INDvsAUS 3rd Test से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा एक और बड़ा झटका
INDvsAUS 3rd Test से पहले एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक और बड़ा झटका लग चुका है एक तो पहले से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। उसके बाद एक के बाद एक खिलाड़ी चोटिल होकर सीरीज से बाहर होते चले जा रहे हैं। लेकिन अब एक ऐसा झटका लगा है जिसको आस्ट्रेलियाई टीम शायद ही झेल पाए और इसीलिए ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे टेस्ट से पहले बिल्कुल ही बैकफुट पर चली गई है।
ऑस्ट्रेलिया का खेमा है संकट में
वैसे तो ऑस्ट्रेलिया की टीम के कई सारे खिलाड़ी चोट के चलते सेरिज से बाहर हो गए हैं और वहीं कई खिलाड़ी वापस ऑस्ट्रेलिया भी लौट चुके हैं। लेकिन अब आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस भी तीसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं क्योंकि पैट कमिंस की मां की तबीयत खराब है और वह इसी वजह से उनके साथ कुछ समय बिताने के लिए ऑस्ट्रेलिया वापस गए हुए हैं। इसी वजह से अब वो तीसरे टेस्ट के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम को अपने कप्तान के साथ-साथ एक ऑलराउंडर बोलिंग बैटिंग का ऑप्शन भी खोना पड़ रहा है।
पैट कमिंस की वापसी
अगर हम पैट कमिंस की बात करें तो दिल्ली में दूसरा टेस्ट खत्म होने के बाद वह वापस ऑस्ट्रेलिया गए हुए थे। खबर यह थी कि तीसरे टेस्ट से पहले वह इंडिया वापस आ जाएंगे और तीसरे टेस्ट मैच में अपने टीम का हिस्सा बन सकेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका और अब वह तीसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। जहां पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहद ही बैकफुट पर है वहीं अब कप्तान को गंवाना भी एक मानसिक तौर पर बहुत बुरा प्रभाव डालेगा।
स्टीव स्मिथ बने नए कप्तान
फिलहाल पैट कमिंस की जगह अब ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान स्टीव स्मिथ संभालेंगे और पैट कमिंस ने कहा है कि वह तीसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं रह पाएंगे शुक्रवार को पैट कमिंस ने कहा “मैंने इंडिया जाने का फैसला कैंसिल कर दिया है। क्योंकि इस वक्त मेरी मां की तबीयत बेहद ही खराब है और मेरा मानना है कि इस वक्त मुझे मेरी फैमिली के साथ होना ज्यादा जरूरी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और मेरे साथियों से मुझे सपोर्ट मिल रहा है उसके लिए मैं आभारी हूं।”
फिलहाल अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि पैटकमिंस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच से पहले वापस आ पाएंगे या नहीं या अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं। अब यहां केवल टेस्ट क्रिकेट की ही बात नहीं है फिलहाल के लिए तो पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलियाई टीम का वनडे कप्तान भी बनाया गया है। जिसमें वह टेस्ट के बाद वनडे टीम की कप्तानी करते हुए भी दिखाई पड़ेंगे लेकिन फिलहाल हम सभी की दुआएं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस के साथ है कि जल्द से जल्द उनकी मां ठीक हो जाए और वह भारत वापस आकर अपने देश के लिए खेल सके।
Cricket News In Hindi
ऐसे ही हिंदी क्रिकेट खबरों के लिए बने रहे क्रिकेटवाला डॉट इन वेबसाइट पर। आप हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर भी जुड़ सकते हैं वहां पर आप क्रिकेट कॉन्टेस्ट में भाग लेकर एक बड़ा अमाउंट भी जीत सकते हैं क्रिकेट कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए कोई भी रजिस्ट्रेशन फीस या किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं लिया जाता है। आपको बस कुछ प्रश्नों के जवाब देने होते हैं अगर आपका जवाब सही होता है तो आप इनाम जीतने के हकदार होते हैं। अगर आप क्रिकेट से रिलेटेड कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमें टि्वटर पर Cricketwala22 टैग करके पूछ सकते हैं। या आप हमे डायरेक्ट DM और कमेंट भी कर सकते है।
और पढ़ें:-
विराट कोहली ने धोनी के बारे में किया एक बड़ा खुलासा – Cricket News In Hindi
विराट कोहली की तरह बनना चाहता है ये गेंदबाज़ पूर्व कोच का बड़ा खुलासा – Cricket News In Hindi
हरमनप्रीत कौन ने नासिर हुसैन के जरिये बंद किया पुरे इंग्लैंड का मुँह – Cricket News In Hindi
शादी से पहले हुमा कुरैशी ने शिखर धवन को दिया धोखा –Cricket News In Hindi
IPL 2023 दिल्ली कैपिटल्स ने इस खूंखार बल्लेबाज़ को बनाया अपना कप्तान –IPL 2023