CSK vs LSG Krunal Pandya ने बनाया IPL इतिहास का यादगार रिकॉर्ड

CSK vs LSG मैच में उतरते ही Krunal Pandya ने IPL इतिहास का बड़ा यादगार रिकॉर्ड बना डाला। Lucknow Super Giants के कप्तान KL Rahul चोट के चलते CSK vs LSG मैच में भाग नहीं ले पाए जिसके चलते शानदार ऑलराउंडर Krunal Pandya Lucknow Super Giants टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई पड़े।

CSK vs LSG

IPL 2023 का 45वां मैच CSK vs LSG के बीच खेला गया जिसमे LSG की कमान Krunal Pandya के हाथो में थी और वही Chennai Super Kings के कप्तान MS Dhoni टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। जिसमे Lucknow Super Giants टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 19.2 ओवर में 7 विकेट गंवाकर मात्र 125 रन बना पायी थी। और वही Chennai Super Kings के गेंदबाज़ Moeen Ali, Mahesh Theekshna और Matheesha Pathirana ने 2-2 विकेट हासिल किये।

लेकिन बारिश की वजह से ये मैच पूरा नहीं हो सकता और अंत में इस मैच को रद्द कर दिया दिया जिसके बाद Lucknow Super Giants, Chennai Super Kings दोनों टीमों को एक एक अंक मिला।

हमारे यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए क्लिक करे

CSK vs LSG Krunal Pandya का रिकॉर्ड

अगर हम CSK vs LSG Krunal Pandya के रिकॉर्ड की बात करे तो Krunal Pandya आज के मैच में Lucknow Super Giants के लिए कप्तानी किये और वही इनके छोटे भाई Hardik Pandya Gujarat Titans की कप्तानी कर रहे है ये IPL इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है की दो सगे भाई अलग अलग टीमों की कप्तानी कर रहे है आज तक इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था की दो सगे भाई दो IPL टीमों की कप्तानी कर रहे हो।

फ़िलहाल अगर हम पॉइंट्स टेबल की बात करे तो 9 मैचों में 6 जीत के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है और वही दूसरे नंबर पर Lucknow Super Giants 10 मैच में 5 जीत के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है।

MS Dhoni CSK vs SRH के मैच में धोनी ने रचा इतिहास दिग्गजों को छोड़ा पीछे

मतलब की जिस टीम की कप्तानी छोटे भाई (Hardik Pandya) कर रहे है वो टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर है और वही Krunal Pandya जिस टीम की कप्तानी कर रहे है वो दूसरे नंबर पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *