भी एक्ट्रेस को दे सकती है मात
इससे जाहिर तौर साफ़ होता है की Hardik Pandya नॉकआउट Match को लेकर काफी ज्यादा चिंतित है और वो अपनी टीम को ये बात समझाना चाहते है। हार्दिक पंड्या ने यह भी बताया की वो अपने ड्रेसिंग रूम में काफी लाइट माहौल रखते है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि खिलाड़ियों को अच्छा समर्थन मिले (उनकी गेंदबाजी फिटनेस पर). यह मेरी गेंदबाजी का प्रबंधन करने का सिर्फ एक सचेत निर्णय है, योजना है कि जब भी टीम को मेरी जरूरत हो, मैं गेंदबाजी करूं.”
Hardik Pandya मैं जल्दी उत्साहित नहीं होना चाहता :-
क्रिकेट Reels और शॉर्ट्स देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर जाएं
हार्दिक पंड्या ने अपने बयां में ये भी बताया की वो जल्दी उत्साहित नहीं होना चाहते है क्योंकि गुजरात के कप्तान हार्दिक का मानना है ये टूर्नामेंट काफी लम्बा है। और नॉकआउट Match के लिए वो अभी काफी प्लानिंग कर रहे है। हार्दिक ने कहा – “यह एक लंबा टूर्नामेंट है और मैं जल्दी उत्साहित नहीं होना चाहता। हम काफी व्यावहारिक हैं, हमने मैच की इन परिस्थितियों को जीतने की बात की है और कैंप में काफी आत्मविश्वास है. डगआउट में शांत रहना महत्वपूर्ण है, इसका लगभग पूरा श्रेय सपोर्ट स्टाफ को जाता है कि वे खिलाड़ियों को कैसे संभाल रहे हैं.”
हार्दिक ने बताया कौन उनकी मदद कर रहा है :-
हमारे फेसबुक पेज पर जाने के लिए क्लिक करे
“मैं ड्रेसिंग रूम में मजाक करता रहता हूं कि भगवान हमसे कह रहे हैं ‘तुम लोग अच्छे हो, मैं तुम्हारी मदद करूंगा’. यह इतनी बार हो रहा है कि मुझे डर है कि नॉकआउट मैचों में हमारी किस्मत खराब ना हो जाए. हम बहुत अच्छा वातावरण रखते हैं और हर कोई अच्छा करने की कोशिश कर रहा है.
हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि खिलाड़ियों को अच्छा समर्थन मिले (उनकी गेंदबाजी फिटनेस पर). यह मेरी गेंदबाजी का प्रबंधन करने का सिर्फ एक सचेत निर्णय है, योजना है कि जब भी टीम को मेरी जरूरत हो, मैं गेंदबाजी करूं.”