Radha Yadav Fielding effort से ICC भी हुआ गदगद देखें वीडियो
Commonwealth Games 2022 के फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने अपने फील्डिंग और बॉलिंग में दुनिया के सामने एक मिसाल खड़ा किया है। फील्डिंग में तो कुछ ऐसे कैच और कुछ ऐसे रनआउट किए हैं जैसे लग रहा था की कोई स्टंट हो रहा है। और Radha Yadav Fielding का कमाल तो आप ने टीवी पर देखा ही होगा। भारतीय महिला टीम सभी डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक कड़ी टक्कर दी। लेकिन बेटिंग में लगातार विकेट गंवाने के कारण भारतीय महिला टीम पहला Commonwealth Games 2022 का फाइनल मैच हार गई।
Silver Medalist Womens Team की सौरव गांगुली ने लगा डाली क्लास
भारतीय महिला क्रिकेट टीम भले ही Commonwealth Games 2022 फाइनल मुकाबला हार गई हो लेकिन कुछ ऐसे कमाल किए हैं ग्राउंड पर जो सालों साल तक याद रखें जाएंगे। एक तरह से भारतीय महिला टीम ने मिसाल खड़ा कर दिया है चाहे Radha Yadav Fielding हो या Radha Yadav ने जिस तरह से रन आउट किया है यह काबिले तारीफ है या फिर Deepti Sharma का स्टनिंग कैच हो।
Deepti Sharma एक हाथ से कैच :-
Deepti Sharma ने एक हाथ से कैच पकड़ कर दुनिया के सामने एक मिसाल पेश किया है। Deepti Sharma भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी है जो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी करती हैं। और दीप्ति शर्मा के इस कैच को सालों साल तक नहीं भूल पाएंगे। इस कैच को अगर टूर्नामेंट ऑफ द कैच कहे तो कोई गलत नहीं होगा जिस तरह से Deepti Sharma ने पीछे भागते हुए एक हाथ से कैच पकड़ा है।
T20 World Cup 2022 में हार्दिक पंड्या के इस प्लान से विरोधी टीमों में फ़ैल रहा दहशत
Radha Yadav Fielding रनऑउट :-
Radha Yadav की इस रनआउट से काफी फैंस को Mahendra Singh Dhoni की याद आ गई। Dhoni ने भी ऐसा कारनामा कई बार करके दिखाया है वो स्टंप पर बिना देखे मार देते थे और बल्लेबाज रन आउट हो जाते थे। ऐसा ही कुछ कारनामा राधा यादव ने Commonwealth Games 2022 के फाइनल मुकाबले में किया राधा यादव ने यह कारनामा तब किया जब टीम इंडिया को विकेट की खास जरूरत थी Radha Yadav ने इस तरह से रनऑउट करके ICC इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का भी दिल जीत लिया।
क्रिकेट Reels और शॉर्ट्स देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर जाएं
ऑस्ट्रेलिआई कप्तान Lanning रनऑउट :-
जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज lanning 26 गेंद पर 36 रन बनाकर खेल रही थी और नॉनस्ट्राइक एंड पर खड़ी थी। तभी राधा यादव ने बड़ी चालाकी से रन आउट कर दिया। जब आस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो 11वें ओवर में राधा यादव बॉलिंग करने आती है और उस समय स्ट्राइक पर बेथ मूनी थी और नॉन स्ट्राइक एंड पर लेनिंग थी। ओवर के पहले ही गेंद में बेथ मूनी स्ट्रेट ड्राइव खेलने का कोशिश करती है। तभी गेंद राधा यादव के हाथ में आ जाती है।
आख़िरकार सूर्यकुमार यादव ने साबित ही कर दिया की वो अपनी वाइफ से कितना प्यार करते है देखें वीडियो
और Lanning उस समय स्ट्राइक छोड़कर आगे जा चुकी होती हैं। फिर Radha Yadav स्टंप पे बिना देखे स्टंप की ओर गेंद फेंक देती हैं और गेंद स्टंप से जाकर लग जाती है इस तरह से लेनिंग के पारी का अंत होता है।और ये विकेट भारत के लिहाज से काफी अहम होता है क्योंकि उस समय ऑस्ट्रेलिया टीम एक मजबूत साझेदारी कर रही होती है।
Radha Yadav Fielding effort से ICC भी हुआ गदगद देखें Video :-
https://twitter.com/ICC/status/1556501707823128576?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1556501707823128576%7Ctwgr%5E88831f90efb231366902df8d0eb738df66437d9a%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fcricket%2Fstory-cwg-2022-radha-yadav-stunning-runout-against-australia-icc-shared-video-6908889.html
ICC इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने यहां वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा Radha Yadav Fielding Effort को एक शब्द में बताएं जाहिर तौर पर साफ़ है Radha Yadav की इस फील्डिंग एफर्ट के वीडियो को आईसीसी के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है, तो यह काफी खास वीडियो है। अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया ने अपनी अच्छी फील्डिंग और सभी अच्छी गेंदबाजी से 20 ओवरों में 161 रनों पर रोक लिया था।
स्मृति दीदी तो रेकॉर्डों की झड़ी लगा रही है
जवाब में भारतीय टीम 152 रनों पर सिमट गई और इस तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम गोल्ड मेडल जीत गई। और भारतीय टीम ने एक सुनहरा अवसर गोल्ड मेडल जीतने का खो दिया। हालाँकि हमारी महिला टीम की खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का शानदार सफर तय किया और फाइनल मैच में भी एक शानदार मैच खेला महिला टीम गोल्ड मेडल तो नहीं जीत सके लेकिन दिल जरूर जीत लिया।