PAKvsENG 3rd T20I Match:- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत की सबसे खतरनाक गेंद घुस गई हेलमेट में देखें वीडियो 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में शायद ही आपने इससे पहले इस तरह की गेंद को देखा होगा। हम बात कर रहे हैं PAKvsENG 3rd T20I Match की England 7 T20I मैचों के लिए पाकिस्तान का दौरा कर रही है। इस सात T20I मैचों का तीसरा मैच पाकिस्तान के कराची में खेला गया था इस मैच में इंग्लैंड ने 63 रन से मैच जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।

PAKvsENG 3rd T20I Match Summary :-

Harry Brook (Image Source :- Instagram)

अगर मैच की बात करें तो England ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रन बनाए वही जब पाकिस्तान इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो महज 158 रन ही बना सकी वही इस सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था दूसरा मैच पाकिस्तान ने और सीरीज का तीसरा मैच इंग्लैंड ने जीत कर 2-1 से पाकिस्तान पर बढ़त बना ली है। अब बात करते हैं इस खतरनाक गेंद की जिसकी चर्चा पूरे दुनिया में जोरों शोरों से हो रही है –

INDvsAUS 2nd T20I Match: मैच जीतने के बाद भी यह कमियां साफ झलक रही है

Ben Duckett (Image Source :- Instagram)

जब इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज Harry Brook बल्लेबाजी कर रहे थे तभी 17 ओवर की गेंदबाजी करने के लिए पाकिस्तान की तरफ से हैरिस रउफ आते हैं ओवर की चौथी गेंद पर हैरिस रउफ एक बाउंसर गेंद डालते हैं और Harry Brook उस बाउंसर पर शॉट खेलने की कोशिश करते हैं लेकिन बैट और गेंद का कनेक्शन अच्छा ना होने के कारण गेंद सीधा जाकर हेलमेट के अंदर घुस जाती है 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत की सबसे खतरनाक गेंद घुस गई हेलमेट में देखें वीडियो :-

INDvsAUS T20I Series भारतीय टीम में हुई इन तीन धाकड़ गेंदबाज़ो की वापसी

यह घटना स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों को झकझोर कर रख देती है। घटना के तुरंत बाद इंग्लैंड के फिजियो मैदान पर पहुंचते हैं और Harry Brook को अच्छी तरह से चेक करते हैं लेकिन Harry Brook को कुछ भी नुकसान नहीं हुआ रहता है। यह फैन और दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी अच्छी खबर होती है। इस घटना के बाद भी Harry Brook पाकिस्तान के गेंदबाजों को लगातार छक्के चौके मारकर मारते रहते हैं। Harry Brook इसी ओवर के अंत में चौका मारकर एक तरह से बदला भी लेते हैं और अपने T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर का पहला अर्धशतक मात्र 24 गेंदों में पूरा करते हैं।

हमारे यूट्यूब पे जाने के लिए क्लिक करे

Moeen Ali (Image Source :- Instagram)

यह सब घटना होने के बाद भी Harry Brook मात्र 35 गेंदों में 5 छक्के और 8 चौके की मदद से 81 रन बना डालते हैं और इस 81 रन बनाने में Harry Brook का स्ट्राइक रेट 231.83 का रहता है Harry Brook के अलावा इंग्लैंड की तरफ से Ben Duckett 42 गेंदों में 70 रन और Will Jacks 22 गेंदों में 40 रन की ताबड़तोड़ पारियों की मदद से इंग्लैंड 20 ओवरों में 221 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर पाकिस्तान के सामने खड़ा कर देता है और पाकिस्तान जब इस स्कोर का पीछा करने उतरती है तो महज 158 रन ही बना पाती है।

टीम इंडिया को इस खिलाड़ी के बिना T20 World Cup 2022 जीतना हो जायेगा मुश्किल 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *