INDvsNZ कप्तान रोहित शर्मा ने Ishan Kishan को दी बड़ी जिम्मेदारी

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आज से शुरू हो रहा है INDvsNZ की तीन मैचों की वनडे सीरीज। 2022 के आखिर में खेली गई बांग्लादेश के वनडे सीरीज में भारतीय टीम को बुरी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन साल 2023 की शुरुआत में खेली गई घरेलू वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने श्रीलंका को बड़े ही हैरतअंगेज अंदाज में 3- 0 से हराया। और अगले सीरीज असाइनमेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का 2.0 वर्जन तैयार किया।

INDvsNZ न्यूज़ीलैण्ड कप्तान टॉम लाथम ने मैच से पहले ही विराट को दिया बड़ा चैलेंज

भारतीय क्रिकेट टीम अपने अगले असाइनमेंट के लिए बिल्कुल तैयार है, जो कीवी क्रिकेट टीम के साथ तीन तीन मैचों की वनडे सीरीज और टी-20 सीरीज खेलने जा रही है। भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे सीरीज खेलेगी। टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन की पोजीशन को बताते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही यह बातें-

Ishan Kishan को लेकर रोहित ने दिया बड़ा बयान :-

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज Ishan Kishan को बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में दोहरा शतक लगाने के बाद भी श्रीलंका वनडे सीरीज में कोई मौका नहीं दिया गया। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आज से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को खेलने का सुनहरा मौका दिया। लेकिन टीम कप्तान रोहित शर्मा ने प्री मैच कांफ्रेंस के जरिए यह भी कंफर्म किया कि “विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन बतौर ओपनर नहीं खेलेंगे। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन बतौर ओपनर ना खेलकर मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे।”

क्या सच में बाबर आज़म दोस्त की गर्लफ्रैंड के साथ बिता चुके है रात देखें पूरी रिपोर्ट

रोहित शर्मा प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले :-

रोहित शर्मा ने कहा – “मुझे पूरी उम्मीद है बांग्लादेश के खिलाफ शानदार दोहरा शतक बनाने के बाद, ईशान किशन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे और टीम के लिए यहां भी अच्छा स्कोर बनाएंगे।”

लाल साड़ी में उर्वशी रौतेला ने ढाया कहर फैंस हुए बेचैन

हमारी टीम में सौभाग्य पूर्ण ऐसे गेंदबाज भी है जो बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं जैसे कि अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद। यह सभी खिलाड़ी हमें गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी सहयोग प्रदान करते हैं। लेकिन हम उन दो हैरतअंगेज कलाई स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को भी नहीं भुला सकते। टीम का प्लेइंग इलेवन निर्धारित करते समय हम इनके बारे में भी चर्चा जरूर करते हैं।

ऐसे ही Cricket News In Hindi के लिए बने रहे क्रिकेटवाला डॉट इन पर क्रिकेट रील्स और पोस्ट देखने के लिए आप हमारे लिए इंस्टाग्राम पर विजिट कर सकते हैं। अगर आपको कोई प्रश्न पूछना है तो आप हमें टैग करके ट्विटर (@cricketwala22) पर भेज सकते हैं आपको 30 मिनट के अंदर जवाब मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *