Kevin Pietersen ने लिखा बेहद Emotional Post
England Cricket Team के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय के कॉमेंटेटर Kevin Pietersen भारत के प्यार के लिए बहुत ज्यादा मुखर है केविन अभी इस समय भारत में अपने कमेंटरी कर्तव्यों के लिए आये हुए थे | इसी बीच भारत में बढ़ते कोरोना मामलो की देखते हुए IPL 2021 को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया गया हुआ है | हालाँकि देखा जाये पीटरसन Indian Cricket Team के खिलाफ हमेशा उल्टे सीधे बयानबाज़ी करते हुए नजर आते है
But अब भारत के लिए केविन को चिंता सता रही है यंहा तक की kevin Pietersen ने हिंदी में Tweet भी किये है tweet :- मैंने भारत छोड़ दिया हो सकता है, लेकिन मैं अभी भी ऐसे देश के बारे में सोच रहा हूँ जिसने मुझे बहुत प्यार और स्नेह दिया है। कृपया लोग सुरक्षित रहें। यह समय बीत जाएगा लेकिन आपको सावधान रहना होगा।
Team India ने ऐसा क्या किया जिससे कि England Team डरने लगी है
पीटरसन द्वारा लिखे हुए कुछ Points : HIGHLIGHTS
- IPL Suspend होने के बाद भारत छोड़ चुके है केविन |
- भारत छोड़ने के बाद भी उन्हें इंडिया की चिंता सता रही है |
- केविन ने यह Tweet हिंदी में किया था |
- मैं अब भी भारत देश के बारे में सोच रहा हूँ |
- इस देश ने मुझे बहुत सारा and स्न्हे दिया है
- कृपया लोग सुरक्षित रहे यह समय बीत जायेगा |
Cricket की अन्य खबरों के लिए यहां click करे