IND vs WI Test Match: विराट, रोहित, धोनी और सचिन में से किसने WI के खिलाफ बनाये है सबसे ज्यादा रन

IND vs WI Test Match : फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम West Indies सीरीज दौरे में व्यस्त है वह 12 जुलाई से West Indies के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है जिसमें हमें इस प्लेइंग इलेवन में थोड़े बदलाव भी देखने को मिले। टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी रोहित और Shubman Gill की जगह हमें इस बार रोहित और यशस्वी जयसवाल दिखाई देगी West Indies के खिलाफ इस दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हम नए चेहरे को भी देख सकते हैं

West Indies के खिलाफ खेली जा रही इस सीरीज में भारतीय टीम व्यस्त है। लेकिन हम आज की चर्चा में यह वार्तालाप करेंगे कि Virat Kohli, Rohit Sharma, MS Dhoni और Sachin Tendulkar, इन 4 खिलाड़ियों में से किस खिलाड़ी ने West Indies के टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

Rohit Sharma : IND vs WI Test

IND vs WI के खिलाफ इन खिलाड़ियों में से सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं रोहित। Rohit Sharma ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 2013 से लेकर 2016 तक West Indies  के खिलाफ 4 पारियां खेली जिसमें उन्होंने कुल 510 गेंदों का सामना किया इसमें उनका टोटल रन 338 रहा। Rohit Sharma ने यह पारियां 112.66 के एवरेज रेट और 66.27 के स्ट्राइक रेट से खेले जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 177 रनों का रहा। Rohit Sharma इन चार पारियों में एक बार भी जीरो पर आउट नहीं हुए और 2 बार पूरे मैच नोट आउट की पोजीशन में रहे। West Indies के खिलाफ खेले गए उन चार मैचों में Rohit Sharma ने 2 शतक लगाए और 37 चौके और 7 छक्के लगाए हैं।

ODI World Cup इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप – 5 गेंदबाज

MS Dhoni : IND vs WI

IND vs WI  इन 4 खिलाड़ियों में से West Indies के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं MS Dhoni। MS Dhoni ने अपने टेस्ट करियर में 2006 से लेकर 2013 तक West Indies  के खिलाफ कुल 12 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 19 पारियां खेली। MS Dhoni ने 19 पारियों में 736 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 476 रन बनाए। MS Dhoni ने यह पारियां 26.44 के एवरेज रेट और 64.67 के स्ट्राइक रेट से खेली जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 144 रनों का रहा। MS Dhoni इन 19 पारियों में 2 बार जीरो पर आउट हुए और वह 1 बार पूरे मैच में नॉटआउट की पोजीशन में रहे। MS Dhoni के द्वारा खेली गई यह 19 टेस्ट पारियों जिनमें उन्होंने 476 रन बनाए थे, उसमें MS Dhoni  का 1 शतक 2 अर्धशतक और 37 चौके और 14 छक्के शामिल हैं।

Virat Kohli : IND vs WI

IND vs WI  इन 4 खिलाड़ियों में से West Indies के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन लगाने वाले लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं Virat Kohli। Virat Kohli ने अपने टेस्ट करियर 2011 से लेकर 2019 तक West Indies  के खिलाफ 14 टेस्ट मैचों में भाग लिया जिसमें उन्होंने 19 पारियां खेली Virat Kohli ने इन 19 पारियों में 1529 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 882 रन बनाए West Indies के खिलाफ खेले गए यह 19 टेस्ट पारियां में Virat Kohli का एवरेज रेट 43.26 और उनका स्ट्राइक रेट 53.76 का रहा और उनका हाईएस्ट स्कोर 200 रानो का है। Virat Kohli ने West Indies के खिलाफ खेली गई इन 19 पारियों में बनाए गए 822 रनों में Virat Kohli के 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं वहीं दूसरी तरफ इस में Virat Kohli के 76 चौके और 3 छक्के शामिल हैं .

ODI मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन लगाने वाले Top – 5 भारतीय बल्लेबाज

Sachin Tendulkar : IND vs WI

IND vs WI Rohit Sharma Virat Kohli MS Dhoni और Sachin Tendulkar में से West Indies के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं सचिन तेंदुलकर। Sachin Tendulkar ने अपने टेस्ट करियर 1994 से लेकर 2013 तक West Indies के खिलाफ कुल 21 मैचों में भाग लिया जिसमें उन्होंने 32 पारियां खेली। इन 32 टेस्ट पारियों में Sachin Tendulkar ने 3148 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 1630 रन बनाया। Sachin Tendulkar की इन 32 टेस्ट पारियों में एवरेज रेट 54.33 का रहा और उनका स्ट्राइक रेट 51.77 का रहा और हाईएस्ट स्कोर 179 का रहा। इन 32 पारियो में Sachin Tendulkar 3 बार शून्य पर आउट हुए और 2 पारियां वह नॉट आउट पूरे मैच तक अपनी पोजीशन पर बने रहे। Sachin Tendulkar के इस स्कोर में उनके 3 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं वहीं दूसरी तरफ इस स्कोर में Sachin Tendulkar के 218 चौके और 5 छक्के शामिल हैं।

हमारे यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *