क्रिकेट को मिला नया बादशाह, वनडे रैंकिंग में कौन है नंबर 1 ?

वनडे में क्रिकेट को मिला नया बादशाह वनडे :-

अब स्कूल में भी गूजेंगी महेंद्र सिंह धोनी की सफलता की कहानियाँ

आइये आपको बताते है आखिर वह कौन सा खिलाडी है जो अभी तक वनडे के रैंकिंग में न. 1 पर था लेकिन अब उसे न. 2 पे करके खुद एक खिलाड़ी न. एक पर आ गया है|

वनडे का नया बादशाह –:

Cricket News In Hindi

बाबर आजम है वनडे क्रिकेट का नया बादशाह बाबर आजम के लिए इस जगह पर पहुंचना आसान नहीं था, लेकिन बाबर आजम ने कड़ी मेहनत के कारण वनडे में खुद को बादशाह बना लिया बाबर आजम ने इस मुकाम को पाने के लिए काफी मेहनत की| आज हर तरफ बाबर आजम की चर्चा हो रही है लोग बाबर आजम के बारे में जानना चाहते है|

कोहली को पछाड़ा बाबर आजम ने –:

हमारे फेसबुक पेज पर जाने के लिए क्लिक करे

बाबर आजम का जन्म 15 अक्टूबर 1994 को लाहौर में हुआ था बाबर आजम का फैमिली बैकग्राउंड भी क्रिकेट से जुड़ा रहा है| बाबर आजम कामरान अकमल और उमर अकमल के चचेरे भाई है| बचपन से ही बाबर आजम क्रिकेट के काफी शौकीन थे 2012 में पाकिस्तान की अंडर-19 टीम के वो पहली बार कप्तान बने उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये और काफी शानदार खेल दिखाया| इसके बाद 2015 में बाबर आजम ने जिम्बाब्बे के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया 2016 में बाबर आजम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे में लगातार 3 शतक लगाये और उस मैच के बाद उनकी काफी चर्चा हुई और इस मामले में उन्होंने सईद अनबर और जहीर अब्बास की बराबरी कर ली|

Sahwag और Ashish Nehra की T-20 Team

बाबर आजम के नाम सबसे तेज रिकार्ड्स -:

बाबर आजम सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज़ है उन्होंने 45 पारियों में सबसे तेज 2000 वनडे रन बनाये वनडे में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले वो पहले एशियाई बल्लेबाज़ है| बाबर आजम ने 68 पारियों में ये कारनामा कर दिखाया उन्होंने 68 पारियों में 3000 रन बनाये सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी बाबर आजम के ही नाम है| सबसे तेज वनडे शतक 33 परियों में 7 शतक बाबर आजम ने जड़े है बाबर आजम ने T-20 में सबसे तेज 1000 रन बनाये हैं| बाबर आजम ने 26 पारियों में सबसे तेज 1000 रन बनाये वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बाबर आजम के नाम है|

Cricket News In Hindi

पहली बार वनडे में नंबर वन – :

बाबर आजम पहली बार नंबर वन बल्लेबाज़ बने हैं| बाबर आजम T-20 में नंबर वनम बल्लेबाज़ रह चुके है लेकिन फ़िलहाल बाबर वनडे रैंकिंग में नंबर वन पर है|

और पढ़े

रवि चंद्रन अश्विन और सुनील गावस्कर में हुआ जमकर बवाल क्या है मामला जानिए

ये खिलाडी जल्द ही ले लेंगे हार्दिक पंड्या की जगह, सुनील गावस्कर ने बताये चौकाने वाले नाम

अब स्कूल में भी गूजेंगी महेंद्र सिंह धोनी की सफलता की कहानियाँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *