INDvsAUS T20I Series भारतीय टीम में हुई इन तीन धाकड़ गेंदबाज़ो की वापसी

INDvsAUS T20I Series 20 सितंबर 2022 मोहाली के मैदान से स्टार्ट होगा T20 World Cup 2022 के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है। क्योंकि दोनों टीमें India और Australia अपने अपने Players को एक अच्छा कंपटीशन मैच खिलाना चाहती है। जो कि इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच में अच्छा कंपटीशन देखने को मिलेगा यह यह सीरीज T20 World Cup 2022 के चलते दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण मुकाबला है।

Legends League 2022 Schedule जाने Match Timing, Live Streaming और स्पेशल मुकाबले 

INDvsAUS T20I Series जसप्रीत बुमराह हर्षल पटेल की वापसी :-

भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाला है क्योंकि बीते कुछ दिनों में जो एशिया कप 2022 में हुआ है उसमें भारतीय टीम की गेंदबाजी का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है और शायद इसीलिए टीम इंडिया एशिया कप 2022 के फाइनल में नहीं पहुँच सकी। जसप्रीत बुमराह और हर्शल पटेल अपने-अपने चोटों से वापसी कर चुके हैं। और INDvsAUS T20I Series में यह दोनों प्लेयर अच्छा प्रदर्शन करके T20 World Cup 2022 के लिए फॉर्म में वापस आना चाहेंगे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया T20I Series मोहम्मद शमी की वापसी :-

Mohammad Shami T20 World Cup 2022

भारत और ऑस्ट्रेलिया T20I Series में मोहम्मद शमी की भी वापसी हुई है मोहम्मद शमी वर्ल्ड T20 World Cup 2021 में  भारत के लिए आखिरी T20I मैच खेले थे। उसके बाद से मोहम्मद शमी ने कोई भी इंटरनेशनल T20I मैच नहीं खेला है। और मोहम्मद शमी को T20 World Cup 2022 के लिए टाइम बायस्टैंडबाई प्लेयर के लिस्ट में भी रखा गया है इसीलिए यह मैच मोहम्मद शमी के लिए भी खास रहने वाला है। मोहम्मद शमी इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके T20 World Cup 2022 में अपने अच्छे फॉर्म के साथ जरूर जाना चाहेंगे।

Veda Krishnamurthy Love Story दो क्रिकेट प्लेयरों ने किया प्यार का इजहार

भारत और ऑस्ट्रेलिया T20I Series Arshdeep Singh :-

India vs Australia Series में अर्शदीप सिंह को आराम दिया गया है क्योंकि अर्शदीप सिंह ने एशिया कप 2022 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। और Arshdeep Singh को T20 World Cup 2022 के लिए टीम में भी रखा गया है। इसीलिए टीम इंडिया मैनेजमेंट बिल्कुल भी नहीं चाहेगी कि ये चोटिल हो या फिर अर्शदीप सिंह को कोई इंजरी हो इसीलिए Arshdeep Singh को INDvsAUS T20I Series में आराम दिया गया है।

INDvsAUS T20I Series Schedule :-

India vs Australia Series T20 सीरीज का पहला मैच 20 सितंबर से खेला जाएगा 20 सितंबर को पंजाब के मोहाली में पहला मैच होगा इसके बाद नागपुर में India vs Australia T20 सीरीज का दूसरा मैच होगा। वही सीरीज का तीसरा और फाइनल मुकाबला हैदराबाद में 25 सितंबर को खेला जाएगा।

हमारे यूट्यूब पे जाने के लिए क्लिक करे

  • 1st T20I Match INDvsAUS मोहाली 20 सितंबर
  • 2nd T20I Match INDvsAUS नागपुर 23 सितंबर
  • 3rd T20I Match INDvsAUS हैदराबाद 25 सितंबर

INDvsAUS T20I Series Live Streaming Details :-

इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज का Live Streaming आप Star Sports के किसी भी चैनल पर देख सकते हैं। वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म की बात करें तो आप Disney + Hotstar पर इसे देख सकते हैं।

टीम इंडिया को इस खिलाड़ी के T20 World Cup 2022 जीतना हो जायेगा मुश्किल 

INDvsAUS T20I Series Team Squad :-

India Team Squad :-

रोहित शर्मा (कप्तान),  विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक,  दीपक हुडा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर और मोहम्मद शमी।

Australia Team Squad :-

आरोन फिंच (कप्तान), सीन अबॉट, एस्टन एगर, पैट कमिंस, टीम डेविड, नाथन एलिस, कैमरॉन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, जोश इंग्लिस, ग्लेंन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम ज़म्पा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *