Asia Cup 2022 Virat Kohli के ये रिकॉर्ड देखकर चौंक जाएंगे आप 

Asia Cup 2022 शुरू होने में बस कुछ ही दिनों का समय बचा है। Asia Cup 2022 इसलिए भी कुछ खास है क्योंकि Virat Kohli पिछले 3 सालों से कोई भी अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं लगाए हैं। तो फैंस को आशा है कि Virat Kohli Asia Cup 2022 में शानदार वापसी करते हुए अपने शतकों का सूखा जरूर खत्म करेंगे, क्योंकि विराट कोहली का Asia Cup में शानदार प्रदर्शन रहा है। Virat Kohli पिछले तीन एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किए हैं Virat Kohli अपने कैरियर का यह चौथा Asia Cup खेलेंगे। 

रोहित शर्मा के एकमात्र वीडियो से पाकिस्तान में मच रही खलबली 

Virat Kohil MS Dhoni

Virat Kohli ने 2010 में पहली बार Asia Cup में डेब्यू किया था। Virat Kohli पिछले तीन एशिया कप 2010. 2012 और 2016 Asia Cup में भाग ले चुके हैं। Virat Kohli Asia Cup (वनडे फॉर्मेट) में अब तक 16 मैचों में 766 रन बना चुके हैं। 

Asia Cup 2022 भारत पाकिस्तान मुकाबला :-

Radha Yadav ने ऐसा रनआउट किया की ICC भी हुआ हैरान देखें वीडियो  

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली आने वाले Asia Cup 2022 में जोर शोर से वापसी करने की तैयारियों में जुटे हुए हैं 28 अगस्त को एशिया कप 2022 में भारत पाकिस्तान का मुकाबला होगा और विराट कोहली इसी मुकाबले से अपनी वापसी करने की कोशिश करेंगे। यह मुकाबला Virat Kohli के कैरियर का 100 वा  इंटरनेशनल T20 मुकाबला होगा। ये मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा जिसमें दोनों टीमें भारत-पाकिस्तान मैच जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे और ट्रॉफी  के तरफ एक कदम बढ़ा लेंगे। 

Ms Dhoni Virat Kohli

Asia Cup में भारत का दबदबा

क्रिकेट Reels और शॉर्ट्स देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर जाएं

एशिया कप में भारत ने अभी तक सबसे ज्यादा टॉफी जीता हुआ है।Asia Cup में भारत ने अभी तक सात ट्रॉफी जीत चुका हैं और, इस बार भारत आठवीं ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगा। पिछली दो ट्रॉफियां भारत ने लगातार जीते हैं तो भारत के पास हैट्रिक लगाने का एक सुनहरा मौका भी है। यह बात जाहिर तौर पर साफ है कि अगर भारत को आठवीं ट्रॉफी अपने नाम करनी है तो पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का फॉर्म में होना बेहद जरूरी है क्योंकि विराट कोहली पिछले 1000 दिनों से कोई भी शतक नहीं लगा पाए हैं। किसी भी फॉर्मेट में लेकिन फैंस को आशा है कि विराट कोहली अपने 100 वे T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में इस शतक का सूखा जरूर खत्म करेंगे।

team india with virat kohli

विराट कोहली ने अपने वनडे कैरियर का बेस्ट स्कोर भी 183 रन पाकिस्तान के खिलाफ ही 2012  के एशिया कप में खेला था तो इसीलिए फैंस को विश्वास है कि विराट कोहली 28 अगस्त को होने वाले मैच में जरूर अपने फॉर्म में वापस आ पाएंगे और अपने 100 वें T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक ठोक कर एक बार फिर से विराट कोहली टीम इंडिया को एशिया कप की ट्रॉफी दिलाएंगे। 

स्मृति दीदी तो रेकॉर्डों की झड़ी लगा रही है 

Virat Kohli Asia Cup रिकॉर्ड :-

अगर विराट कोहली के एशिया कप रिकॉर्ड की बात करें तो विराट कोहली 2010 में एशिया कप में डेब्यू किया था विराट कोहली इस बार 2010 2012 और 2016 के बाद 2022 में चौथी बार एशिया कप में भाग लेंगे। विराट कोहली एशिया कप वनडे फॉर्मेट में 16 मैचों में खेलते हुए अब तक 63.83 की औसत से 766 रन बना चुके हैं। इस 766 रन में विराट कोहली ने दो अर्धशतक और तीन शतक भी जड़े हुए हैं अगर एशिया कप T20 फॉर्मेट की बात करें तो विराट कोहली ने 5 मैचों में 76.50 की औसत से 153 रन बनाए हैं। 

King Kohli

अब देखने वाली बात यह होगी कि विराट कोहली एशिया कप 2022 के इस T20 फॉर्मेट में वापसी कर पाते हैं या नहीं या अपने 100 वें टी-20 मुकाबले में कुछ कमाल दिखा  कर एक बार फिर से टीम इंडिया को ट्रॉफी दिला पाएंगे या नहीं। अब यह तो मैच स्टार्ट होने के बाद ही पता चलेगा  ऐसे ही Cricket News, Cricket Reels पढ़ने और देखने के लिए हमारे इंस्टाग्राम पेज Cricketwala.in  या फेसबुक पेज पर आप देख सकते हैं। 

T20 World Cup 2022 में हार्दिक पंड्या के इस प्लान से विरोधी टीमों में फ़ैल रहा दहशत 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *