MS Dhoni के IPL कैरियर 3 ऐसी खतरनाक पारियां जो शायद ही आपने देखा हो
MS Dhoni को भारतीय क्रिकेट में कूल कैप्टेन ऐसे ही नहीं कहा जाता, क्यों कि उन्होंने अपनी कूल कप्तानी के साथ भारतीय क्रिकेट इतिहास में बहुत बड़ा नाम बनाया है। मैच फिनिश करने की बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट फैंस की पहली पसंद होते थे। महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी बैटिंग और कीपिंग से बहुत सारे मैच को फिनिश किया है, जब कभी भी किसी मैच की फिनिशिंग का जिक्र किया जाता है तब महेंद्र सिंह धोनी का भी जिक्र साथ में होता है महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय क्रिकेट में एक अहम भूमिका निभाई है। जिन्होंने भारत को आईसीसी की तीनों ट्रॉफियां जितवाई। उन्होंने भारत को 2007 में T20 वर्ल्ड कप, 2011 में वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियनशिप ट्रॉफी भारत क्रिक्रेट बोर्ड के नाम की l
Mahendra Singh Dhoni का IPL कैरियर :-
अब बात करें एमएस धोनी के आईपीएल करियर की तो उन्होंने अपनी कप्तानी का जलवा IPL टूर्नामेंट्स में भी बहुत बिखेरा हैं।MS Dhoni अपने आईपीएल करियर में अभी तक 15 आईपीएल सीज़न में खेल चुके हैं, आपको जानकर खुशी होगी कि कि इन 15 आईपीएल सीजन में उन्होंने अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग को चार बार आईपीएल ट्रॉफी का विजेता बनाया है। IPL का आने सोलहवें सीज़न आईपीएल 2023 में भी महेंद्र सिंह धोनी सीएसके की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
MS Dhoni की कूल कप्तानी :-
महेंद्र सिंह धोनी ने अपने तेज दिमाग और कूल कप्तानी की बदौलत CSK को बहुत ही हैरतअंगेज तरीके से कई मैचों को जिताया है। एमएस धोनी विकेट के पीछे खड़े होकर खतरनाक कीपिंग करते हुए पूरे मैच का रुख बदल देते थे। तो चलिए आज हम उन्हीं हैरतअंगेज पारियों की बात करते हैं जिनमें महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग को आईपीएल ट्रॉफी की तरफ एकदम आगे किया।
1. IPL 2010 में पंजाब किंग्स के विरुद्ध 29 गेंदों पर 54 रनों की नाबाद पारी :-
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी IPL के तीसरे सीजन में मुंबई इंडियंस को हराकर जीती थी। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। इस सीजन में सीएसके बस बाहर ही होने वाला था।
आईपीएल के तीसरे सीजन में सीएसके ने 13 खेल चुकी थी जिसमें वह सिर्फ 6 मुकाबलों में ही जीत हासिल कर पाई । हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला मैदान पर हो रहे रोबिन राउंड के तहत सीएसके को अपनी टीम क्वालीफाई करने के लिए अगला मैच जीतना था, इस सीजन मैं सीएसके का 14वाँ मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ था, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने पंजाब के लिए एक शानदार सकोर बनाया जिसमें शॉन मार्श की 57 गेंदों पर 88 रन की एक लाज़वाब पारी का योगदान था, इसके अलावा इरफान पठान की एक छोटी 27 गेंदों पर 44 रनों की खूबसूरत पारी का भी योगदान था।
Suresh Raina Badrinath की एक अच्छी साझेदारी :-
CSK के इस चौथे मुकाबले की दूसरी पारी में जब चेन्नई सुपर किंग्स इस सकोर को चेज़ करने के लिए उतरी तो शुरुआती ओवरों में वह कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाई और उन्होंने पारी के पहले 4 ओवरों में ही मुरली विजय और मैथ्यू हेडन का विकेट गँवा दिया था, इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के स्कोर को सही दिशा दिखाने के लिए CSK के बल्लेबाज सुरेश रैना और बद्रीनाथ ने अच्छी पारियां खेली जिनमें सुरेश रैना ने 27 गेंदों पर 60 रन बनाए और बद्रीनाथ ने 36 गेंदों पर 56 का एक अच्छा योगदान दिया।
लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स अभी भी पंजाब किंग्स के स्कोर का पीछा कर रही थी। इसके बाद MS Dhoni इस जिम्मेदारी को अपने हाथों में लेते हुऐ अपनी कूल कप्तानी और खतरनाक बल्लेबाजी से 29 गेंदों पर 54 रन की एक बहुत ही शानदार नाबाद पारी खेलते हैं। जिसमें मैच का आखिरी ओवर इरफान पठान डाल रहे थे और इस ओवर में महेंद्र सिंह धोनी ने 16 रन लगाकर अपनी टीम सुपर चेन्नई किंग्स को आईपीएल के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।
2. आरसीबी के खिलाफ 2019 में खेली गई 48 गेंदों पर 84 रनों की नाबाद पारी :-
IPL 2022 का 29 वां मैच RCB और CSK के बीच खेला गया। यह मैच चिन्नास्वामी मैदान में हुआ था जिसमें महेंद्र सिंह धोनी ने अपने आईपीएल करियर की एक और शानदार पारी को अंजाम दिया। RCB टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस देते हुए चेन्नई सुपर किंग के लिए 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन की दीवार खड़ी कर दी। जब मैच की दूसरी पारी खेलने के लिए सीएसके के ओपनर्स मैदान पर उतरे तो आरसीबी के गेंदबाजों ने अपनी खतरनाक बॉलिंग से सीएसके के ओपनर को बहुत ही आराम से पवेलियन का रास्ता दिखा दिया,
जिसमें उन्होंने शेन वॉटसन, सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस और केदार जाधव को रास्ते से हटा दिया। लेकिन महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम का मोरल हाई करने के लिए उन्होंने अंबाती रायडू के साथ मिलकर एक 55 रनों की शानदार साझेदारी को अंजाम दिया जिसकी वजह से CSK ने इस मैच को अपनी तरफ मोड़ने का प्रयास किया।
हमारे यूट्यूब पे जाने के लिए क्लिक करे
लेकिन RCB के गेंदबाजो ने भी अपनी अच्छी परफॉर्मेंस के साथ रायडू को आउट करके सीएसके को एक बार और समस्या में डाल दिया सीएसके के सभी दिग्गज बल्लेबाज आउट होकर पहले ही पवेलियन लौट चुके थे। लेकिन MS Dhoni ने हार ना मानते हुए उन्होंने CSK को जिताने का पूरा प्रयास किया और आरसीबी के गेंदबाजों की गेंदों पर शॉट पर शॉट लगाना शुरू कर दिया।
आखिरी ओवर का रोमांच :-
इस मैच में RCB की तरफ से आखिर ओवर डालने की जिम्मेदारी उमेश यादव को दी गई जिसमें उन्होंने धोनी के बल्ले से निकलने वाले खतरनाक शाट का सामना किया। इस लास्ट ओवर में धोनी ने करीब 26 रन बनाकर सीएसके को मैच जिताने ही वाले थे, लेकिन उमेश यादव ने ओवर के आखिरी बॉल को बहुत ही शानदार तरीके से डाला जिससे महेंद्र सिंह धोनी की विकेट गिर गई, और यह मैच आरसीबी ने 1 रन से जीत लिया और इस मैच में चेन्नई सुपर किंग को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा लेकिन धोनी की यह हैरतअंगेज पारी शायद ही हम कभी भी भूल पाए।
3. 2019 में खेली गई राजस्थान के खिलाफ 75 रनों की नाबाद पारी :-
IPL के 12 वे सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का एक मैच एमए चिंदबरम स्टेडियम में हो रहा था। उस मैच में राजस्थान रॉयल्स का नेतृत्व रहाणे कर रहे थे। मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। और उस मैच में राजस्थान रॉयल के गेंदबाजों ने अपनी शानदार गेंदबाजी से चेन्नई सुपर किंग के ओपनर बल्लेबाजों को बहुत ही हल्के में आउट कर दिया जिसमें अंबाती रायडू, सेन वाटसन और केदार जाधव जो प्लेइंग इलेवन के शुरुआती बल्लेबाज थे।
IPL 2023: अश्विन ने बताया CSK इन तीन खिलाड़ियों को अपने खेमे में जरूर शामिल करना चाहेगी
इसके बाद पिच पर महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना की जोडी आयी और उन्होंने पांचवें विकेट के लिए 61 रनों की एक खूबसूरत साझेदारी करके सीएसके के स्कोर को सही दिशा में लेकर आएं। इस पारी के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने ड्वेन ब्रावो के साथ एक और 56 रनों की खूबसूरत पार्टनरशिप को सफल बनाया जिसके परिणाम स्वरुप CSK की पारी मजबूत स्थिति में पहुँच रही थी।
MS Dhoni और Ravindra Jadeja की पारी :-
महेंद्र सिंह धोनी अपनी बैटिंग का जलवा दिखाते हुए लास्ट पार्टनरशिप उन्होंने जडेजा के साथ की इसमें उन्होंने लास्ट के 9 गेंदों पर 33 रनों की एक छोटी सी पार्टनरशिप को भी पूरा किया जिसमें महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी 46 गेंदों पर 75 रन की नाबाद पारी को अंजाम दिया। जिसमें सीएसके ने 175 रनों का सकोर बनाकर राजस्थान रॉयल्स के सामने पेश किया। मैच की दूसरी पारी में राजस्थान रॉयल्स इस मैच में सिर्फ 167 रन ही बना पाया और उन्हे 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा। आखिर में यह मैच सीएसके ने एक हैरतअंगेज तरीके से जीता था।
ऐसे ही क्रिकेट ख़बरों के लिए बने रहे क्रिकेटवाला डॉट इन पर क्रिकेट रील्स और पोस्ट देखने के लिए आप हमारे लिए इंस्टाग्राम पर विजिट कर सकते हैं। अगर आपको कोई प्रश्न पूछना है तो आप हमें टैग करके ट्विटर (@cricketwala22) पर भेज सकते हैं आपको 30 मिनट के अंदर जवाब मिल जाएगा।