इन पांच भारतीय खिलाड़ियों के आपको एक भी हेटर्स ढूंढ़ने पर भी नहीं मिलेंगे
क्रिकेट जगत में एक से एक महान खिलाड़ी आए हैं। महान खिलाड़ियों को उनके क्रिकेट में दिए गए योगदान के लिए हमेशा जाना जाएगा। हालांकि क्रिकेट अभी कुछ सीमित देशों में ही पॉपुलर है। लेकिन आने वाले समय में यह दुनिया के हर देश में खेला जाएगा।
अब बात करें भारतीय क्रिकेट की तो इसमें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर हो या वर्तमान समय के किंग विराट कोहली हो सभी ने भारत का नाम विश्व स्तर पर ऊंचा किया है। तो आज की चर्चा में हम उन पांच भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिन को नापसंद करने कि आपके पास एक भी वजह नहीं होगी।
Ashish Nehra (आशीष नेहरा)
आशीष नेहरा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं। आपने आशीष नेहरा को मैदान में अक्सर कप्तान को सलाह मशवरा देते हैं वे जरूर देखा होगा और इसी व्यवहार के लिए आशीष नेहरा को क्रिकेट फैंस द्वारा बहुत ही पसंद किया जाता था। साथ साथ में टीम सदस्य भी आशीष नेहरा को सर आशीष नेहरा के नाम से पुकार कर इज्जत दिया करते थे।
Shubman Gill ने पहला T20I शतक जड़ते ही तोड़ा कोहली का बड़ा रिकॉर्ड
1999 में क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इस तेज गेंदबाज का क्रिकेट कैरियर बहुत ही शानदार रहा और 2017 में आशीष नेहरा अंतरराष्ट्रीय खेलों से संन्यास लेने की घोषणा की। अब बात करें आशीष नेहरा के क्रिकेट कैरियर की तो उन्होंने भारत के लिए 117 टेस्ट मैचों में भाग लिया जिसमें उन्होंने 44 विकेट अपने नाम किए। वहीं दूसरी तरफ 26 टी20 मैचों में उन्होंने 34 विकेट चटकाए और अंत में वनडे अंतर्राष्ट्रीय के 120 मैचों में आशीष नेहरा ने कुल 157 विकेट अपने नाम किए।
Zaheer Khan (जहीर खान)
जहीर खान एक जाने-माने भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज है। जहीर खान ने भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू 2000 में किया था। करीब 15 सालों तक जहीर खान ने अपनी सेवाएं भारतीय क्रिकेट के लिए निछावर की हैं। लेकिन उसके बाद बार-बार इंजरी होने के कारण उन्होंने 2017 में क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया।
जहीर खान एक बड़े ही उम्दा तेज गेंदबाज थे। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया। अब बात करें उनके क्रिकेट कैरियर की तो उन्होंने टेस्ट के कुल 92 मैचों में भाग लिया जिनमें उन्होंने 311 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं दूसरी तरफ अब T20 की बात की जाए तो उनमें जहीर खान ने 17 मैचों में 17 विकेट चटकाए हैं। वनडे अंतरराष्ट्रीय खेलों की बात की जाए तो जहीर खान ने वनडे के 200 मैचों में भाग लिया जिसमें उन्होंने कुल 282 विकेट अपने नाम किए। देखा जाए तो जाहिर खान ने इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर में कुल 600 विकेट अपने नाम किए हैं।
Shikhar Dhawan (शिखर धवन)
गब्बर के नाम से जाने जाने वाले भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी के लिए काफी प्रसिद्ध है। शिखर धवन ने अपनी हैरतअंगेज बल्लेबाजी के सहारे फैंस के दिलों में काफी जगह बनाई है। ऐसा कहना बिल्कुल गलत बात होगी कि कोई क्रिकेट फैंस शिखर धवन को पसंद नहीं करता। शिखर धवन को भारत में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बहुत पसंद किया जाता है।
टीम इंडिया का सबसे बड़ा खतरा पाकिस्तान का यह खिलाड़ी कर रहा वापसी
फिलहाल गब्बर भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर है और देखा जाए तो शिखर धवन का वनडे वर्ल्ड कप में शामिल होना मुश्किल ही है क्योंकि शिखर धवन की जगह पर अब शुभमन गिल को खेलने का मौका मिल रहा है। एक बार फिर से हर भारतीय क्रिकेट फैंस शिखर धवन को फिर से वर्ल्ड कप में देखना चाहेगा।
Suresh Raina (सुरेश रैना)
मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी अपने जलवे से करोड़ों लाखों फैंस के दिलों में जगह बनाई है। जैसा कि आपने देखा ही होगा सुरेश रैना बड़े ही रचनात्मक तरीके से मैदान पर अपनी बल्लेबाजी करते हैं। जब सुरेश रैना बल्लेबाजी करने आते थे तब स्टेडियम में उपस्थित दर्शकों के बीच एक अलग ही उमंग दिखाई देती थी।
IPL 2023 ऑक्शन की पांच सबसे बड़ी गलतियाँ जो पूरे टूर्नामेंट को प्रभावित कर सकती है
अब बात करें सुरेश रैना के क्रिकेट कैरियर के बारे में तो सुरेश रैना ने अभी तक कुल 18 टेस्ट, 78 T20I और 226 वनडे मैचों में भाग लिया है। और आईपीएल में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना बहुत ही योगदान दिया है। सुरेश रैना ने आईपीएल के कुल 205 मैचों में भाग लिया जिसमें उन्होंने 5528 रन लगाए थे। और 69 मैचों में गेंदबाजी करते हुए सुरेश रैना ने कुल 25 विकेट भी हासिल किए हैं।
Yuvraj Singh (युवराज सिंह)
पांच खिलाड़ियों की लिस्ट में हमने क्रिकेट फैंस के दिलों पर राज करने वाले युवराज सिंह को सबसे पहले नंबर पर रखा है। इस खिलाड़ी ने भारतीय क्रिकेट का बोलबाला भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व स्तर पर किया है। युवराज सिंह ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर क्रिकेट जगत में बहुत सारे रिकॉर्ड बनाए हैं। जब किसी क्रिकेट फैंस से ऑल टाइम क्रिकेटर के बारे में पूछा जाए तो युवराज सिंह का नाम अवश्य ही उसमें आएगा।
छह गेंदों पर छह छक्के लगाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज का 2007 और 2011 के आईसीसी के बड़े टूर्नामेंटों में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए युवराज सिंह का योगदान बहुत ही अहम था। लेकिन युवराज सिंह के कुछ मेडिकल समस्याओं की वजह से उनका क्रिकेट करियर अच्छी तरह से संतुलित नहीं चल पाया और उसी के चलते उन्होंने 2020 में क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की लेकिन क्रिकेट जगत से संन्यास लेने के बाद भी युवराज सिंह की फैन फॉलोइंग आज भी बरकरार है।
ऐसे ही हिंदी क्रिकेट खबरों के लिए बने रहे क्रिकेटवाला डॉट इन वेबसाइट पर। आप हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर भी जुड़ सकते हैं वहां पर आप क्रिकेट कॉन्टेस्ट में भाग लेकर एक बड़ा अमाउंट भी जीत सकते हैं क्रिकेट कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए कोई भी रजिस्ट्रेशन फीस या किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं लिया जाता है। आपको बस कुछ प्रश्नों के जवाब देने होते हैं अगर आपका जवाब सही होता है तो आप इनाम जीतने के हकदार होते हैं। अगर आप क्रिकेट से रिलेटेड कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमें टि्वटर पर Cricketwala22 टैग करके पूछ सकते हैं। या आप हमे डायरेक्ट DM और कमेंट भी