पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली की वाइफ है एकदम “हूर की परी” फोटो देखते ही हो जाएंगे दीवाने

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाज हसन अली अपनी हैरतअंगेज गेंदबाजी से काफी प्रसिद्ध है। हसन अली ने अपनी गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बहुत सारे मैचों में विजय दिलाई है। लेकिन आज हम हसन अली की गेंदबाजी की नहीं उनकी धर्मपत्नी “जो किसी हूर की परी से कम नहीं है” उसके बारे में बात करेंगे।

हसन अली की वाइफ शामिया आरजू की ख़ूबसूरती

हसन अली ने एक भारतीय लड़की से निकाह किया है। भारत की रहने वाली शामिया आरजू दिखने में बहुत ही खूबसूरत है। जब भी कोई उनका फैंस शामिया आरजू की फोटो को देखता है तो वह उनका दीवाना बन जाता है।

हसन अली और शामिया आरजू ने 20 अगस्त 2019 को शादी की थी। शामिया आरजू भारत के हरियाणा का जिला नूह की रहने वाली है। इन दोनों ने घरवालों की मर्जी से ही एक दूसरे से दुबई में शादी की थी।

जैसा कि हसन अली ने बताया कि शामिया आरजू से उनकी मुलाकात एक डिनर के तहत हुई थी। और इसके चलते वह एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए। समय के साथ ही यह दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला। और फिर उन्होंने शादी करने का फैसला किया और उनकी शादी में उनके सभी करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए थे।

शामिया आरजू हरियाणा के नूह जिले में आने वाले चंदैवी गांव की रहने वाली है। शामिया आरजू के पिता लियाकत अली एक सरकारी रिटायर्ड अधिकारी हैं। शामिया आरजू के पिता लियाकत अली के दादा और पाकिस्तानी रेलवे बोर्ड के चेयरमैन व पाकिस्तानी पूर्व सांसद सरदार तुफैल दोनों सगे भाई हैं। जब भारत और पाकिस्तान का विभाजन हुआ तो तुफैल पाकिस्तान के हिस्से में चले गए और शामिया आरजू का परिवार हिंदुस्तान में रह गया। इसी प्रकार एक दूसरे में पहले से ही जानकारी होने के कारण इन दोनों का रिश्ता हो पाया।

शामिया आरजू है कोहली की फैन

शामिया आरजू एक बेहद ही खूबसूरत महिला हैं और वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। परिवार में ही क्रिकेट का संबंध होने के बावजूद भी सामिया आरजू ने इंस्टाग्राम के जरिए यह बताया कि वह भारतीय बल्लेबाज किंग कोहली की बहुत बड़ी फैन है और विराट कोहली की बल्लेबाजी उनको बहुत ही पसंद आती है। 

ऐसे ही हिंदी क्रिकेट खबरों के लिए बने रहे क्रिकेटवाला डॉट इन वेबसाइट पर। आप हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर भी जुड़ सकते हैं वहां पर आप क्रिकेट कॉन्टेस्ट में भाग लेकर एक बड़ा अमाउंट भी जीत सकते हैं क्रिकेट कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए कोई भी रजिस्ट्रेशन फीस या किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं लिया जाता है। आपको बस कुछ प्रश्नों के जवाब देने होते हैं अगर आपका जवाब सही होता है तो आप इनाम जीतने के हकदार होते हैं। अगर आप क्रिकेट से रिलेटेड कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमें टि्वटर पर Cricketwala22 टैग करके पूछ सकते हैं। या आप हमे डायरेक्ट DM और कमेंट भी कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *