इस महत्वपूर्ण सीरीज में रोहित हार्दिक नहीं, ऋषभ पंत होंगे कप्तान BCCI ने किया ऐलान

टीम इंडिया (Team India) इन दिनों साउथ अफ्रीका का दौरा करने वाली है, जहां पर 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 3 टी-20 मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जाएगी, इसके बाद भारतीय टीम घर पर ही अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेलेगी, पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा, तो दूसरा मैच इंदौर में खेला जाना है, जबकि आखिरी मुकाबला बैंगलौर में खेला जाएगा. माना जा रहा है कि इस सीरीज़ के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तान बनाया जा सकता है. वहीं उप कप्तान के तौर पर संजू सैमसन को शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद है.

हार्दिक पंड्या की जगह टीम में आएगा ये खतरनाक खिलाड़ी IPL से कमाता है करोड़ो रूपए

ऋषभ पंत को मिल सकती है Team India की जिम्मेदारी

दरसल ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में कार एक्सिडेंट का शिकार हो गए थे.  तब से वह भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं. हालांकि उनका उपचार बैंगलौर स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में किया जा रहा है, रिपोर्ट्स की मानें तो वह पूरी तरीके से फिट हो चुके हैं. ऐसे में वे भारतीय टीम में अफगानिस्तान के खिलाफ वापसी कर सकते हैं और उन्हें कप्तानी का ज़िम्मा भी सौंपा जा सकता है. वहीं अफगानिस्ता के खिलाफ संजू सैमसन को भी उप कप्तानी का ज़िम्मा सौंपा जा सकता है. दरअसल टीम में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा. इस लिहाज़ से मैनेजमेंट उन्हें उप कप्तान का ज़िम्मा सौंप सकता है.

इन दो खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू

अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए साई सुदर्शन और तुषार देशपांडे को मौका मिल सकता है. दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था.  सुदर्शन ने 8 मैच में 51.71 की औसत के साथ 362 रन बनाए हैं. वहीं तुषार देशपांडे ने  भी आईपीएल 2023 में 16 मैच खेलते हुए 21 विकेट अपने नाम किया है. इस लिहाज़ से इन दोनों खिलाड़ियों को अफगानिस्तान के खिलाफ मौका मिलने की पूरी उम्मीद है. इनके अलावा कई नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है.

इन पांच खिलाड़ियों ने बनाये है टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा T20I रन

अफगानिस्तान के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड

यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (कप्तान), संजू सैसमन, उप कप्तान, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और तुषार देशपांडे.

क्रिकेट रील्स के लिए विजिट करे हमारे यूट्यूब चैनल पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *