IPL 2024 : इस वजह से Rohit Sharma है सभी IPL टीमों के कप्तान

Rohit Sharma: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और मिस्टर IPL सुरेश रैना ने जिओ सिनेमा से बातचीत करते हुए कहा की Rohit Sharma IPL में सभी दसों टीमों के कप्तान है।

दिग्गज सुरेश रैना का कहना है की हिटमैन Rohit Sharma भले ही इस सीजन मुंबई इंडियंस के कप्तान नहीं है मगर वो आने वाले T20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए IPL 2024 में सभी दसो टीमों के कप्तान है।

आपको जानकारी के लिए बता दे की T20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से होने वाला है। और वही भारतीय टीम को 1 मई से पहले अपने स्क्वॉड को घोषित करना होगा। और यही मौका है सभी भारतीय युवा खिलाड़ियों के पास की IPL के इस सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन करके भारतीय कप्तान Rohit Sharma और सेलेक्टर्स का ध्यान अपने ओर खींचने का – अब देखना ये होगा की कौन कौन से युवा खिलाड़ी इस मौके का शानदार तरीके से फायदा उठा पाते है और अपने आप को T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए उपलब्ध करवा पाते है।

Suresh Raina ने जिओ सिनेमा से बात करते हुए Rohit Sharma के बारे में कही बड़ी बात : –

सुरेश रैना ने कहा – “रोहित शर्मा कही भी किसी भी स्टेडियम में जाये चाहे वह वानखेड़े स्टेडियम हो या विश्व का कोई भी स्टेडियम हो वह पे उन्ही फैन आर्मी बहुत मजबूत दिखाई पड़ती है। और Rohit Sharma जिस मानसिकता के साथ खेलते है वो काबिले तारीफ़ है। और जिस तरीके से अभी उन्होंने युवाओ के साथ मिलकर भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जितवाया है वो शानदार था।”

IPL 2024: तीन टीमें जो इस सीजन जीत सकती हैं खिताब, लिस्ट में एक नाम चौंकाने वाला

आगे सुरेश रैना कहते है “Rohit Sharma को पता है कि 2 महीने बाद इन्ही 10 IPL टीमों में से T20 World Cup 2024 का चयन करना होगा। और इसी वजह से इस समय वह सभी 10 IPL टीमों के कप्तान है” आपको जानकारी के लिए बता दे BCCI सचिव जयशाह ने पहले ही ऐलान कर दिया है की Rohit Sharma आने वाले T20 World Cup 2024 में भारतीय टीम के कप्तान होंगे।

रोहित शर्मा ने कब से क्रिकेट खेलना शुरू किया ?

Rohit Sharma ने भारतीय टीम के लिए 2007 में डेब्यू किया था।

रोहित शर्मा की पत्नी का क्या नाम है ?

रोहित शर्मा की पत्नी का नाम रितिका सजदेह है।

रोहित शर्मा की 1 साल की सैलरी कितनी है?

रोहित शर्मा BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के A+ ग्रेड में आते है जिसमे खिलाड़ियों को 7 करोड़ की सैलरी मिलती है।


रोहित शर्मा के भाई कौन है?

Rohit Sharma का एक छोटा भाई है जिसका नाम विशाल शर्मा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *