AB de Villiers IPL 2023 इंडिया आकर इस मैदान पर फैंस से मांगेंगे माफी जाने वजह
साउथ अफ्रीका के विस्फोटक और 360 डिग्री दिग्गज बल्लेबाज AB de Villiers ने अभी हाल ही में IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कैंप में वापसी को लेकर एक बयान जारी किया है। AB de Villiers IPL 2023 में अपने बयान में साफ तौर पर पुष्टि की है कि वह 2023 सीजन के लिए आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कैंप में अपनी वापसी करेंगे और उन्होंने यह भी बताया है कि वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैन से माफी भी मांगेंगे तो आइए देखते हैं एबी डिविलियर्स आखिर क्यों आरसीबी के फैन से माफी मांगना चाहते हैं।
कगिसो रबादा ने बताया कैसे भारतीय बल्लेबाज़ों को आउट कर पाते हैं
AB de Villiers IPL 2023 कैरियर :-
एबी डिविलियर्स आईपीएल के शुरुआती दौर में 2008 से लेकर 2011 तक दिल्ली कैपिटल का हिस्सा रहा करते थे। लेकिन 2011 के बाद से एबी डिविलियर्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने खरीदा जिसके बाद वह लगातार 2011 से 2021 तक आरसीबी के साथ बने रहे। लेकिन एबी डी विलियर्स आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से कुछ दिन पहले ही संन्यास का ऐलान करके आरसीबी से नाता तोड़ लिया।
हमारे यूट्यूब पे जाने के लिए क्लिक करे
हालांकि आईपीएल 2022 के दौरान बीच में खबर यह भी आ रही थी कि AB de Villiers एक बार फिर से आरसीबी से जुड़ेंगे लेकिन उस समय AB de Villiers ने ना तो RCB से जुड़े और ना ही इस खबरों पर कुछ बोला लेकिन इस बार AB de Villiers ने साफ तौर पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और पुष्टि की है कि आने वाले सत्र में वह चिन्नास्वामी स्टेडियम में वापसी करेंगे। और उन्होंने यह भी खास तौर पर बताया है कि, वह एक खिलाड़ी के तौर पर नहीं आएंगे बल्कि वह चिन्नास्वामी स्टेडियम में आकर आरसीबी के फैंस को उनके अविश्वसनीय समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं।
और वह आखरी में यह भी बताते हैं कि वह आरसीबी के फैंस से माफी मांगना चाहते हैं क्योंकि वह 2011 से 2021 तक लगातार आरसीबी से खेले लेकिन एक बार भी RCB को ट्रॉफी नहीं जीता पाए इसीलिए वह आरसीबी के फैँस से माफी मांगना चाहते हैं।
AB de Villiers IPL 2023 के वापसी पर बयान :-
हार्दिक पांड्या पहली बार पहुंचे अपने ससुराल देखें सास और साली का रिएक्शन वीडियो
IPL 2023 AB de Villiers खुद के द्वारा होस्ट किए गए एक ट्विटर स्पेस में कहते हैं “मैं अगले साल मतलब कि IPL 2023 में चिन्नास्वामी स्टेडियम में वापस आऊंगा खेलने के लिए नहीं बल्कि ट्रॉफी नहीं जीतने के लिए सभी प्रशंसकों से मैं माफी मांगना चाहता हूं, और एक दशक से अधिक समर्थन के लिए मैं फैन को धन्यवाद देना चाहता हूं, हालांकि उन्होंने फिर से IPL में खेलने की हर संभावना से इनकार कर दिया है और इसके पीछे का कारण भी डिविलियर्स ने कहा बांये और की आंख की सर्जरी के कारण अब मैं दोबारा क्रिकेट नहीं खेल सकता हूं”