BANvsAFG 1st T20I Dream 11 Prediction देखें Pitch Report और Fantasy Tips

BANvsAFG 1st T20I Dream 11 Prediction 14 जुलाई को सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा अभी हाल ही में अफ़ग़निस्तान ने बांग्लादेश को 2-1 से मात दिया है और इसके बाद अब BANvsAFG मैच में Afghanistan Bangladesh को मात देकर इस सीरीज को भी अपने नाम करना चाहेगा।

Bangladesh Last T20I Match

Bangladesh ने अपना आखिरी T-20I मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला था जिसमे Bangladesh ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। लेकिंग इस मैच में Bangladesh का प्रदर्शन बेहद ही ख़राब रहा था। Bangladesh ने लगातार विकेट गंवाकर अपने आपको मैच में काफी पीछे कर लिया था लेकिन शमीम हुसैन के अर्धशतकीय पारी ने जैसे तैसे करके Bangladesh को 124 रनो तक पहुंचा दिया। और वही आयरलैंड ने मात्र 14 ओवरों में 7 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया।

INDvsWI 1st Test में Ashwin ने पहला विकेट झटककर बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Afghanistan Last T20I Match

वही अगर हम Afghanistan के Last T20I Match की बात करे तो इन्होने पाकिस्तान के खिलाफ अपना मैच खेला था जिसमे Afghanistan ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था। Afghanistan ने पाकिस्तान का पहला विकेट जल्दी झटक लिया था लेकिन पाकिस्तान के मिडिल आर्डर ने बीच के ओवरों में अच्छी बल्लेबाज़ी और अंत के ओवरों में कुछ बड़े शॉट खेलकर अपने टीम को एक बड़े टोटल 182 रनो का एक अच्छा स्कोर बनाया। वही Afghanistan की शुरुआत अच्छी रही लेकिन लगातार विकेट गिरने के कारण Afghanistan मात्र 116 रनो के स्कोर तक पहुँच पायी और पाकिस्तान 66 रनो के बड़े अंतर से मैच जीत गया।

IND vs WI Test Match: विराट, रोहित, धोनी और सचिन में से किसने WI के खिलाफ बनाये है सबसे ज्यादा रन

Bangladesh Probable Playing Xl

Mominul Haque, Nazmul Hossain Shanto, Afif Hossain, Towhid Hridoy, Rony Talukdar, Mehidy Hasan Miraz, Shakib Al Hasan (C), Liton Das (wk), Taskin Ahmed, Shoriful Islam, Mustafizur Rahman

Afghanistan Probable Playing Xl

Hashmatullah Shahidi, Ibrahim Zadran, Karim Janat, Azmatullah Omarzai, Mohammad Nabi, Rahmanullah Gurbaz (wk), Amir Hamza, Zahir Khan, Fazalhaq Farooqi, Rashid Khan (C), Mujeeb Ur Rahman

ODI World Cup इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप – 5 गेंदबाज

BANvsAFG 1st T20I Dream 11 Prediction Pitch Report

सिलहट अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बल्लेबाज़ों की तुलना में गेंदबाज़ो के लिए ज्यादा मददगार होती है। इस Pitch पर तेज गेंदबाज़ो के साथ साथ स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलती है। इस PItch पर बल्लेबाज़ों को थोड़ा सावधान रहना होगा उसके बाद बड़े शॉट्स के लिए जाना होगा। इसीलिए यहाँ पर टीमें रन को चेस करने के लिए जाती है और इस Pitch पर पहली पारी का औसत स्कोर 92 रन है।

BANvsAFG 1st T20I Dream 11 Prediction Team :

Rashid Khan (C), Mujeeb Ur Rahman (VC), Liton Das, Rahmanullah Gurbaz, Ibrahim Zadran, Najibullah Zadran, Mehidy Hasan Miraz, Karim Janat, Shakib Al Hasan, Mohammad Nabi, Mustafizur Rahman.

हमारे यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *