आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

क्रिकेट जगत में आईपीएल भारत का बहुत ही बड़ा टूर्नामेंट है यहीं से खिलाड़ी अपना हुनर दिखा कर भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होते हैं। हर साल होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी और विदेशी खिलाड़ी अलग-अलग टीमों में हिस्सा लेकर एक दूसरे से क्रीज पर लड़ते झगड़ते हैं। क्रिकेट मैच में जितने प्रमुख भूमिका एक बल्लेबाज की होती है उतनी ही प्रमुख भूमिका गेंदबाज की भी होती है। अगर किसी टीम को मैच जीतना है तो उसको दोनों गेंदबाजी और बल्लेबाजी में स्ट्रांग होना पड़ेगा। तो आज की इस रिपोर्ट में हम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात करेंगे।

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

Dwayne Bravo (ड्वेन ब्रावो)

वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं। ड्वेन ब्रावो अपने आईपीएल करियर में 2008 से लेकर 2022 तक आईपीएल की तीन टीमो में खेल चुके हैं जिसमें – चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लायंस और मुंबई इंडियंस। ड्वेन ब्रावो ने अपने आईपीएल करियर में 161 मैचों में भाग लिया जिसमें उन्होंने 520 ओवरों में गेंदबाजी की और 183 विकेट चटकाए। ड्वेन ब्रावो का एवरेज रेट 23.82 रहा और उनका इकोनामी रेट 8.38 रहा।

क्रिकेट इतिहास में भारतीय खिलाडियों के 10 ऐसे रिकॉर्ड जिनको शायद ही कोई तोड़ पाएगा

Lasith Malinga (लसिथ मलिंगा)

श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं। लसिथ मलिंगा ने अपने आईपीएल करियर में 2009 से लेकर 2019 तक मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। लसिथ मलिंगा ने अपने आईपीएल करियर में 122 मैचों में भाग लिया है। जिनमें उन्होंने 472 ओवर में गेंदबाजी की और 170 विकेट चटकाए। लसिथ मलिंगा का आईपीएल में एवरेज रेट 19.79 रहा और उनका इकोनामी रेट 7.14 है।

Yuzvendra Chahal (युजवेंद्र चहल)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। युजवेंद्र चहल अपने आईपीएल कैरियर में 2013 से लेकर 2022 तक आईपीएल की तीन टीमों में गेंदबाज़ी कर चुके हैं। जिसमें मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु। युजवेंद्र चहल ने अपने आईपीएल करियर में 131 मैचों में भाग लिए है। जिनमें उन्होंने 476 ओवर में गेंदबाजी की और उनमें 166 विकेट लिए। युजवेंद्र चहल का आईपीएल में एवरेज रेट 21.83 रहा और उनकी इकोनामी रेट 7.61 है।

Cricket के 10 ऐसे रिकॉर्ड जिनको तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है

Amit Mishra (अमित मिश्रा)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन बॉलर अमित मिश्रा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले की लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं। इन्होने अपने आईपीएल कैरियर में आईपीएल की कई टीमों से खेल चुके हैं, जिनमें डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली कैपिटल्स, हैदराबाद। अमित मिश्रा अपने आईपीएल करियर में एक से 54 मैचों में भाग ले चुके हैं जिनमें उन्होंने 540 ओवरों में गेंदबाजी की और 166 विकेट चटकाए। अमित मिश्रा का आईपीएल में एवरेज रेट 23.95 रहा और उनका इकॉनमी 7.35 का है।

Piyush Chawla (पीयूष चावला)

स्पिनर गेंदबाज पीयूष चावला आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं। चावला ने अपने आईपीएल कैरियर 2008 से लेकर 2021 तक आईपीएल की कई टीमों में खेल चुके हैं जिनमें चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस शामिल है पीयूष चावला ने आईपीएल कैरियर में 165 मैचों में भाग लिया है, जिसमें उन्होंने 546 ओवरों में गेंदबाजी की और 157 विकेट चटकाए। पीयूष चावला का आईपीएल एवरेज रेट 27.39 रहा और उनका इकॉनमी 7.88 का है।

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा बार जीरो पे आउट होने वाले बल्लेबाज़

Ravichandran Ashwin (रविचंद्रन अश्विन)

रविचंद्रन अश्विन आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट में छठे नंबर पर आते हैं। रविचंद्रन अश्विन अपने आईपीएल कैरियर मे कई आईपीएल टीमों के लिए खेल चुके हैं जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स है। रविचंद्रन अश्विन ने अपने आईपीएल कैरियर में 184 मैचों में भाग लिया, जिनमें उन्होंने 650 ओवरों में गेंदबाजी की और 157 विकेट चटकाए। रविचंद्रन अश्विन का आईपीएल में एवरेज 28.87 का रहा और उनका इकॉनमी 6.97 का है

Bhuvneshwar Kumar (भुवनेश्वर कुमार)

भुवनेश्वर कुमार आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो की लिस्ट में सातवें नंबर पर आते हैं। भुवनेश्वर कुमार अपने आईपीएल करियर 2011 से लेकर 2022 तक दो आईपीएल टीमों के लिए खेल चुके हैं, जिनमें पुणे वॉरियर्स और हैदराबाद है। भुवनेश्वर कुमार ने अपने आईपीएल कैरियर में 146 मैचों में भाग लिया है, जिनमें उन्होंने 444 ओवरों में गेंदबाजी की और 154 विकेट चटकाए भुवनेश्वर कुमार का आईपीएल में एवरेज रेट 25.78 का है, और उनका इकॉनमी रेट 7.30 का है।

हमारे यूट्यूब पे जाने के लिए क्लिक करे

Sunil Narine (सुनील नरेन)

वेस्टइंडीज के स्पिनर गेंदबाज सुनील नरेन आआईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट में आठवें नंबर पर आते हैं। सुनील नरेन ने अपने आईपीएल कैरियर में 2012 से लेकर 2022 तक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल में खेले है। सुनील नरेन ने अपने आईपीएल कैरियर में 148 मैचों में भाग लिया जिनमें उन्होंने 577 ओवरों में गेंदबाजी की और 152 विकेट चटकाए। सुनील नरेन का आईपीएल में एवरेज रेट 25.13 का है और उनका इकॉनमी रेट 6.63 का है।

Harbhajan Singh (हरभजन सिंह)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो की लिस्ट में नौवें नंबर पर आते हैं। हरभजन सिंह ने अपने आईपीएल करियर में 2008 से लेकर 2021 तक आईपीएल की तीन टीमों में खेल चुके हैं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस आती है। हरभजन सिंह ने अपने आईपीएल कैरियर में 163 मैचों में भाग लिया जिनमें उन्होंने 570 ओवरों में गेंदबाजी की और 150 विकेट चटकाए हरभजन सिंह का आईपीएल का एवरेज रेट 28.86 है और उनका इकोनामी रेट 7.07 का हैं

IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी “MI” के ऑलराउंडर ने दिया बड़ा बयान

Jasprit Bumrah (जसप्रीत बुमराह)

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो की लिस्ट में दसवें नंबर पर आते हैं। इन्होने अपने आईपीएल कैरियर में 2013 से लेकर 2022 तक सिर्फ मुंबई इंडियंस टीम के लिए मैच खेले हैं। जसप्रीत बुमराह ने अपने आईपीएल करियर में 120 मैचों में भाग लिए है। जिनमें उन्होंने 457 ओवरों की गेंदबाजी की और उन्हें 143 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह का आईपीएल में एवरेज रेट 23.30 का है और उनका इकोनामी रेट 7.39 का है।

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

#PlayerInnsOverWktsAveEco
1.Dwayne Bravo158519.518323.828.83
2.Lasith Malinga122471.117019.797.14
3.Yuzvendra Chahal130476.016621.837.61
4.Amit Mishra154540.516623.957.35
5.Piyush Chawla164545.415727.397.88
6.R. Ashwin181650.015728.876.97
7.Bhuvneshwar146543.415425.787.30
8.Sunil Narine147576.115225.136.63
9.Harbhajan Singh160569.215026.867.07
10.Jasprit Bumrah120457.014523.307.39

ऐसे ही क्रिकेट ख़बरों के लिए बने रहे क्रिकेटवाला डॉट इन पर क्रिकेट रील्स और पोस्ट देखने के लिए आप हमारे लिए इंस्टाग्राम पर विजिट कर सकते हैं। अगर आपको कोई प्रश्न पूछना है तो आप हमें टैग करके ट्विटर (@cricketwala22) पर भेज सकते हैं आपको 30 मिनट के अंदर जवाब मिल जाएगा।

Cricket News In Hindi FAQs

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन है?

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा 183 विकेट Dwayne Bravo ने लिए ये विकेट इन्होने 23.82 की एवरेज और 8.83 के इकॉनमी से लिए है।

आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला कौन है?

IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स से खेलने वाले भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 17 परियों में बोलिंग करते हुए कुल 27 विकेट चटकाए थे।

दुनिया का सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी कौन है?

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी श्री लंका के मुथैया मुरलीधरन है इन्होने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 1347 विकेट दर्ज है।

दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज कौन है?

दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज़ पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ शोएब अख्तर है। शोएब अख्तर ने 2003 वर्ल्ड कप में 161.3 kmph की रफ्तार से गेंद फेंक कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *