5 ऐसे गेंदबाज़ जिन्होंने IPL इतिहास में सबसे ज्यादा नो बॉल फेके है 

वैसे तो आपने IPL इतिहास में बहुत बड़े-बड़े रिकॉर्ड सुने होंगे जिनसे बल्लेबाजों और गेंदबाजों की गिनती दुनिया के खतरनाक खिलाड़ियों में होने लगती है। लेकिन वहीं पर कुछ ऐसे रिकॉर्ड जाने अनजाने में बन जाते हैं जो कि खिलाड़ी बिल्कुल भी नहीं चाहता कि यह रिकॉर्ड बने।

दरअसल IPL 2023 की शुरुआत होने में मात्र कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है। और वही सभी टीमें जोर शोर से तैयारियां भी शुरू कर दी है। एक बार फिर से IPL में गेंद और बल्ले के बीच काफी ज्यादा तकरार देखने को मिलेंगी। क्योंकि IPL के इस सीजन में कई ऐसे धमाकेदार बल्लेबाज और गेंदबाज आ रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि 5 कौन से ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकी है।

वीरेंद्र सहवाग का बड़ा खुलासा विराट कोहली की वजह से मैं यह रिकॉर्ड नहीं बना सका

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा नो बॉल फेकने वाले गेंदबाज़

अगर हम IPL इतिहास में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर आते हैं भारतीय टीम के और मुंबई इंडियंस के खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, जसप्रीत बुमराह इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल इतिहास में 28 नो बॉल फेंकी है। जसप्रीत बुमराह के अलावा दूसरा कोई गेंदबाज नहीं है जो 25 या 25 से ज्यादा नो बॉल फेंका हो। जसप्रीत बुमराह आईपीएल के मैचों में काफी प्रभावशाली तो साबित हुए हैं और 145 विकेट भी चटकाए हैं। लेकिन नो बॉल फेंकने के मामले में भी सबसे आगे हैं।

IPL 2023 के नियमों में हुए कुछ बड़े बदलाव

वहीं आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने के लिस्ट में दूसरे नंबर पर उमेश यादव का नाम आता है। इन्होने कुल 24 बार नो बॉल फेंकी है। और वही तीसरे नंबर पर श्रीसंत का नाम आता है इन्होंने कुल 23 बार नो बॉल फेंकी है। आमतौर पर स्पिनर नो बॉल कम करते हैं लेकिन इस लिस्ट में कुछ स्पिनर्स का भी नाम है। तो आइए देखते हैं की आईपीएल में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट।

हमारे यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए क्लिक करे

  • जसप्रीत बुमराह 28 नो बॉल
  • उमेश यादव 24 नो बॉल
  • एस श्रीसंत 23 नो बॉल
  • अमित मिश्रा 21 नो बॉल
  • इशांत शर्मा 21 नो बॉल
  • लसिथ मलिंगा 18 नो बॉल
  • प्रसिद्ध कृष्णा 17 नो बॉल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *