फैंस ने लखनऊ टीम के ऊपर किया हमला जोंटी रोड्स का बड़ा खुलासा
IPL 2023 का 58वा मुकाबला Lucknow Super Giants और Sunrisers Hyderabad के बीच खेला गया। मुकाबले में बेहद ही शानदार कांटे की टक्कर देखने को मिली लेकिन अंत में Lucknow Super Giants ने इस मैच में Sunrisers Hyderabad को 7 विकेट से हरा दिया हांलाकि इस मैच में फैंस के द्वारा कुछ ऐसी हरकते हुए जो बिलकुल ही अच्छी बात नहीं है।
LSG vs SRH मैच के दौरान जब प्रेरक मांकड़ लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे तो उस वक़्त SRH के कुछ फैंस प्रेरक मांकड़ के सर पर कुछ फेककर मारते है जिसके कारण मैच को बीच में रोक दिया जाता है और मांकड़ के सर में कुछ चोटें भी आ जाती है। इस घटना को लेकर Lucknow Super Giants के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स एक बड़ा खुलासा भी करते है।
IPL 2023 की पहली टीम जो प्लेऑफ की रेस से हुई बाहर
लखनऊ के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स का बड़ा खुलासा
जोंटी रोड्स ने इस पर बात करते हुए कहा हैदराबाद की पारी के 19वे ओवर में जिस वक़्त हेनरिक क्लासेन और अब्दुल समद बैटिंग कर रहे थे तो उस वक़्त कुछ SRH के कुछ फैन प्रेरक मांकड़ के सर पर किसी चीज़ से मारते है और उनको चोटें भी आई है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा डगआउट पर नहीं बल्कि खिलाड़ियों पर हमला हुआ। जब प्रेरणा मांकड़ लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे तब उनके सिर पर मारा गया।
Gujarat Titans के लिए एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़
हेनरिक क्लासेन ने की क्राउड की निंदा
वैसे IPL 2023 के सीजन में Lucknow Super Giants काफी ज्यादा चर्चा में रही वही इसके साथ ही विराट कोहली और गौतम गंभीर के तीखे बहस ने काफी ज्यादा सुर्खियां भी बटोरी थी। लेकिन इस घटना की काफी ज्यादा क्रिकेट जगत में निंदा हो रही है। हेनरिक क्लासेन ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा मुहे यहाँ के क्राउड ने काफी ज्यादा निराश किया है। हम खिलाडी मैदान में कभी इस तरह की चीज़ो की उम्मीद नहीं करते है। वही इसके बाद हमारा मोमेंटम भी ख़राब हुआ और अम्पायर का फैसला भी अच्छा नहीं था लेकिन यह खेल का हिस्सा है।
RCB कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
वही अगर हम Lucknow Super Giants के इस सीजन के प्रदर्शन की बात करे तो LSG ने इस सीजन में कुल 12 मुकाबले खेले है जिसमे से 6 जीते है 5 हारे है और 1 मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था और इस पॉइंट्स टेबल में LSG चौथे नंबर पर बनी हुई है।