WPL Auction 2023 देखें 50 लाख के बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों के लिस्ट
जैसे कि आपको पता है कि विश्व भर में अब T20 क्रिकेट लीग का चलन काफी तेजी से चल रहा है। लेकिन अगर इसके शुरुआत की बात करें तो जब भारतीय टीम 2007 T20 वर्ल्ड कप में पहली बार विजेता बनी थी तो उसके बाद इंडिया में T20 क्रिकेट लीग की शुरुआत की गई थी। जिसका नाम आईपीएल है अब एक बार फिर से इंडिया ही वूमेन प्रीमियर लीग स्टार्ट कर रही है। कुछ देश महिलाओं के क्रिकेट खेलने पर रोक लगाते हैं। लेकिन वही भारत देश महिलाओं के क्रिकेट खेलने पर सपोर्ट करता है और विश्व भर में बढ़ावा देने के लिए बीसीसीआई WPL भी अब करवा रहा है। जिसकी वजह से विश्व भर के Womens Cricketer को क्रिकेट खेलों में भाग लेने का बढ़ावा मिलेगा।
WPL Auction 2023
यह पहली बार होगा कि कोई भी क्रिकेट बोर्ड या कोई भी देश महिलाओं के क्रिकेट लीग की स्थापना करके उनका ऑक्शन करवाएगा। और इस Auction के लिए अभी तक कुल 1525 महिला क्रिकेटरों ने रजिस्ट्रेशन करवा चुकी है। वही ऑक्शन में कुल 402 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है जिनकी बोली इस ऑक्शन में लगाई जाएगी। इस ऑप्शन और इस लीग के माध्यम से विश्व भर के महिला क्रिकेटरों को एक बड़ा मंच मिलेगा जिस पर वो आकर अपना जौहर दिखा कर विश्व भर में अपना दबदबा सकती है।
WPL Auction शॉर्टलिस्ट Player
WPL Auction 2023 में 402 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। जिन पर टीमें बोली लगाएंगी और वही अगर पूरे ऑक्शन की बात करें तो WPL के इस लीग में अधिकतम 90 खिलाड़ी बिक सकते हैं क्योंकि 5 टीमों के पास कुल जगह 90 है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम कितने खिलाड़ियों को अपनी टीम में रखती है। वहीं अगर WPL के नियम को देखें तो एक टीम कम से कम 15 खिलाड़ियों को खरीद सकते है और वही अधिकतम 18 खिलाड़ी को खरीद सकती है। अगर विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो एक टीम 6 विदेशी खिलाड़ियों को अपने टीम में रख सकती है।
50 Lakh Base Price Player List
अगर 50 Lakh Base Price वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इस लिस्ट में 10 भारतीय खिलाड़ी हैं और 14 विदेशी खिलाड़ी शामिल है। जिसमें वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसे देशों के खतरनाक खतरनाक खिलाड़ियों के नाम शामिल है जो कि मात्र कुछ ही पलों में खेल के रुख को इधर से उधर कर सकते हैं।
ये भी पढ़े –
Kohli और Rohit के बीच हुई थी सच में लड़ाई – फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने बताया
INDvsAUS बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पिछले 5 सीरीज में से 3 में भारतीयों ने चटाई है धूल
वीरेन्द्र सहवाग ने हरमनप्रीत के बारे में दिया अटपटा बयान
पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली की वाइफ है एकदम “हूर की परी” फोटो देखते ही हो जाएंगे दीवाने
50 lakh Base Price Indian Player List
Fifty lakh Base Price में इंडियन खिलाड़ियों की लिस्ट देखे तो इस लिस्ट में मौजूदा भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, और वही ओपनर धाकड़ ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना आती है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और ऑल राउंडर दीप्ति शर्मा भी इस लिस्ट में आती है। जेमिमाह रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, पूजा वस्त्रकर, रिचा घोष, स्नेह राणा और मेघना सिंह भी 50 lak के इस टॉप बेस प्राइस के खिलाड़ियों के लिस्ट में आती है।
50 lakh Base Price विदेशी प्लेयर
वही इस 50 lakh Base Priceके टॉप लिस्ट में 14 विदेशी खिलाड़ियों का नाम शामिल है जो कि इस प्रकार है – एश्ले गार्डनर, एलिस पेरी, मेग लेनिंग, एलिसा हीली, जेस जोनासेन, डार्सी ब्राउन, सोफी एक्लेस्टोन, नेट स्कीवर, डेनियल याट, कैथरीन स्कीवर, सोफी डिवाइन, सिनालो जाफ्ता, डियांड्रा डॉटिन और लॉरिन फिरी है ये सभी खिलाड़ी 50 lakh के Top Base Price List में आती है। अब देखना ये होगा की कौन सी खिलाड़ी सबसे ज्यादा प्राइस में बिकती है।
ऐसे ही हिंदी क्रिकेट खबरों के लिए बने रहे क्रिकेटवाला डॉट इन वेबसाइट पर। आप हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर भी जुड़ सकते हैं वहां पर आप क्रिकेट कॉन्टेस्ट में भाग लेकर एक बड़ा अमाउंट भी जीत सकते हैं क्रिकेट कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए कोई भी रजिस्ट्रेशन फीस या किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं लिया जाता है। आपको बस कुछ प्रश्नों के जवाब देने होते हैं अगर आपका जवाब सही होता है तो आप इनाम जीतने के हकदार होते हैं। अगर आप क्रिकेट से रिलेटेड कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमें टि्वटर पर Cricketwala22 टैग करके पूछ सकते हैं। या आप हमे डायरेक्ट DM और कमेंट भी