PAKvsENG 1st Test Pakistan के हार पर फैंस ने लिए मजे “घर का शेर घर में ढेर”

PAKvsENG 1st Test मैच में Babar Azam की अगुवाई वाली Pakistan टीम को England के हाथों अपने ही घर में बुरी तरह हार झेलनी पड़ी। जहां एक तरफ England के बल्लेबाजों ने Test Match को T20I बना रखा था, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी बल्लेबाजों के बैट पर गेंद ही नहीं लग रही थी। Ben Stokes के दिलेर फैसलों के बदौलत England टीम ने रावलपिंडी में ऐतिहासिक टेस्ट जीत दर्ज की है। यह जीत इसलिए बहुत ज्यादा खास है क्योंकि England 17 साल के बाद कोई टेस्ट मैच खेलने के लिए पाकिस्तान की धरती पर पहुंची है और पहले ही टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने “घर के शेर को घर में ही ढेर कर दिया” Pakistan टीम के मैच हारते ही भारतीय फैंस ने Pakistan फैंस के ऊपर “नमक छिड़कना नहीं, नमक रगड़ना स्टार्ट कर दिया” और सोशल मीडिया पर बहुत मजे ले लिए।

INDvsBNG 1st ODI भारत के पहले ODI Match में हारने के 5 बड़े कारण

PAKvsENG 1st test के पहली पारी में अंग्रेजों ने छुड़ाए छक्के :-

England टीम के कप्तान Ben Stokes ने PAKvsENG 1st Test में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया तो अंग्रेजी बल्लेबाजों ने उस फैसले को सही साबित करते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में “घर के शेर को घर में ही कूटना स्टार्ट कर दिया” England ने अपनी पहली पारी में जैक क्रॉली 122 रन, बेन डकैत 107 रन, ओली पॉप 107 रन और हैरी ब्रूक के 153 ताबड़तोड़ रन के बदौलत 657 के स्कोर पर पहुंचा दिया वहीं पाकिस्तानी टीम ने 657 रन के जवाब में पहली पारी में 3 शतकों की बदौलत 579 रन तक पहुंच गई इसके बाद इंग्लैंड के पास 78 रनों की बढ़त बची थी।

हमारे यूट्यूब पे जाने के लिए क्लिक करे

दूसरी पारी PAKvsENG 1st Test :-

England ने दूसरी पारी में हैरी ब्रूक 87 रन, जो रूट 73 रन और जैक क्रॉली के 50 रन की बदौलत 264 रन बना डाले और इंग्लैंड के पास पहले से ही 78 रन की बढ़त थी। अब पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 342 रन बनाने थे लेकिन पाकिस्तान ने पांचवे दिन 10 विकेट खोकर मात्र 268 रन ही बना सकी और 74 रन से PAKvsENG 1st Test मैच को हार गई जिसके बाद भारतीय फैंस ने पाकिस्तान को जमकर धोया।

आइए देखते हैं कैसे भारतीय क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तानियों का उड़ाया जमकर मजाक :-

एक यूजर ने लिखा “बुजदिल पाकिस्तान हार गया इंग्लैंड ने धर धर के मारा”

एक और यूजर लिखता है “इंग्लैंड टीम इतना अपनी जीत पर नहीं खुश हुए जितना Shoaib Jatt और Saleem Khaliq पाकिस्तान की हार पर खुश है”

एक और यूजर ने लिखा “कुदरत का निज़ाम हर समय नहीं काम करता है”

PAKvsENG 1st test Scorecard देखें दोनों टीमों का स्कोरकार्ड :-

England 1st Inning (England की पहली पारी)

England 1st Inning 657-10 (101 Over)

BatsmanRunsBalls4s6sS.R.
Zak Crawley122111210109.91
Ben Duckett10711015097.27
Ollie Pope (wk)108104140103.85
Joe Root23313074.19
Harry Brook153116195131.90
Ben Stokes (c)411862227.78
Liam Livingstone9100190.00
Will Jackes302940103.45
Robinson37513172.55
Jack Leach6181033.33
James Anderson1061060.00
Extras15
Total657

Pakistan की पहली पारी)

Pakistan 1st Inning 579-10 (155.3 Over)

BatsmanRunsBalls4s6sS.R.
Shafique11420313356.16
Imam-ul-Haq12120715258.45
Azhar Ali27485056.25
Babar Azam (c)13616819180.95
Saud Shakeel37943039.36
Rizwan (wk)29445065.91
Agha Salman53677179.10
Naseem Shah15211171.43
Zahid Mahmood17482135.42
Haris Rauf12320037.50
Mohammad Ali04000.00
Extras18
Total579

England 2nd Inning (England की दूसरी पारी)

England 2nd Inning 264-7 d (35.5 Over)

BatsmanRunsBalls4s6sS.R.
Zak Crawley504870104.17
Ben Duckett01000.00
Ollie Pope (wk)151320115.38
Joe Root736960105.80
Harry Brook8765113133.85
Ben Stokes (c)03000.00
Will Jacks241313184.62
Liam Livingstone780087.50
Extras8
Total264

Pakistan 2nd Inning (Pakistan की दूसरी पारी)

Pakistan 2nd Inning 268-10 (96.3 Over)

BatsmanRunsBalls4s6sS.R.
Abdullah Shafique6141042.86
Imam-ul-Haq48778062.34
Azhar Ali40814049.38
Babar Azam (c)451080.00
Saud Shakeel7615912047.80
Mohammad Rizwan (wk)46926250.00
Agha Salman30644046.88
Naseem Shah6461013.04
Zahid Mahmood121004.76
Haris Rauf02000.00
Mohammad Ali026000.00
Extras11
Total268

ऐसे ही क्रिकेट ख़बरों के लिए बने रहे क्रिकेटवाला डॉट इन पर क्रिकेट रील्स और पोस्ट देखने के लिए आप हमारे लिए इंस्टाग्राम पर विजिट कर सकते हैं। अगर आपको कोई प्रश्न पूछना है तो आप हमें टैग करके ट्विटर (@cricketwala22) पर भेज सकते हैं आपको 30 मिनट के अंदर जवाब मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *