INDvsAUS 2nd T20I Match: मैच जीतने के बाद भी यह कमियां साफ झलक रही है

INDvsAUS 2nd T20I Match नागपुर में खेला गया यह मुकाबला बारिश की वजह से मात्र आठ आठ ओवरों का खेला गया। इस मैच में भारत के लिए कुछ अच्छी चीजें साबित हुई तो वही कुछ बुरी चीजें भी सामने निकलकर आ गयी। Jasprit Bumrah का इस मैच में वापसी हुई और उन्होंने वापसी करते हुए एक बार फिर से दिखा दिया कि वो यॉर्कर किंग क्यों कहे जाते है। Rohit Sharma अपने फॉर्म में वापस लौट आए हैं लेकिन अभी भी टीम इंडिया डेथ ओवर में संघर्ष करती हुई नजर आ रही है अगर टीम इंडिया जल्द से जल्द यह समस्या का समाधान नहीं निकालती है 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है 

Rohit Sharma Dinesh Karthik (Image Source :- Twitter)

8 ओवर के इस मुकाबले में टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला करती है टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया 8 ओवरों में  90 रन बनाकर टीम इंडिया को 91 रनों का लक्ष्य देता है। इसके बाद टीम इंडिया जब लक्ष्य का पीछा करने उतरती है तो काफी अच्छी शुरुआत KL RAHUL और Rohit Sharma दिलाते है हालांकि बीच में एक दो विकेट जल्दी गिर जाते हैं लेकिन टीम इंडिया आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लेती है।

INDvsAUS T20I Series भारतीय टीम में हुई इन तीन धाकड़ गेंदबाज़ो की वापसी

INDvsAUS 2nd T20I Match Summary :-

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू वेड धमाकेदार पारी खेलते हुए मात्र 20 गेंदों में 43 रन बना डालते हैं। वही एरोन फिंच ने 15 गेंदों में 31 रनों की शानदार कप्तानी पारी खेलते हैं। और भारत की ओर से अक्षर पटेल शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटकते हैं और भारत इस स्कोर को 7.2 ओवर में हासिल कर लेता है। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा 20 गेंदों में 46 रन की नाबाद पारी खेलते हैं। और वही अंत में दिनेश कार्तिक आठवें ओवर की पहली और दूसरी गेंदों पर लगातार चौके छक्के लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाते है।

Axar Patel (Image Source :- Twitter)

INDvsAUS 2nd T20I Match का टर्निंग पॉइंट :-

इस मैच में जहां सभी गेंदबाजों की अच्छी तरह से धुलाई हो रही थी वही अक्षर पटेल अपने 2 ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए पहले ग्लेन मैक्सवेल की गिल्लियाँ उड़ाते है उसके बाद अपने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर टिम डेबिट की गिल्ली उड़ा देते हैन। ऑस्ट्रेलिया के इन दो  विस्फोटक बल्लेबाजों को आउट करके ऑस्ट्रेलियाई टीम को दबाव में ला देते हैं।

Legends League 2022 Schedule जाने Match Timing, Live Streaming और स्पेशल मुकाबले 

INDvsAUS 2nd T20I Match भारत के पक्ष में होने वाली चीजें :-

Rohit Sharma का फॉर्म में वापस आना :-

Rohit Sharma (Image Source :- Twitter)

रोहित शर्मा INDvsAUS 2nd T20I Match में जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम का पुराना हिटमैन वापस आ गया है। रोहित शर्मा के बल्ले पर सभी गेंदे आसानी से आ रही थी वह अपनी पारी में 4 छक्के के साथ साथ चार चौके भी लगाए। रोहित शर्मा मात्र 20 गेंदों में 46 रन जोड़कर नाबाद टीम इंडिया को मैच जिताते हैं और इस वक्त रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट भी 230 का रहता है। T20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले भारतीय टीम के लिए यह शुभ संकेत है।

Jasprit Bumrah की वापसी :-

Jasprit Bumrah (Image Source :- Twitter)

इंजरी के चलते एशिया कप 2022 से बाहर रहने वाले जसप्रीत बुमराह की INDvsAUS 2nd T20I Match में वापसी हो गई है। जसप्रीत बुमराह अपने 2 ओवर में 23 रन देते हैं। इस समय उनकी इकोनामी 11.50 की रहती है लेकिन इसके बावजूद जसप्रीत बुमराह ने अपने तेजतर्रार यॉर्कर से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच की गिल्लियों को बिखेर देते हैं। इससे साबित होता है कि Jasprit Bumrah फॉर्म में वापस आ गए है।

 Axar Patel जडेजा की कमी महसूस नहीं होने दे रहे :-

हमारे यूट्यूब पे जाने के लिए क्लिक करे

अक्षर पटेल को प्यार से बापू पटेल भी कहा जाता है। यह बाएं हाथ का स्पिनर रविंद्र जडेजा की रिप्लेसमेंट के तौर पर आया हुआ बिल्कुल भी रविंद्र जडेजा की कमी को महसूस नहीं होने दे रहे है। क्योंकि पिछली बार भी अक्षर पटेल ने अपनी धारदार गेंदबाजी से तीन महत्वपूर्ण ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन की गिल्लियां बिखेरी थी। और कल के मैच में भी बाएं हाथ के गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड जैसे खतरनाक खिलाड़ियों को आउट करके पवेलियन में बैठा दिया।

INDvsAUS 2nd T20I Match टीम इंडिया को इस क्षेत्रों में है सुधार की जरूरत

Harshal Patel का फॉर्म में ना लौटना :-

Harshal Patel (Image Source :- Twitter)

INDvsAUS 2nd T20I Match में Harshal Patel इंजरी से वापसी कर रहे हैं। और उन्होंने अपने पहले मैच में जमकर रन लुटाए उसके बाद हर्षल पटेल ने इस मैच में भी मात्र 2 ओवरों में 32 रन दे डाले वहीं अगर Harshal के आख्रिरी ओवर की बात करे तो हर्षल पटेल अपने आखिरी को और करते हुए 3 छक्के खा लिए हर्षल पटेल 2022 में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। हषर्ल पटेल आईपीएल में अपनी टीम के लिए डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज है लेकिन जब से वह इंजरी से वापस आए हैं। बिल्कुल भी वो अपने फॉर्म में नहीं दिखाई पड़ रहे हैं हर्षल पटेल की गेंद कभी-कभी फुलटास हो जा रही है कभी-कभी कुछ ज्यादा ही शार्ट हो जा रही है। T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत की टीम से डेथ ओवर स्पेस्लिस्ट के तौर पर चुने गए हैं इसीलिए हर्षल पटेल का फॉर्म में आना बहुत ही ज्यादा जरूरी हो गया है।

टीम इंडिया को इस खिलाड़ी के बिना T20 World Cup 2022 जीतना हो जायेगा मुश्किल 

Yuzvendra Chahal का विकेट ना लेना और लगातार चौके छक्के खाना :-

Yuzvendra Chahal (Image Source :- Twitter)

Yuzvendra Chahal का यह लगातार चौथा मैच है जब चहल ने अपनी गेंदबाजी में 8 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन दिए हैं वही वह बीच के ओवरों में ना तो विकेट ले पा रहे हैं और ना ही रन रोक पा रहे हैं। और ऐसी कारण से Yuzvendra Chahal को पूरे ओवर भी नहीं कराए जा रहे हैं लेकिन चहल को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के टीम में रखा गया है इसीलिए जितनी जल्दी हो सके अपने फॉर्म में वापस आना होगा नहीं तो टीम इंडिया के लिए भारी मुसीबत हो सकती है T20 वर्ल्ड कप 2022 में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *