अब IPL से सस्पेंड हो जाएंगे Jos Butler और Eoin Morgan ?
Eoin Morgan जो IPL में KKR के लिए खेलते है और KKR का कप्तान भी रह चुके है वही Eoin Morgan के साथी खिलाडी Jos Butler जो राजस्थान के लिए खेलते है इन दोनों खिलाड़ियों ने आज से लगभग चार साल पहले 2017 में भारतीयों के लिए नस्लीय ट्वीट किया था | उसी के कारण अब इन्हे IPL से सस्पेंड किया जा सकता है | हालाँकि दोनों खिलाड़ियों की टीम उनके सस्पेंशन पर रोक लगा सकती है |
हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने तेज गेंदबाज़ Ollie Robinson को मुस्लिम समुदाय और एशियाई लोगो के बारे में ट्वीट किया था इसके कारण उन्हें International Cricket से Suspend किया गया | Robinson को Suspend करने के बाद Butler और Morgan का भारतीयों का मज़ाक उड़ाते हुए “SIR” शब्द का इस्तेमाल वाला Tweet अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
BCCI के सीनियर अधिकारी का बयान :-
BCCI के सीनियर अधिकारी ने कहा की कोलकाता नाईटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स मुश्किल में होगी क्यों की ये खिलाडी IPL से कमाई कर रहे है और 2017 में ये भारतीयों का मजाक उड़ा रहे थे कि ये इंग्लिश में किस तरह बात करते है। .. अब आप इस पोस्ट की अनदेखी कर सकते हो, लेकिन ये बताती है कि उनकी भारतीयों के बारे में आम सोच क्या है | यह पेचीदा मामला है लेकिन केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के पास इससे निकलने का मौका है |
Butler ने एक Tweet कर एक स्क्रीनशॉट साझा किया जिसमे वो कहते है की, मै हमेशा जवाब देता हूँ सर कोई भी मेरी तरह आपको पसंद नहीं करता | मेरी तरह इसके अलावा मॉर्गन ने बटलर को एक सन्देश में शामिल किया जिसमे कहा गया कि “सर” आप मेरे पसंदीदा बल्लेबाज़ हो | और इस बातचीत में केकेआर के मुख्य कोच ब्रैंडन मैक्कुलम भी शामिल थे
माना जा रहा है कि केकेआर और राजस्थान की टीम दोनों खिलाड़ियों को सस्पेंड कर सकता है| लेकिन BCCI अधिकारी की कुछ अलग ही राय है अधिकारी के मुताबिक –
पहले तो अगर शाहरुख़ खान और मनोज बडाले अगर अपनी अपनी फ़्रेंचाइज़ी की छवि के प्रति सतर्क है तो मॉर्गन और बटलर दोनों से माफीनामे का बयान काफी होगा अब ECB उन्हें IPL के दूसरे फेज के लिए उन्हें परमिशन नहीं दे रहा था तो सस्पेंशन का कोई ज्यादा मतलब नहीं होगा आप उन खिलाड़ियों को सस्पेंड कर रहे हो जो दूसरे चरण के लिए ही नहीं आ रहे तो यह महज एक दिखावा भर होगा |
अब देखना ये होगा की आने वाले समय में जोस बटलर और Eon Morgan के लिए क्या फैसला लिया जाता है |
हिंदी क्रिकेट खबरों के लिए पढ़ते रहिये क्रिकेटवाला डॉट इन cricketwala.in
और पढे –
- World Test Championship से पहले Team India के लिए बड़ी खुशखबरी Cricket News In Hindi
- Ajit Agarkar का World Test Championship फाइनल को लेकर आया बड़ा बयान Cricket News In Hindi
- आखिर Team India को अब चिंता क्यों सता रही है ? Cricket News In Hindi
- Ravindra Jadeja क्यों डेढ़ साल तक रात में नहीं सो पा रहे थे ? Cricket News In Hindi
- Virat Kohli QnA Session पहली बार Social Media पर – Cricket News In Hindi