IND vs WI Hardik Pandya T20 मैचों में ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बने
INDvsWI 3rd T20I में Hardik Pandya ने ऐसा कारनामा कर डाला जो अभी तक किसी भारतीय ने नहीं किया था, T20I में ऐसा कारनामा करने वाले यह पहले भारतीय खिलाड़ी हैं Hardik Pandya जब से अपनी चोट से वापसी किए हैं तब से वह अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में कमाल दिखा रहे हैं। चाहे बात गुजरात टाइटंस की कप्तानी को है या गेंदबाजी बल्लेबाजी की है हर जगह इन्होंने अपनी छाप छोड़ रखी है।
Hardik Pandya Create History :-
हार्दिक पंड्या T20I Internation Cricket में 500 रन और 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी है। अभी तक यह कारनामा किसी और भारतीय खिलाड़ी ने नहीं किया था। यह पहली बार है जब कोई भारतीय खिलाड़ी T20 International Cricket में अपनी बल्लेबाजी से 500 रन भी बनाए हैं। और गेंदबाजी में 50 विकेट भी लिए हैं।
Asia Cup 2022 शेड्यूल – टीम-वार : मैच तिथियां, टीम खिलाड़ी, फिक्स्चर
Hardik Pandya INDvsWI 3rd T20I में प्रदर्शन
हार्दिक पंड्या ने वेस्टइंडीज से होने वाले तीसरी T20I मैचों में अपनी गेंदबाजी से कमाल करते हुए काफी कंजूसी से गेंदबाजी किया Hardik ने अपने 4 ओवर में मात्र 19 रन दिए और इसके साथ ही 1 महत्वपूर्ण विकेट भी झटका। India और WestIndies का पांच मैचों की T20 सीरीज में तीसरा T20I मैच सेंट किट्स के वार्नर पार्क में खेला जा रहा था। इस दौरान भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी Hardik Pandya T20I International मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है Hardik Pandya पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने T20I इंटरनेशनल मैचों में 500 रन और 50 विकेट हासिल किए हैं। Hardik Pandya तीसरीT20I मैच में काफी किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 14 रन दिए और 1 विकेट भी हासिल किया।
Kl Rahul Surgery के बाद दी बड़ी खुशखबरी शेट्टी के कमेंट के बाद वायरल हुआ वीडियो – Cricket News In Hindi
अगर बात करें WeseIndies टीम की तो वेस्टइंडीज टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम 7 विकेट गंवाकर 164 रन बनाए जिसमे Kyle Mayers ने शानदार प्रदर्शन किया अपनी टीम के लिए। वहीं भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करते हुए Ravindra Jadeja की जगह पर दीपक हुड्डा को खिलाया। और वेस्टइंडीज टीम ने ओडीन स्मिथ की जगह डोमिनिक ड्रेक्स को टीम में चुना है फिलहाल भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है।
क्रिकेट Reels और शॉर्ट्स देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर जाएं
Suryakumar Yadav का अर्धशतक
पिछले कुछ समय से सूर्यकुमार यादव के बल्ले से अच्छे रन नहीं निकल गए थे। लेकिन INDvsWI 3rd T20I में सूर्यकुमार यादव रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आए और शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले तो 26 गेंदों में अर्धशतक मार दिया। और पूरे पारी की बात करें तो सूर्यकुमार यादव ने 44 दिनों में 76 रनों की शानदार पारी खेली जिसकी बदौलत टीम इंडिया इस टी20 मैच को आसानी से जीत लिया और इसीलिए अब टीम इंडिया इस पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।