IPL इतिहास के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज़
जैसा कि आप जानते हैं IPL में बल्लेबाज गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा देते हैं। कुछ ऐसे बल्लेबाज आईपीएल में होते हैं जो मात्र एक ही ओवर में गेंदबाज का कैरियर खराब कर देते हैं। इन बल्लेबाजों की लिस्ट में जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, ब्रैंडन मॅक्कुलम, कोलिन मुनरो और भी कई बड़े बल्लेबाजों का नाम आता है।
इसी वजह से IPL या किसी भी देश की T20 लीग गेंदबाजों की नहीं बल्कि बल्लेबाजों की मानी जाती है। क्योंकि फैंस भी छक्के चौके देखकर ज्यादा खुश होते हैं और इसी प्रोत्साहन में बल्लेबाज एक ही ओवर में कई सारे छक्के चौके जड़कर एक ही ओवर में काफी ज्यादा रन बटोर लेते हैं।
अभी तक आईपीएल में ऐसे कई सारे ओवरों में देखने को मिला है जिसमे बल्लेबाज गेंदबाजों पर हावी होकर मात्र 6 गेंदों में ही 30 से ज्यादा रन कूट डालते हैं। इसी वजह से गेंदबाज़ो को अपनी लाइन लेंथ और अपने स्किल्स को ध्यान में रखते हुए सावधानीपूर्वक गेंदबाजी करनी होती है। अगर गेंदबाज जरा सा भी गलती इन चीजों में करता है तो बल्लेबाज उस गेंद को सीधे बाउंड्री रेखा के बाहर भेज देता है। जिसके बाद गेंदबाज पर और ज्यादा प्रेशर आ जाता है और वह काफी ज्यादा रन एक ही ओवर में खा जाता है।
तो आज हम ऐसे ही कुछ गेंदबाजों की बात करेंगे जिन्होंने अपने 1 ओवर में आईपीएल में सबसे ज्यादा रन खाए हैं। और यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि वह कौन सा बल्लेबाज था जिस ने वो रन बनाए हैं।
राहुल शर्मा
आईपीएल सीजन 2013 में एक मैच के दौरान राहुल शर्मा पूर्व भारतीय स्पिनर पुणे वारियर्स की तरफ से खेलते हुए गेंदबाजी करने आए और उस समय क्रीज पर थे यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल। क्रिस गेल ने बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए राहुल शर्मा के मात्र 1 ओवर में 5 छक्के जड़ डाले और ये ओवर आईपीएल इतिहास का रनों के लिहाज से छठवां सबसे बड़ा ओवर बन गया जिसमें सबसे ज्यादा रन पड़े हैं। इस ओवर में कुल मिलाकर 31 रन बने थे। जिसके बाद से राहुल शर्मा को खेलते हुए बहुत कम बार देखा गया।
रवी बोपारा
आईपीएल के दसवें सीजन में क्रिस गेल कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में हुआ करते थे। उस समय सीजन के मात्र सातवें मैच में ही 13वे ओवर में रवि बोपारा पंजाब किंग्स की तरफ से बॉलिंग करने आते हैं और उस वक्त होते हैं क्रीज़ पर क्रिस। गेल क्रिस गेल रवि बोपारा के मात्र एक ही ओवर में 4 छक्के जड़कर और कुछ चौके मारकर पूरा 33 रन बटोर लेते हैं जिसके बाद से रवि बोपारा का कैरियर बिलकुल ख़तम सा हो गया।
ये भी पढ़े –
WPL Auction 2023 देखें 50 लाख के बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों के लिस्ट
Kohli और Rohit के बीच हुई थी सच में लड़ाई – फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने बताया
INDvsAUS बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पिछले 5 सीरीज में से 3 में भारतीयों ने चटाई है धूल
पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली की वाइफ है एकदम “हूर की परी” फोटो देखते ही हो जाएंगे दीवाने
परविंदर अवाना
जैसा कि आपको पता होगा आईपीएल सीजन 2014 में सीएसके टीम फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही थी। तो वही क्वालीफायर के मुकाबले में सीएसके का मुकाबला पंजाब टीम से होता है। पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 226 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर CSK टीम के सामने खड़ा कर देती है। जिसके बदले में जब चेन्नई सुपर किंग्स बैटिंग करने आती है तो सुरेश रैना पारी के छठे ओवर में जब परविंदर अवाना बॉलिंग करने आते हैं तो उस ओवर में 5 चौके और 2 छक्के जड़कर 33 रन बटोर लेते हैं और यह आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे महंगा ओवर हो जाता है।
डेनियल सैम्स
आई पी एल 2022 के सीजन में कोलकाता के पैट कमिंस ने मुंबई के खिलाफ मैच खेलते हुए जब डेनियल सैम्स गेंदबाजी करने आते हैं तो उस वक्त पैट कमिंस एक ही ओवर में 5 छक्के और 1 चौके जड़कर कुल 34 रन बना देते हैं और वही 1 रन एक्स्ट्रा के तौर पर मिलता है। जो कि डेनियल सैम्स के खाते में जोड़ा जाता है। तो इस तरह से डेनियल सैम्स मुंबई इंडियंस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मात्र एक ही ओवर में 35 रन खा जाते हैं। जो कि आईपीएल इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा ओवर हो जाता है।
हर्षल पटेल
आई पी एल 2021 के सीजन में भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी और विश्व के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए हर्षल पटेल के एक ही ओवर में 5 छक्के जड़ देते हैं। और 1 चौके नो बॉल की वजह से ओवर में 36 रन बन जाते हैं। जिसकी वजह से यह आईपीएल का इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा ओवर रनों के लिहाज से बन जाता है।
प्रशांत परमेश्वरन
आईपीएल सीजन 2011 में 8 मई को जब कोच्चि और आरसीबी के बीच में मैच होता है तो कोच्चि की तरफ से बॉलिंग करने आते हैं प्रशांत परमेश्वर और क्रीज पर होते हैं क्रिस गेल। क्रिस गेल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 109 रनों का पीछा करते हुए प्रशांत परमेश्वरन के एक ही ओवर में 4 छक्के और तीन चौकों की मदद से जिसमें एक नो बॉल भी शामिल रहता है। इस तरह से प्रशांत परमेश्वरन मात्र एक ही ओवर में 37 रन दे डालते हैं। जो आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा ओवर बन जाता है। आज तक आईपीएल के इतिहास में 37 रन किसी भी गेंदबाज में नहीं खाए हैं।
ऐसे ही हिंदी क्रिकेट खबरों के लिए बने रहे क्रिकेटवाला डॉट इन वेबसाइट पर। आप हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर भी जुड़ सकते हैं वहां पर आप क्रिकेट कॉन्टेस्ट में भाग लेकर एक बड़ा अमाउंट भी जीत सकते हैं क्रिकेट कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए कोई भी रजिस्ट्रेशन फीस या किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं लिया जाता है। आपको बस कुछ प्रश्नों के जवाब देने होते हैं अगर आपका जवाब सही होता है तो आप इनाम जीतने के हकदार होते हैं। अगर आप क्रिकेट से रिलेटेड कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमें टि्वटर पर Cricketwala22 टैग करके पूछ सकते हैं। या आप हमे डायरेक्ट DM और कमेंट भी