ODI मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन लगाने वाले Top – 5 भारतीय बल्लेबाज

India Pakistan का क्रिकेट मैच क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला मैच रहा है। दोनों देशों की राजनैतिक संबंधों के अनुकूल ना होने के कारण, क्रिकेट फैंस इसकी भड़ास Pakistan और India के क्रिकेट मैच में निकालते हैं। Ind vs Pak  के वर्तमान हालातों को देखते हुए बीसीसीआई ने काफी दिनों से Pakistan के साथ किसी द्विपक्षीय सीरीज को खेले हुए काफी टाइम हो गया और अगर ऐसा चलता रहा तो हमें काफी टाइम तक Pakistan के साथ हम द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल पाएंगे। 

India Pakistan का मैच हमें सिर्फ ICC द्वारा होस्ट किए गए टूर्नामेंट में ही देखने को मिलता है जिसमें एशिया कप और वर्ल्ड कप होते हैं। जैसे हमने पिछले साल एशिया कप T20 में India Pakistan का आनंद उठाया था उसी प्रकार हम इस साल भी आने वाले 2 बड़े टूर्नामेंट में India Pakistan के मैच का आनंद उठाएंगे। पहले हम एशिया कप का और फिर बाद में ODI वर्ल्ड कप में India Pakistan का लुफ्त उठाएंगे जोकिंग आईसीसी ने ODI वर्ल्ड कप की घोषणा कर दी है।

IND vs WI – Suryakumar को इस वजह से निकाला टेस्ट टीम से, BCCI ने बताया कारण

लेकिन आज की इस चर्चा में हम आपको बताने जा रहे हैं कि वह कौन से 5 भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने Pakistan के खिलाफ One Day International मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं

Yuvraj Singh (युवराज सिंह)

One Day International मैचों में Pakistan के खिलाफ सबसे ज्यादा रन लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं छह गेंदों पर छह छक्के लगाने वाले युवराज सिंह। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रह चुके युवराज ने अपने One Day International करियर 2003 से लेकर 2017 तक Pakistan के खिलाफ कुल 38 पारियां खेली जिसमें उन्होंने 1455 गेंदों का सामना किया जिसमें उनका स्कोर 1360 रनों का रहा।

युवराज सिंह ने यह पारियां 42.50 के औसत और 93.47 के स्ट्राइक रेट से खेली और इसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 107* रनों का रहा। इन पारियों में युवराज सिंह 2 बार जीरो पर आउट हुए और 6 बार वह पूरे मैच में नॉट आउट की पोजीशन में रहे। अब बात करें उनके स्कोरबोर्ड की तो इन पारियों में उन्होंने Pakistan के खिलाफ 1 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं और इस कुल स्कोरबोर्ड में युवराज सिंह के 146 चौके और 22 चौके शामिल है।

Sourav Ganguly (सौरव गांगुली)

वो टॉप 5 बल्लेबाज जिन्होंने One Day International मैचों में Pakistan के खिलाफ सबसे ज्यादा रन लगाए हैं उस लिस्ट में चौथे नंबर पर नाम आता है Sourav Ganguly का। Sourav Ganguly ने अपने One Day International करियर 1996 से लेकर 2007 तक Pakistan के खिलाफ 50 वनडे पारियां खेली जिसमें उन्होंने 2300 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 1652 रन बनाये। सौरव गांगुली ने यह पारियां 35.14 के एवरेज और 71.82 के स्ट्राइक रेट से खेली जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 141 रनों का रहा। सौरव गांगुली इन पारियों में करीब 4 बार शून्य पर आउट हुए और वही 3 बार पूरे मैच नॉटआउट की पोजीशन पर रहे। अब बात की जाए Sourav Ganguly के स्कोर बोर्ड की तो इस स्कोर में Sourav Ganguly के 2 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है वहीं दूसरी और इसमें 161 चौके और 17 छक्के शामिल हैं।

Ravi Shastri ने बताया आखिर क्यों अब Hardik Pandya टेस्ट मैच कभी नहीं खेल पायेंगे

Mohammad Azharuddin (मोहम्मद अजहरुद्दीन) 

One Day Internationa lमैचों में Pakistan के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं Mohammad Azharuddin। Mohammad Azharuddin ने अपने One Day International करियर 1985 से लेकर 2000 तक Pakistan के खिलाफ 59 पारियां खेली जिसमें उन्होंने 2448 गेंदों का सामना किया जिसमें उनका स्कोर 1657 रनों का रहा। Mohammad Azharuddin ने यह पारियां 31. 86 के एवरेज और 67 . 68 के स्ट्राइक रेट से खेली जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 101 रनों का रहा। Mohammad Azharuddin इन पारियों में करीब 3 बार जीरो पर आउट हुए और 7 बार वह पूरे मैच नॉटआउट की पोजीशन में रहे। अब बात की जाए Mohammad Azharuddin के स्कोरबोर्ड की तो इस कुल स्कोर में मोहम्मद अजहरुद्दीन के 2 शतक और 9 अर्ध शतक शामिल है और वहीं दूसरी तरफ इस में 108 चौके और 12 छक्के शामिल हैं

Most Runs in ICC World Cup इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले

Rahul Dravid (राहुल द्रविड़)

दूसरे नंबर पर नाम आता है Rahul Dravid का जिन्होंने One Day International मैचों में Pakistan के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। राहुल द्रविड़ ने अपने One Day International करियर 1996 से लेकर 2009 तक Pakistan के खिलाफ 55 One Day International पारियां खेली जिसमें उन्होंने 2827 गेंदों का सामना किया जिसमें उनका स्कोर 1899 रनों का रहा। Rahul Dravid ने यह One Day International पारियां 36.51 के एवरेज और 67. 17 के स्ट्राइक रेट से खेले जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 107 रनों का रहा। Rahul Dravid इन पारियों में कुल 3 बार जीरो पर आउट हुए और वहीं दूसरी तरफ 3 बार नॉट आउट की पोजीशन में भी रहे थे। अब बात की जाए उनकी शतकों की तो, राहुल द्रविड़ ने 2 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं वहीं दूसरी तरफ पूरे स्कोर में राहुल द्रविड़ ने 157 चौके और 1 छक्का शामिल हैं।

INDvsWI Series – ये 4 बड़े खिलाड़ी फ्लॉक हुए तो टेस्ट टीम से हो सकते हैं बाहर

Sachin Tendulkar (सचिन तेंदुलकर)

One Day International मैचों में Pakistan के खिलाफ सबसे ज्यादा रन लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर नाम आता है क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का। सचिन तेंदुलकर ने अपने One Day International करियर 1989 से लेकर 2012 तक Pakistan के खिलाफ कुल 67 One Day International पारियां खेली जिसमें उन्होंने 2887 गेंदों का सामना किया जिसमें उनका स्कोर 2526 रनों का रहा। सचिन तेंदुलकर ने यह One Day International पारियां 40.09 के एवरेज और 87.49 के स्ट्राइक रेट से खेले जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 141 रनों का रहा।

सचिन तेंदुलकर इन पारियों में कुल 5 बार शून्य पर आउट हुए और करीब 4 बार नॉट आउट की पोजीशन में भी रहे थे। अब बात की जाए सचिन तेंदुलकर के सेंचुरिज की तो सचिन तेंदुलकर ने Pakistan के खिलाफ One Day International मैचों में कुल 5 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं वहीं दूसरी तरफ सचिन तेंदुलकर ने One Day International मैचों में Pakistan के खिलाफ 294 चौके और 29 छक्के लगाए हैं।

हमारे यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *