Gujarat Titans के लिए एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़

Gujarat Titans के लिए एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाकर इतिहास रच दिया है। IPL इतिहास में Gujarat Titans ने अपनी शुरुआत 2022 में की है और 2022 के पहले ही सीजन में शानदार शुरुआत की और ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली। Gujarat Titans की बोलिंग तो शानदार है ही लेकिन इनके बल्लेबाज़ी की बात करे तो Gujarat Titans के टीम में कुछ शानदार सिक्स हिटर भी है जो मैदान के चारो तरफ छक्के जड़कर विपक्षी टीम को धराशायी कर देते है।

MS Dhoni ने बनाया IPL इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

Gujarat Titans की एकलौती ऐसी टीम है जिन्होंने चेज़ करते हुए सबसे कम मैच हारे और अंत के ओवरों में सबसे ज्यादा रन भी बनाये है। और इस मैच में तो राशिद खान ऐसे खिलाड़ी बन गए है जिन्होंने Gujarat Titans के लिए एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगा दिए है।

IPL 2023 के 57वे मैच में Gujarat Titans बनाम Mumbai Indians के बीच एक शानदार मुकाबला हुए जिसमे Mumbai Indians ने Gujarat Titans को 27 रनो से मात दे दी फ़िलहाल इस हार से Gujarat Titans को Points Table में कुछ खास नुकसान नहीं हुआ है लेकिन इस मैच में दो शानदार पारियां देखने को मिली। जिसमे Mumbai Indians की तरफ से Suryakumar Yadav ने शानदार शतकीय पारी खेली और वही Gujarat Titans के तरफ से Rashid Khan ने शानदार तरीके से अर्धशतकीय पारी खेली जिसमे 10 छक्के शामिल रहे लेकिन फिर भी अपने टीम को जिताने में नाकामयाब रहे।

RCB कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Gujarat Titans के लिए एक पारी में सर्वाधिक छक्के

राशिद खान ने अपने इस 79 रनो की पारी में मात्र 32 गेंदों का सामना किया वही इस पारी में इन्होने 10 छक्के और 3 चौके भी लगाए अगर हम Rashid Khan के स्ट्राइक रेट की बात करे तो इस मैच में इन्होने लगभग 246.88 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये है। Gujarat Titans के लिए एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते है शुभमन गिल इन्होने IPL 2023 में ही Lucknow Super Giants के खिलाफ एक ही पारी में 7 छक्के लगाए थे। और वही इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर डेविड मिलर आते है इन्होने IPL 2022 में पूणे में Chennai Super Kings के खिलाफ एक ही पारी में 6 छक्के लगाए थे।

हमारे यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *