INDvsIRE Umran Malik को क्यों दिया आखिरी ओवर हार्दिक ने बताया खास वजह
आखिरकार INDvsIRE Match में Hardik Pandya कप्तान ने Umran Malik को आखिरी ओवर क्यों दिया था बल्कि Umran Malik यह अपने कैरियर का दूसरा Match ही खेल रहे थे। Match के बाद खुद कप्तान Hardik Pandya ने इसकी खास वजह बताई। INDvsIRE Umran Malik को Match में आखिरी ओवर दिया गया था। और Umran Malik को अपने आखिरी ओवर में 16 रन बचाने से India को मैच जिताने के लिए।
IND vs ENG टेस्ट मैच से पहले Joe Root का बड़ा दावा :-
जैसा की पहली बार Hardik Pandya को टीम इंडिया की कप्तानी मिली थी उसी तरह Hardik Pandya भी टीम इंडिया के विश्वासों पर खरे उतरे Hardik Pandya की कप्तानी में टीम इंडिया को आयरलैंड से दो टी20 मैचों की सीरीज खेलनी थी। जिसमे पहला T20 मैच तो टीम इंडिया ने आसानी से जीत लिया था। लेकिन दूसरे टी-20 मैच में सारे क्रिकेट फैंस की सांसे अटक गई थी आखरी ओवर में केवल 16 रनों की जरूरत थी और भारतीय टीम की तरफ से Umran Malik को बॉलिंग का जिम्मा सौंपा गया था।
Cheteshwar Pujara Mohammad Rizwan Birthday Wish Reply पे फैंस ने किया ट्रोल
Umran Malik तेज तर्रार बॉलर तो है लेकिन अभी उमरान मलिक में अनुभव की काफी कमी है। वह अपने कैरियर का सिर्फ दूसरा मैच खेल रहे थे और इतना महत्वपूर्ण ओवर डालने जा रहे थे। आखिरी ओवर में Umran Malik को 16 रन बचाने थे Umran Malik भी अपने कप्तान हार्दिक पांड्या के विश्वासों पर खरे उतरे उन्होंने 4 रनों से मैच टीम इंडिया को जीता दिया और इसी जीत के साथ टीम इंडिया ने आयरलैंड को 2-0 से क्लीन स्वीप करते हुए यह T20 सीरीज जीत ली।
INDvsIRE Umran Malik को आखिरी ओवर क्यों दिया, मैच जीतने के बाद हार्दिक ने खुद बताई वजह :-
INDvsIRE मैच के 2nd T20 मैच में हार्दिक पांड्या नेUmran Malik को आखिरी ओवर दिया था जिसमें से 16 रन बचाने से उमरान को Umran Malik ने 4 रन से इंडिया को मैच जिता दिया था मैच के बाद हार्दिक पांड्या से इस फैसले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि –
Team India Practice Match पहले किया बोल्ड फिर गले लगाकर मनाया जश्न
“हार्दिक ने बताया कि मैं प्रेशर से अपने सभी खिलाड़ियों को दूर रखना चाहता था। और मैं वर्तमान में रहकर उमरान को बैक कर रहा था उन्होंने यह भी कहा कि उमरान के पास जो रफ्तार है उससे 17 रन बनाना एक ओवर में आसान नहीं था। लेकिन फिर भी आयरलैंड के बल्लेबाजों ने काफी अच्छा प्रयास किया और हम 4 रन से मैच जीत गए।आयरलैंड के बल्लेबाजों ने काफी अच्छे शॉट खेले पूरे मैच में लेकिन हमारे गेंदबाजों ने हमें बैक किया और हमें मैच जिताया। लेकिन यहां पर यह भी जरूर कहना होगा कि आयरलैंड ने बहुत अच्छा मैच खेला और उन्हें इसका क्रेडिट जरूर मिलना चाहिए।“
इंडिया के लिए कप्तानी करना बहुत स्पेशल होता है चाहे वह किसी भी कॉमेंट में हो – हार्दिक पांड्या
मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा इस मैच का पूरा श्रेय हमारे गेंदबाजों को जाता है क्योंकि हमारे गेंदबाजों ने ही हमें यह मैच जिताया है और इसीलिए मैं इसका श्रेय अपने गेंदबाजों को देना चाहता हूं। और कप्तान ने कहा –
क्रिकेट Reels और शॉर्ट्स देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर जाएं
“पांड्या ने कहा इस मैच का पूरा श्रेय हमारे गेंदबाजों को जाता है क्योंकि हमारे गेंदबाजों ने ही इस मैच को हमारी झोली में डाला है और मेरे लिए इस मैच में कप्तानी करना और जीतना काफी ज्यादा बेहतरीन अनुभव रहा है उन्होंने सबका शुक्रिया करते हुए कहा यहां पर सभी लोगों ने हमारा सपोर्ट किया है आखिरी में उन्होंने कहा देश के लिए खेलना किसी भी फॉर्मेट में हर खिलाड़ी का सपना होता है लेकिन देश के लिए कप्तानी करना और देश को जिताना ये कुछ ज्यादा ही स्पेशल हो जाता है इसे स्पेशल बनाने के लिए पूरे 11 खिलाड़ियों का सहयोग चाहिए होता है।”
अगर बात करें इस मैच की आयरलैंड 19 ओवरों तक मैच में बनी रही थी और आखिरी ओवर में भी आयरलैंड को मात्र 17 रन चाहिए थे और आयरलैंड के दो सेट बल्लेबाज मैदान पर खेल रहे थे। लेकिन उमरान मलिक ने अपनी तेज तर्रार बॉलिंग के बदौलत आयरलैंड के बल्लेबाजों को आखिरी 3 गेंदों में मात्र 3 रन ही बनाने दिया और इस बोलिंग के बदौलत उमरान मालिक ने आयरलैंड के बल्लेबाजों से जीत छीन कर टीम इंडिया की झोली में डाल दिया।
और पढ़ें :-
Top 5 Beautiful Women Cricketer जो अपनी सुंदरता से किसी भी एक्ट्रेस को दे सकती है मात – Cricket News In Hindi
T20 World Cup 2022 के लिए सहवाग ने बताया टॉप 3 बैट्समैन कोहली को किया बाहर – Cricket News In Hindi
Team India Practice Match पहले किया बोल्ड फिर गले लगाकर मनाया जश्न – Cricket News In Hindi
Cheteshwar Pujara Mohammad Rizwan Birthday Wish Reply पे फैंस ने किया ट्रोल – Cricket News In Hindi
Stokes Joe Root Strategy भारत को मिली चेतावनी, बेखौफ होकर खेलेगी हमारी टीम – Cricket News In Hindi